Vishwakarma Yuva Udyami Protsahan Sarkari Yojana VYUPY Online Form: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकार ने एक खास योजना को मंजूरी दे दी है। विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत बिजनेस के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
राजस्थान के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार आपके लिए मदद का हाथ बढ़ा रही है। विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत राजस्थान के युवा खुद का बिजनेस शुरू कर दूसरों को रोजगार दे सकते हैं। राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक का लोन दे रही है। खास बात यह है कि सरकार की ओर से ब्याज में सब्सिडी भी मिलेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने खुद इस योजना की जानकारी साझा की है। इस स्कीम को लेकर 2024-25 के बजट में घोषणा की गई थी और कुछ बदलावों के साथ 23 अगस्त को इसे मंजूरी दे दी गई है।
क्या है यह Vishwakarma Yuva Udyami Protsahan Sarkari Yojana VYUPY
विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 18 से 45 साल की उम्र के लोग बिजनेस शुरू करने के लिए मान्यता प्राप्त बैंकों से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, उसे आधुनिक बनाना चाहते हैं, लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है।
VYUPY लोन पर मिलेगी सब्सिडी
इस Vishwakarma Yuva Udyami Protsahan Sarkari Yojana VYUPY की खास बात है कि सरकार की ओर से ब्याज में 8 फीसदी तक ब्याज में सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की राशि लोन की रकम पर निर्भर करेगी। योजना के तहत अधिकतम 8 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी, जो 2 करोड़ रुपये के लोन पर लागू होगी। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के युवाओं को पैसों की चिंता नहीं करनी होगी और वो खुद का रोजगार स्थापित करने का सपना पूरा सकते हैं।
VYUPY महिलाओं और आरक्षित जातियों को विशेष छूट
Vishwakarma Yuva Udyami Protsahan Sarkari Yojana VYUPY में महिलाओं, दिव्यांगों, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदकों के लिए खास व्यवस्था की गई है। इन्हें 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच लोन लेने पर 1% की अलग से ब्याज में छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस करने वालों और बुनकर व कलाकारों को भी यह सब्सिडी मिलेगी।
VYUPY मार्जिन मनी का भी प्रावधान
इस Vishwakarma Yuva Udyami Protsahan Sarkari Yojana VYUPY के अंतर्गत ब्याज में सब्सिडी के अलावा मार्जिन मनी का भी प्रावधान है। मतलब सरकार की ओर से लोन के अलावा मार्जिन मनी भी दी जाती है। सरकार की ओर से युवाओं पर बोझ कम करने के लिए लोन की राशि का 25 फीसदी या अधिकतम 5 लाख रुपये तक दिए जाते हैं। मार्जिन मनी आवेदक को लोन का भुगतान करने पर ही मिलेगी। यहाँ से करे अपना आवेदन Click Here For Apply Online