RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026: उत्तर पश्चिम रेलवे में 10वीं पास 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर द्वारा अप्रेंटिस के कुल 2162 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2026 तक भरे जाएंगे।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell Jaipur, North Western Railway
Post NameApprentice
Advt No.04/2026
Vacancies2162 Posts
Selection ProcessMerit List (10th + ITI Marks)
Job LocationNorth Western Railway Zone
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Application form filling date3 October to 2 November 2026
Official Websiterrcjaipur.in

Vacancy Details (पदों का विवरण)

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती की जाएगी इसमें मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय अजमेर के लिए 426 पद, मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय बीकानेर के लिए 475 पद, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जयपुर के लिए 545 पद, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जोधपुर के लिए 450 पद, बी.टी,सी कैरेज अजमेर के लिए 97 पद, बी.टी.सी लोको अजमेर के लिए 68 पद, कैरेज वर्कशॉप बीकानेर के लिए 33 पद, कैरेज वर्कशॉप जोधपुर के लिए 68 पद रखे गए हैं।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

Division/UnitVacancies
DRM Office, Ajmer426
DRM Office, Bikaner475
DRM Office, Jaipur545
DRM Office, Jodhpur450
B.T.C. Carriage, Ajmer97
B.T.C. LOCO, Ajmer68
Carriage Workshop, Bikaner33
Carriage Workshop, Jodhpur68
Total2162

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 Application Fee

उत्तर पश्चिम रेलवे में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

See also  Rajasthan Board Rbse Bser Old Results, Syllabus Books, Model Papers 2026

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 Age Limit

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 2 नवंबर 2026 के अनुसार की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 Educational Qualification

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई रखी गई है अभ्यर्थी दसवीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 Selection Process

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती 2026 में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के औसत के आधार पर किया जाएगा इसके बाद दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी इसमें दसवीं कक्षा और आईटीआई के अंकों के साधारण औसत के आधार पर मेरिट बनेगी।

How to Apply RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026

  • सबसे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाना है।
  • इसके बाद अप्रेंटिस 04/2026 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2026 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • फिर आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई संपूर्ण जानकारी देखकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
See also  Rajasthan RSSB Upper Primary 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 Important Links

Start RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2026 form3 October 2026
Last Date Online Application form2 November 2026
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websiterrcjaipur.in
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now