UPSC NDA Recruitment 2026: यूपीएससी एनडीए भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन 394 पदों पर जारी, 12वीं पास आवेदन शुरू

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

UPSC NDA Recruitment 2026: यूपीएससी एनडीए भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन 394 पदों पर जारी कर दिया है संघ लोक सेवा आयोग ने यह नोटिस राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2026 के लिए जारी किया है जिनके लिए सभी राज्यों के 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसमें अभ्यर्थियों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा यूपीएससी एनडीए के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर 2026 को शाम 6:00 तक भरे जाएंगे इसके बाद परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2026 को होगा।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

UPSC NDA Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationUnion Public Service Commission (UPSC)
Post NameNDA & NA (I) 2026
Advt No.3/2026-NDA-I
Vacancies394 Posts
Job LocationAll India
CategoryUPSC NDA I Recruitment 2026
Mode of ApplyOnline
Application form filling date10 December to 30 December 2026
Official Websiteupsc.gov.in

UPSC NDA Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date10 December 2026
Application Last Date30 December 2026
Exam Date12 April 2026

UPSC NDA Vacancy Details (पदों का विवरण)

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन कल 394 पदों पर जारी किया गया है इसमें पुरुषों के लिए 370 पद एवं महिलाओं के लिए 24 पद रखे गए हैं।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

अकादमी (Academy)विंग (Wing)पुरुष (Male)महिला (Female)कुल (Total)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)आर्मी (Army)19810208
नेवी (Navy)370542
एयर फोर्स- फ्लाइंग (Air Force- Flying)900292
एयर फोर्स- ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)160218
एयर फोर्स- ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)080210
नेवल एकेडमी (INA)10+2 कैडेट एंट्री स्कीम210324
कुल योग (Grand Total)37024394

UPSC NDA Recruitment 2026 Application Fee

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2026 में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

See also  JEE Main 2026 : NTA Registration Link jeemain.nta.nic.in
CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹100
SC / ST / Women / Ex-ServicemenExempted
Wards of JCOs/NCOs/ORs (as per rules)Exempted
Payment ModeOnline

UPSC NDA Recruitment 2026 Age Limit

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2026 में अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2007 से पहले और 1 जुलाई 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए।

UPSC NDA Recruitment 2026 Educational Qualification

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की आर्मी विंग और एयरफोर्स ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की एयरफोर्स एवं नेवल विंग्स और इंडियन नेवल अकादमी में ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा इस वर्ष 12वीं कक्षा में पढ़ रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के समय योग्यता का प्रमाण देना होगा।

UPSC NDA Recruitment 2026 Selection Process

यूपीएससी एनडीए भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड एवं इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

UPSC NDA Recruitment 2026 Exam Pattern

विषय (Subject)कोड (Code)अवधि (Duration)अधिकतम अंक (Maximum Marks)
I. गणित (Mathematics)12½ घंटे (Two and a half hours)300
II. सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test – GAT)22½ घंटे (Two and a half hours)600
कुल योग (Total)घंटे900 अंक

How to Apply UPSC NDA Recruitment 2026

  • सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन में यूपीएससी एनडीए 1 2026 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • फिर आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड कर देने हैं।
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है एवं प्रिंटआउट संभाल कर रख लेना है।
See also  CSIR NML MTS Recruitment 2026: सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला में 10वीं पास एमटीएस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

UPSC NDA Recruitment 2026 Important Links

Start UPSC NDA Recruitment 2026 form10 December 2026
Last Date Online Application form30 December 2026
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websiteupsc.gov.in

Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now