SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi for Paper I ans Paper 2 Exam Patternssc mts syllabus

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एक्जाम कैलेंडर2026 में एमटीएस के नई भर्ती की घोषणा कर दी है। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2026 के लिए आवेदन 26 जून 2026 से लेकर 25 जुलाई 2026 तक की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2026 में आयोजित की जा सकती है। SSC MTS Vacancy 2026 में अगर उम्मीदवार अपनी जगह बनाना चाहते हैं तो अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी होगी। अच्छी तैयारी के लिए सही परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण है।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

आज के इस आर्टिकल में हम SSC MTS Syllabus 2026 के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से उम्मीदवार SSC MTS Recruitment 2026 परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस Paper 1 परीक्षा में मुख्य रूप से चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी भाषा और सामान्य अध्ययन। सभी विषयों के लिए अलग-अलग अंक और प्रश्न निश्चित है। कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष समान ही परीक्षा पैटर्न और सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर उपलब्ध कराती है।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi: Overview

Organization Staff Selection Commission (SSC)
Name of Post Multi Tasking staff (MTS)
Exam Name SSC MTS Exam 2026
Category Syllabus 
Nigative MarksPaper 1 – No Nigative Marks | Paper 2 – 1 Nigative Marks
Questions and Marks 90 / 270
Selection Process CBT and Documents Verification
Official Website ssc.gov.in

SSC CGL Syllabus 2026 in Hindi 

एसएससी एमटीएस परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। प्रथम सत्र के परीक्षा में 4 विषय शामिल हैं- तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता। तथा सत्र 2 की परीक्षा में दो विषय अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता। एसएससी एमटीएस सत्र 1 के लिए पाठ्यक्रम में, संख्यात्मक और गणितीय क्षमता तर्क क्षमता और समस्या-समाधान के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि सत्र 2 में अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाएंगे।

See also  Telegram Channels for Stock Market : Best Telegram Channels for Stock Market in India

SSC MTS Exam Pattern 2026: Paper 1

एसएससी एमटीएस भर्ती 2026 के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन में एसएससी एमटीएस पेपर वन परीक्षा 2026 के शस्त्र एक और दो का परीक्षा पैटर्न एक साथ ही जारी किया जाएगा। नीचे इस परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु श्रेणीबद्ध किए गए हैं।

  • एमटीएस परीक्षा 2 सत्रों में कंप्यूटर आधारित (CBT) में आयोजित होगी।
  • उम्मीदवारों को सत्र 1 और 2 दोनों परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • एमटीएस के दोनों सत्रों में से किसी एक में भी भाग न लेने पर उम्मीदवार का योग घोषित हो जाएंगे।
  • सत्र 1 में गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। जबकि सत्र 2 में गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगे।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सत्र 1
तर्क क्षमता और समस्या समाधान206045 मिनट
संख्यात्मक और गणितीय क्षमता2060
सत्र 2
सामान्य जागरूकता257545 मिनट 
अंग्रेजी भाषा और समझ2575
कुल9027090 मिनट 

SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi: Paper 1

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2026 के पेपर 1 में संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और समस्या समाधान, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता के विषय शामिल हैं। इन विषयों से महत्वपूर्ण टॉपिक का विवरण नीचे देख सकते हैं।

Reasoning Ability and Problem-Solving

1. अल्फा-न्यूमेरिक श्रृंखला6. जुम्बलिंग
2. कोडिंग और डिकोडिंग7. समस्या समाधान और विश्लेषण
3. समानता8. आरेख
4. पालन हेतु निर्देश9. आयु गणना
5. समानताएं और भेद10. कैलेंडर और घड़ी आदि

Numerical and Mathematical Ability

1.पूर्णांक और पूर्ण संख्याएँ11.औसत
2.एलसीएम और एचसीएफ12.साधारण ब्याज
3.दशमलव और भिन्न13.लाभ और हानि
4.संख्याओं के बीच संबंध14.छूट
5.मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ15.बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिमाप
6.बोडमास16.दूरी और समय
7.को PERCENTAGE17.रेखाएँ और कोण
8.अनुपात और अनुपात18.सरल की व्याख्या
9.कार्य और समय19.ग्राफ़ और डेटा
10.प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात20.वर्ग और वर्गमूल आदि।

English Language and Comprehension

1.Spot the error6. mis-spelt words
2.Fill in the blanks7. Idioms and Phrases
3.Synonyms8. One word substitution
4.Antonyms9. Improvement of sentences
5.Spelling/detectingComprehension Passage

General Awareness

सामान्य ज्ञान या सामान्य अध्ययन विषय उम्मीदवारों के आस-पास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता और समाज में इसके अनुप्रयोग की क्षमता को दर्शाता है। इस विषय में उम्मीदवारों से करंट अफेयर और सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं के बारे में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिससे उम्मीदवारों के आईक्यू लेवल का अंदाज लगाया जा सकता है। एसएससी एमटीएस के सामान्य अध्ययन विषय में निम्नलिखित से संबंधित प्रश्न होंगे- भारत और उसके पड़ोसी देश, विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संविधान, सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान, स्थैतिक जीके आदि।

See also  Nta Jee Mains And IIT JEE Advanced Admissions

SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi: महत्वपूर्ण बातें

समान अध्ययन की तैयारी के लिए उम्मीदवार मुख्य रूप से लुसेंट बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। विस्तृत से रूप से पढ़ाई करने पर बहुविकल्पीय प्रश्न को हल करना काफी आसान हो जाता है। अभी एसएससी एमटीएस भारती के लिए काफी समय है तब तक उम्मीदवार अपनी तैयारी को काफी मजबूत कर सकते हैं। अगर वे अपनी तैयारी को ऊपर दिए गए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के आधार पर टाइम टेबल सेट कर तैयारी करेंगे तो बहुत ही आसानी से वह एमटीएस के एक पद के लिए चयनित हो पाएंगे।

SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Syllabus PDF Click Here 
Official Website Click Here 
Home PageClick Here 
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

See also  Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2026 : राजस्थान प्रयोगशाला सहायक सिलेबस जारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment