Sapna Choudhary Superhit Song Video : Top Sapna Choudhary Song सपना चौधरी न केवल हरियाणा में प्रसिद्ध हैं। बल्कि देश दुनिया में इनके फैंस है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सपना अब अखिल हरियाणवी सुपरस्टार हैं। वह हरियाणवी रागनी को एक अलग स्तर पर ले गई है। वह अक्सर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में स्टेज शो करती हैं, लेकिन जब वह एक नए शहर में आती हैं तो माहौल शानदार होता है, आज हम आपके लिए ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जो भी आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।
आज भी वायरल है 7 साल पुराना Top Sapna Choudhary Song गाना
फिलहाल तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ऐसा ही नजारा एक 7 साल पुराने वीडियो में देखने को मिलता है, जिसे Sonotek Punjabi ने रिलीज किया था. गाने के बोल हैं ‘तेरी आंख्या का यो काजल’. सपना स्टेज पर जमकर डांस कर रही हैं. सूट-सलवार में सपना ने कातिलाना डांस दिया पूरा मैदान तालियों और हूटिंग से गूंज उठा.
Top Sapna Choudhary Song 629 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार
जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जब स्टेज पर उतरती हैं तो भीड़ खुद-ब-खुद थिरकने लगती है,भीड़ में दूर-दूर तक एक भी महिला दर्शक नजर नहीं आ रही थी. ये गाना आज यूट्यूब पर 629 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है, जो बताता है कि सपना चौधरी का जलवा सिर्फ हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में छाया रहा.