PTET VMOU Result 2026 Download (Direct Link) @ptetvmoukota2026.in

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (PTET 2026) के परिणाम को जल्द घोषित कर दिए जाएँगे।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

PTET VMOU 2026

Table of Contents

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

राजस्थान राज्य में पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी प्राइवेट एवं गवर्नमेंट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। पीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा।

PTETVMOU 2026 : Exam Dates

राजस्थान PTET VMOU 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च से 7 अप्रैल 2026 तक भरे जाएँगे। आवेदन फॉर्म भरने के बाद PTET VMOU 2026 Exam का आयोजन 15 जून 2026 को किया गया है। अब परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2026 के पहले सप्ताह को जारी कर दिया जाएगा।

EventsDates
PTET VMOU 2026 Notification Release Date05th March 2026
VMOU PTET 2026 Start Form Date05th March 2026
VMOU PTET 2026 Last Date07th April 2026
VMOU PTET Admit Card 20267th June 2026
PTET VMOU 2026 Exam Date15th June 2026
PTET 2026 Result Date1st week of July 2026

VMOU PTET 2026: Eligibility Criteria

VMOU PTET 2026 के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2024 एडमिशन एंट्रेंस टेस्‍ट में शामिल होने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये दोनों योग्यताएं नियमों में राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, परित्यक्ता व विधवा महिला अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट है यानी वे ग्रेजुएशन / 12वीं में 45 फीसदी मार्क्स के साथ भी पात्र हैं।

See also  Rajasthan Board Syllabus 2026 (कक्षा 9वी से 12वी): राजस्थान बोर्ड सिलेबस जारी

Rajasthan VMOU PTET 2026: Education Qualification

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार 2 वर्षीय बी.एड में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एससी बी.एड. राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

PTET 2026 VMOU : Age Limit

राजस्थान पीटीईटी 2026 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई। जबकि, जो उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों से संबंधित हैं, वे श्रेणी के अनुसार निर्धारित आयु में छूट का आनंद ले सकेंगे। 

PTET VMOU 2026 Documents Required

PTET VMOU 2026 आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान संचालन अधिकारी इन दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे। पीटीईटी आवेदन पत्र प्रक्रिया के दौरान आवश्यक कुछ दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  1. जाति प्रमाण-पत्र
  2. EWS प्रमाण-पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि
  4. अपार/ABC ID
  5. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र की एक सुपाठ्य फोटो प्रति
  6. दिव्यां गता/ सैनिक या सैनिक आश्रित/विधवा/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
  7. अंकतालिकाएं एवं अन्य कोई शैक्षिक प्रमाण-पत्र निम्न क्रम में रखें :- (10वीं, 12वीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर)

PTET VMOU 2026 Notification

राजस्थान पीटीईटी 2026 के लिए अधिसूचना वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) द्वारा 5 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 अप्रैल 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरा है।

PTET VMOU 2026 Application Form : Fees

राजस्थान पीटीईटी 2026 के ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। पीटीईटी आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है।

See also  Lamborghini Urus Mercedes Thar seized during raids on UP YouTuber | What happened
राजस्थान पीटीईटी आवेदन शुल्क 2026500 रुपये

PTET VMOU 2026: Registration

PTET VMOU 2026 Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है:-

  • राजस्थान PTET 2026 Registration Form भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको B.Ed 2 year और B.Ed/ B.Sc. B.Ed. 4 year मे से किसी एक का चयन करना है।
  • अब आपको नाम पता अपनी सभी दस्तावेजों की जनकरी सभी सही से भरना हैं।
  • फोटो व सिगचर स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • यहां पर आपको रुपए 500 फीस का भुगतान करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद में 1 प्रिंट आउट अवश्य रख ले।

PTETVMOU 2026 : Syllabus

राजस्थान पीटीईटी 2026 के लिए vmou के द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा मे 4 भागो से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 600 नंबर के होंगे। इन 4 वर्गों में से प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा मे किसी प्रकार की कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और PTET Syllabus दिया गया है।

SubjectsQuestionsMarks
Mental Ability50150
Teaching Attitude & Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (Hindi or English)50150
Total200600

PTET VMOU 2026 Admit Card

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जून 2026 को जारी कर दिया जाएगा। जिसको आप नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

See also  Rajasthan Sarpanch Chunav 2026: Rajasthan Panchayat Chunav 2026

PTET VMOU Result 2026

आप पीटीईटी 2026 के परिणाम को निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: VMOU PTET वेबसाइट पर जाएं – ptetvmoukota2026.in
  • स्टेप 2: होमपेज पर “PTET 2026 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें, जिनमें आपका रोल नंबर और जन्म तिथि शामिल हो सकते हैं।
  • स्टेप 4: अपना विवरण सबमिट करें और PTET स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड की एक प्रति प्रिंट करें।

इस तरह, आप आसानी से अपने पीटीईटी 2026 के स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और आगामी प्रक्रियाओं के लिए स्कोरकार्ड की प्रिंट भी ले सकते हैं।

PTET VMOU 2026 Result Link

Rajasthan PTET VMOU 2026 : Direct Link
PTET Result
Admit Card
Apply Online
Notification
PTET VMOU
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment