Rajasthan JET Admit Card 2025: यहां से डाउनलोड करें Admit Card

Rajasthan JET Admit Card 2025: राजस्थान जेईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 जून 2025 को जारी कर दिए हैं राजस्थान जेट परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:10 तक किया जाएगा अभ्यर्थी राजस्थान जेईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan JET Admit Card 2025 Overview

Conducting AuthoritySwami Keshwanand Rajasthan Agriculture University, Bikaner
Name of ExamRajasthan Joint Entrance Test (JET) 2025
Last date for online application28 May 2025 (Till 31 May 2025 with late fee)
Age Limit16 to 25 years as on 31 August 2025
Educational Qualification12th pass Science or Agriculture Faculty (ABC, PCM, PCB, PCMB, PCA)
Exam ModeOffline (OMR Sheet)
Exam Date29 June 2025 (11:00 am to 1:10 pm)
Admit Card Release StatusReleased
Admit Card Release Date24 June 2025
Official websitejetskrau2025.com

Rajasthan JET Admit Card 2025 Latest News

राजस्थान जेट 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 29 जून 2025 को जारी किया गया था इसके अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 रखी गई थी जबकि लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 रखी गई थी इसमें विज्ञान या कृषि संकाय से 12वीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

निजी विश्वविद्यालयों की 50% सीटों को छोड़कर संयुक्त प्रवेश परीक्षा केवल राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए हैं राजस्थान जेट परीक्षा 29 जून 2025 को सुबह 11:00 से दोपहर 1:10 तक आयोजित होगी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 तक रहेगा ध्यान रहे की सुबह 10:30 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

See also  Rajasthan Computer Anudeshak Syllabus 2025 राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक सिलेबस जारी

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, एक नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, एक पारदर्शी बॉल पेन और एक फोटो युक्त ओरिजिनल पहचान पत्र साथ लेकर आना जरूरी है अभ्यर्थी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट ला सकते हैं परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि जांच प्रक्रिया में लगने वाले समय की वजह से परीक्षार्थी को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Rajasthan JET Syllabus & Exam Pattern

SubjectsQuestionsMarks
Agriculture40160
Biology25100
Zoology1560
Chemistry40160
Maths40160
Physics40160
Total200800
  • परीक्षा ऑफलाइन मोड में और ओएमआर शीट आधारित होगी।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव होंगे, परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा, इसमें नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प A, B, C, D एवं E होंगे यदि अभ्यर्थी को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उसे पांचवा विकल्प E का चुनाव करना होगा।
  • इस परीक्षा के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

How to Check Rajasthan JET Admit Card 2025

राजस्थान के जेईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया यहां पर दी गई है।

  1. सबसे पहले राजस्थान जेट एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद अभ्यर्थी को यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर साइन इन पर क्लिक करना है।
  3. यहां पर यूजर नेम और पासवर्ड वही डालने हैं जो अपने आवेदन करते समय दिए हैं।
  4. यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके वापस प्राप्त कर सकते हैं।
  5. आपको साइन इन करने के बाद Rajasthan JET Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  6. इससे एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  7. अब आपको एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी चेक कर लेनी है और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
See also  Best Apps to Make Money by Walking in India for 2025

Rajasthan JET Admit Card 2025 Important Links

JET Admit Card Release Date24 June 2025
Rajasthan JET Admit Card 2025Download from here
Official Websitejetskrau2025.com
Check All News Updatesmyserviceworld.com