PTET VMOU Result 2025 Download (Direct Link) @ptetvmoukota2025.in

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (PTET 2025) के परिणाम को जल्द घोषित कर दिए जाएँगे।

PTET VMOU 2025

Table of Contents

राजस्थान राज्य में पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी प्राइवेट एवं गवर्नमेंट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। पीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा।

PTETVMOU 2025 : Exam Dates

राजस्थान PTET VMOU 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक भरे जाएँगे। आवेदन फॉर्म भरने के बाद PTET VMOU 2025 Exam का आयोजन 15 जून 2025 को किया गया है। अब परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2025 के पहले सप्ताह को जारी कर दिया जाएगा।

EventsDates
PTET VMOU 2025 Notification Release Date05th March 2025
VMOU PTET 2025 Start Form Date05th March 2025
VMOU PTET 2025 Last Date07th April 2025
VMOU PTET Admit Card 20257th June 2025
PTET VMOU 2025 Exam Date15th June 2025
PTET 2025 Result Date1st week of July 2025

VMOU PTET 2025: Eligibility Criteria

VMOU PTET 2025 के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2024 एडमिशन एंट्रेंस टेस्‍ट में शामिल होने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये दोनों योग्यताएं नियमों में राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, परित्यक्ता व विधवा महिला अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट है यानी वे ग्रेजुएशन / 12वीं में 45 फीसदी मार्क्स के साथ भी पात्र हैं।

See also  Anuprati Coaching Yojana 2025: राजस्‍थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए बड़ा अपडेट!

Rajasthan VMOU PTET 2025: Education Qualification

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार 2 वर्षीय बी.एड में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एससी बी.एड. राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

PTET 2025 VMOU : Age Limit

राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई। जबकि, जो उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों से संबंधित हैं, वे श्रेणी के अनुसार निर्धारित आयु में छूट का आनंद ले सकेंगे। 

PTET VMOU 2025 Documents Required

PTET VMOU 2025 आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान संचालन अधिकारी इन दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे। पीटीईटी आवेदन पत्र प्रक्रिया के दौरान आवश्यक कुछ दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  1. जाति प्रमाण-पत्र
  2. EWS प्रमाण-पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि
  4. अपार/ABC ID
  5. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र की एक सुपाठ्य फोटो प्रति
  6. दिव्यां गता/ सैनिक या सैनिक आश्रित/विधवा/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
  7. अंकतालिकाएं एवं अन्य कोई शैक्षिक प्रमाण-पत्र निम्न क्रम में रखें :- (10वीं, 12वीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर)

PTET VMOU 2025 Notification

राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए अधिसूचना वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) द्वारा 5 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरा है।

PTET VMOU 2025 Application Form : Fees

राजस्थान पीटीईटी 2025 के ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। पीटीईटी आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है।

See also  Boat LifeStyle Shopping Offers
राजस्थान पीटीईटी आवेदन शुल्क 2025500 रुपये

PTET VMOU 2025: Registration

PTET VMOU 2025 Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है:-

  • राजस्थान PTET 2025 Registration Form भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको B.Ed 2 year और B.Ed/ B.Sc. B.Ed. 4 year मे से किसी एक का चयन करना है।
  • अब आपको नाम पता अपनी सभी दस्तावेजों की जनकरी सभी सही से भरना हैं।
  • फोटो व सिगचर स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • यहां पर आपको रुपए 500 फीस का भुगतान करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद में 1 प्रिंट आउट अवश्य रख ले।

PTETVMOU 2025 : Syllabus

राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए vmou के द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा मे 4 भागो से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 600 नंबर के होंगे। इन 4 वर्गों में से प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा मे किसी प्रकार की कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और PTET Syllabus दिया गया है।

SubjectsQuestionsMarks
Mental Ability50150
Teaching Attitude & Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (Hindi or English)50150
Total200600

PTET VMOU 2025 Admit Card

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जून 2025 को जारी कर दिया जाएगा। जिसको आप नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

See also  Rajasthan Police SI Syllabus 2025: राजस्थान पुलिस एसआई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

PTET VMOU Result 2025

आप पीटीईटी 2025 के परिणाम को निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: VMOU PTET वेबसाइट पर जाएं – ptetvmoukota2025.in
  • स्टेप 2: होमपेज पर “PTET 2025 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें, जिनमें आपका रोल नंबर और जन्म तिथि शामिल हो सकते हैं।
  • स्टेप 4: अपना विवरण सबमिट करें और PTET स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड की एक प्रति प्रिंट करें।

इस तरह, आप आसानी से अपने पीटीईटी 2025 के स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और आगामी प्रक्रियाओं के लिए स्कोरकार्ड की प्रिंट भी ले सकते हैं।

PTET VMOU 2025 Result Link

Rajasthan PTET VMOU 2025 : Direct Link
PTET Result
Admit Card
Apply Online
Notification
PTET VMOU
Latest Updates
Rajasthan CHO Syllabus 2025: राजस्थान सीएचओ सिलेबस जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीएचओ भर्ती आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के साथ ही Rajasthan CHO Syllabus 2025 जारी कर दिया है। जिसे आप नीचे Read more

Rajasthan Patwari Syllabus 2025: राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पटवारी सिलेबस आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी Rajasthan Patwari Read more

Rajasthan BSTC Syllabus 2025: राजस्थान बीएसटीसी का नया सिलेबस जारी

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा इस वर्ष प्री-बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट Rajasthan BSTC Syllabus परीक्षा आयोजित करने जा रही है। Read more

REET Mains Syllabus 2025 रीट मेंस लेवल 1 और 2 का सिलेबस जारी

REET Mains Syllabus: रीट मेंस के लिए न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है, पहली बार रीट Read more

Leave a Comment