Swadeshi Apps For Daily Life : ये हैं 7 स्‍वदेशी ऐप जिन्‍हें अपनाकर आप दे सकते हैं विकसित भारत को नई उड़ान

Swadeshi Option : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्‍वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की। पीएम मोदी की अपील का ऐसा असर हुआ कि कई स्‍वदेशी ऐप्‍स को तेजी से डाउनलोड क‍िया जाने लगा, जिनमें जोहो (Zoho) के कई ऐप शामिल हैं। लेकिन इस डिजिटल जिंदगी में हमारा वास्‍ता रोजाना कई ऐसी चीजों से पड़ता है, जिनमें विदेशी कंपनियों का दबदबा है। जो लोग स्‍वदेशी को अपनाना चाहते हैं, उन्‍हें विकल्‍पों का भी पता नहीं है। आज हम आपको 7 ऐसे टूल्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें अपने मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप में इस्‍तेमाल करके आप विकस‍ित भारत की दिशा में नई उड़ान भर सकते हैं।

जियो ब्राउजर (JioSphere)

स्‍वदेशी ऐप्‍स में सबसे पहला नाम है जियो के ब्राउजर JioSphere का। जब भी आप अपने स्‍मार्टफोन या लैपटॉप में इंटरनेट चलाते हैं, तो सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्‍स जैसे ब्राउजरों को किया जाता है। JioSphere इसका बेहतर ऑप्‍शन बन सकता है। यह स्‍वदेशी भारतीय ब्राउजर है, जिसका क्‍लीन यूजर इंटरफेस इसे लोगों की एक पसंद बना सकता है। आप इसे अपने लैपटॉप और टैब में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह क्रोम ब्राउजर की तरह से फास्‍ट सर्च रिजल्‍ट उपलब्‍ध कराता है।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

Nyburs

नेबर्स (Nyburs) को इंस्‍टाग्राम और एक्‍स जैसे प्‍लेटफॉर्म्‍स के विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा है। यह है तो सोशल नेटवर्किंग ऐप लेकिन इसे स्‍थानीय स्‍तर पर कम्‍युनिटी बनाने के लिए डेवलप क‍िया गया है। इस ऐप पर गांव, शहर, जिला, राज्‍यों के लोगों से कनेक्‍ट करके जुड़ा जा सकता है। हाल में कई बड़े पब्‍ल‍िशर्स ने भी नेबर्स पर अपना अकाउंट बनाया है।

See also  SSO ID Login Registration Rajasthan

Mappls

अगर आप मैप देखने के लिए अबतक गूगल मैप को इस्‍तेमाल करते आए हैं तो अब मैपल्‍स से जुड़ सकते हैं। इस स्‍वदेशी टूल का इस्‍तेमाल करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव देखे जा चुके हैं। इसे मैपमाइइंडिया ने तैयार किया है और प्‍ले स्‍टोर और ऐप स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ZohoMail

जोहोमेल को आप एक विकल्‍प के तौर पर अपना सकते हैं, अगर आप जीमेल के बजाए स्‍वदेशी अपनाना चाहते हैं। जीमेल, गूगल की प्रमुख मेल सर्विस है, लेकिन जोहोमेल में भी आपको वही सेवाएं मिल जाती हैं, जो जीमेल में उपलब्‍ध हैं। तमाम कंपनियां और लोग जोहोमेल को इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

BHIM

भीम ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है। यह विकल्‍प बन सकता है गूगल पे जैसे प्‍लेटफॉर्म्‍स का। हालांकि पेटीएम और फोनपे जैसे विकल्‍प भी हैं, लेकिन भीम एक सरकारी विकल्‍प है, जो फास्‍ट डिजिटल पेमेंट का जरिया बन सकता है।

Arattai

अरट्टई ने हाल के दिनों में काफी लोकप्र‍ियता पाई है। यह वॉट्सऐप के विकल्‍प के तौर पर अपनाया जा सकता है। अरट्टई की मदद से आप कॉल कर सकते हैं। चैटिंग कर सकते हैं। मीटिंग्‍स अरेंज कर सकते हैं। यह ऐप, प्‍ले स्‍टाेर के साथ-साथ ऐपल ऐप स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।

ZohoMeeting

ऑनलाइन मीटिंग के लिए जूम और गूगल मीट प्रमुख जरिया हैं। इसका विकल्‍प बन सकता है जोहोमीटिंग्‍स। जैसाकि हमने आपको बताया जोहो चेन्‍नई बेस्‍ड कंपनी है जो दुनियाभर में कारोबार कर रही है। जोहोमीटिंग्‍स के साथ आप ऑनलाइन मीटिंग्‍स तय कर सकते हैं। यह पूरी तरह से स्‍वदेशी प्‍लेटफॉर्म है। सभी तस्‍वीरें, प्‍ले स्‍टोर से।

See also  बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन कौन है (Best Hindi Blogs List 2025)?

अधिक जानकारी यहाँ से देखे |