Rajasthan STSE 2026: राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE ) परीक्षा का आयोजन जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा किया जायेगा जिसका नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। State Level Talent Search Examination 2026 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 10वी और 12वी के लिए परीक्षा मई 2026 को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
State Level Talent Search Examination 2026
स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2024-25 में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त (केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित) विद्यालयों के सत्र 2024-25 में नियमित रूप से अध्यनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 9वी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हैं वह कक्षा 10वीं लेवल की परीक्षा के लिए योग्य होंगे। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 11वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हो, वह कक्षा 12वीं की उक्त परीक्षा में प्रवेश के योग्य होंगे। यह परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी।
The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)
| Exam Name | State Talent Search Examination (STSE) Rajasthan |
| Conducting Authority | Board of Secondary Education Rajasthan (RBSE) |
| Exam Level | State-level |
| Session | 2024-25 |
| Mode of Application | Online |
| Purpose of Exam | To award scholarships to meritorious students from classes 10 and 12 to encourage and motivate them for higher education. |
| Official website | rajeboard.rajasthan.gov.in |
State Level Talent Search Exam 2026 Notification
स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2024-25 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विस्तृत जानकारी ऑफीशियल नोटिफिकेशन में दी हुई है जो अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
State Level Talent Search Examination 2026 Dates
राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2026 के लिए आवेदन अप्रैल के पहले सप्ताह से दूसरे सप्ताह तक भरे जाएँगे। और इसकी परीक्षा का आयोजन मई 2026 के दूसरे सप्ताह में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया गया है। रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
| Events | Dates |
|---|---|
| ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | __अप्रैल 2026 |
| चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करवाने की लास्ट डेट | __अप्रैल 2026 |
| विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने एवं बैंक चालान मुद्रण करने की लास्ट डेट | __अप्रैल 2026 |
| मुदित चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करवाने की लास्ट डेट | __अप्रैल 2026 |
| ऑनलाइन संशोधन की डेट | __अप्रैल 2026 |
| ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाण पत्र तथा परीक्षा शुल्क का बैंक चालान एवं परीक्षार्थियों की सूची भिजवाने की अंतिम तिथि | __अप्रैल 2026 |
| राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज एग्जाम डेट | __मई 2026 (9 से 1 बजे तक) |
Rajasthan STSE 2026 : Eligibility Criteria
राज्य में संचालित सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल, निजी, कान्वेंट, केन्द्रीय, नवोदय विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अर्थात् जिन्होनें कक्षा 9 तथा 11 उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होनें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों, परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।
Rajasthan STSE 2026 : Qualification
राजस्थान में संचालित सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल, निजी, कान्वेंट, केंद्रीय, नवोदय विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 10वीं में अध्यनरत विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 9th एवं 11th उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, इस Rajasthan STSE 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Board STSE 2026: Required Documents
Rajasthan STSE 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची नीचे विस्तार से दी गई है:-
- आवेदन विद्यार्थी का आधार कार्ड,
- शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्र व अंक पत्र,
- विद्यार्थी का बैंक खाता पासबुक,
- आय प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
>>> Rajasthan Free Tablet Yojana 2026
Rajasthan STSE 2026 : Application Form Fees
Rajasthan STSE 2026 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा अभ्यर्थी इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं । आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग–अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है:
- बिना विलंब शुल्क:
- सामान्य विद्यार्थी के लिए परीक्षा शुल्क ₹300
- अन्य आरक्षित वर्गों के लिए ₹175
- बिलंब शुल्क सहित:
- सामान्य विद्यार्थी के लिए विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क 350 रुपए
- अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 225 रुपए
- परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा अग्रेषण शुल्क 20 रुपए (प्रति परीक्षार्थी अलग से)
State Talent Search Examination 2026: Registration
Rajasthan State Talent Search Examination 2026 के लिए आवेदन करने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी।
- RBSE से संबंधित सभी विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी Login ID और Password के आधार से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
- आवेदन फार्म में विद्यार्थी की पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय संबंधित प्रमाण पत्र, जमा शुल्क चालान की प्रतियों एवं सूची सहित निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड को भेजना अनिवार्य है।
State Level Talent Search Examination 2026: छात्रवृत्ति की राशि
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में न्यूनतम 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जबकि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

प्रोत्साहन:-
- राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में अलग-अलग प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 4000/- तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2000/- प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।
- जिन विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन विद्यार्थियों ने 80% से अधिक एवं 90% तक अंक प्राप्त किए हैं, उन विद्यार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
- केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से संबंधता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षा की योग्यता सूची में अलग-अलग प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 4000/- एवं शेष 19 विद्यार्थियों को 2000/- की राशि एकमुश्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा दी जाएगी।
STSE Exam Syllabus 2026
राजस्थान एसटीएसई छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा । परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों को STSE Exam 2026 का परीक्षा पैटर्न अवश्य जांचना चाहिए। Rajasthan STSE Exam Syllabus 2026 का विवरण नीचे दिया गया है:-
- परीक्षा ऑफ़लाइन मोड यानी पेन पेपर-आधारित होगी।
- प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए एक अंक दिया जाएगा।
- परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
- प्रश्नों के प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रकार
- प्रश्नों की संख्या: 180
- अधिकतम अंक: 180
- प्रश्न पत्र की भाषा: हिंदी और अंग्रेजी
Rajasthan STSE 2026 Admit Card
STSE Exam 2026 के लिए प्रवेश पत्र मई 2026 में राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
- सभी को आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- यहां होमपेज पर “ऑनलाइन एडमिट कार्ड फॉर राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन डिटेल दर्ज करके फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया से आपके सामने “RBSE STSE Admit Card 2026” खुलकर आ जाएगा।
- आप इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है।
STSE Exam 2026 Result
राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जिसका लिंक आपको नीचे उपलब्ध करा दिया गया है।
STSE 2026 : Imp Link
| RBSE STSE 2026: Imp Links |
|---|
| Result |
| Admit Card |
| Apply |
| Application Form (Class 10th) |
| Application Form (Class 12th) |
| Official Notification |
| STSE Exam Syllabus |
| RBSE |
FAQ’s
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्रैल 2026 तक भरे जाएँगे।
स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है।
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2026 के लिए एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा?
परीक्षा का आयोजन मई 2026 में सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा।