Best Remote Access Software & How to Connect Two PC/Laptops In Hindi 2026

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Best Remote Access Software – क्या आप दूर रहकर घर से काम करते हैं और ऐसे में आपको अपने ऑफिस के लैपटॉप या फिर किसी अन्य के लैपटॉप से कनेक्ट होकर काम करने की जरुरत पड़ जाती है? तो क्या ऐसी कोई चीज है जिससे दो लैपटॉप को कनेक्ट करके काम को आसान बनाया जा सके? तो इसका जवाब है Remote Access Software ये वो सॉफ्टवेयर होते हैं जो एक लैपटॉप से दूसरे लैपटॉप को कनेक्ट करने में मदद करते हैं |

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

क्योंकि आज के इस समय में अधिकतर लोग दूर रहकर काम करते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हों घर बैठे काम सभी कोई करते हैं और उन्हें अन्य के साथ काम करने या फिर कुछ चीजों को समझाने के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप को कनेक्ट करना जरुरी होता है | ये तो आप जान गए की ऐसी भी कोई सॉफ्टवेयर होती है किन्तु एक सॉफ्टवेयर तो नहीं होती ऐसे कई सारे मार्केट में सॉफ्टवेयर हैं जिससे लैपटॉप को कनेक्ट किया जा सके तो आज हम इसी पर चर्चा करेंगे |

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Remote Access Software क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं, बेस्ट Remote Access Software कौन-कौन से हैं और इसके अतिरिक्त दो लैपटॉप को कैसे कनेक्ट करना है इत्यादि यह सारी चीजें आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर क्या है What Is Remote Access Software

रिमोट एक्सेस का मतलब होता है दूरस्थ स्थानों में रह रहे लोगों के कंप्यूटर या लैपटॉप को एक साथ कनेक्ट करना जिससे काम करना सुलभ और आसान हो जाये, आज के इस डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी इतनी अधिक विकसित हो गयी है की कहीं से भी काम करना आसान हो गया है खासकर उन लोगों के लिए जो घरों में बैठकर अपने ऑफिस के कार्य करते हैं |

Covid 19 के पश्चात् से ऑनलाइन काम का महत्व काफी अधिक बढ़ गया, अब Remote Access Software ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो दो लैपटॉप या डेस्कटॉप को एक साथ कनेक्ट करने में मदद करते हैं जिससे एक दूसरे के डिवाइस की स्क्रीन को देख सकें, फाइल साझा कर सकें और घर बैठे ही ऑफिस के कार्यों को कर सके इत्यादि |

रिमोट एक्सेस शब्द का उपयोग केवल लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप डिवाइस तक को कनेक्ट करने तक सीमित नहीं है, कई डिवाइस नेटवर्क को एक – दूसरे से कनेक्ट किया जा सकता है किन्तु हम यहां पर अभी सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप डिवाइस को कनेक्ट करने पर चर्चा करेंगे |

रिमोट एक्सेस शब्द का प्रचलन काफी समय पहले ही किया गया था मतलब की यह कोई नयी टेक्नोलॉजी नहीं है इसका उपयोग काफी सालों पहले किया गया था आइये इसके इतिहास के बारे में समझते हैं –

  • रिमोट एक्सेस शब्द का उपयोग तभी से किया जा रहा है जब कंप्यूटर का अविष्कार किया गया था | 
  • लगभग 1987 के दशक में यूनाइटेड किंगडम में जेड टेक्नोलॉजी नामक कंपनी के द्वारा किया गया था, किन्तु उस समय यह तकनीक रिमोट एक्सेस उतनी अधिक विकसित नहीं की गयी थी | 
  • किन्तु आज अब इस टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत ही व्यापक रूप से किया जाता है |
See also  AWES Army School TGT PRT PRT Exam Apply Online 2026

रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है How Does Remote Access Software Work

Remote Access Software के काम करने की प्रक्रिया काफी सरल है यह एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच में एक पुल की तरह काम करता है –

  • सबसे पहले तो सॉफ्टवेयर को दोनों डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है और फिर इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से दोनों को कनेक्ट किया जाता है | 
  • एक बार जब सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लिया जाता है तो कनेक्शन के लिए पासवर्ड का उपयोग किया जाता है यानी की आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाना होगा | 
  • उसके बाद फिर दोनों डिवाइस के बीच सुरक्षित रूप से कनेक्शन के लिए कई सुरक्षा कारकों का उपयोग किया जाता है जिसमें महत्वपूर्ण है VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यह दोनों डिवाइस के बीच एक सुरक्षा कारक के रूप में कार्य करता है और डेटा को एन्क्रिप्ट रखता है | 
  • फिर आप आसानी से कहीं से भी कनेक्टेड डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं और फिर फाइलों को स्थानांतरित कर सकते हैं इसके साथ ही आपको रिमोट एक्सेस के द्वारा डिवाइस को नियंत्रित करने की अनुमति मिलती है |

रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर की विशेषताएं Features Of Remote Access Software

Remote Access Software के कई सारी विशेषताएं हैं जिससे इसका उपयोग बहुत ही अधिक किया जाता है और इसके उपयोग को और भी आसान बनाता है तो इसके विभिन्न और मुख्य विशेषताओं में शामिल है –

1. फाइल ट्रांसफर (File Transfer) –

  • एक बार जब आप दो लैपटॉप को कनेक्ट कर लेते हैं तो आपको फाइलों को स्थानांतरित करने की अनुमति मिलती है | 
  • Remote Access Software के इस फीचर में आप बड़ी ही आसानी से फाइलों को ट्रांसफर और एक्सेस कर सकते हैं | 
  • इसके अतिरिक्त आपको इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधा मिलती है जिससे आसानी से फाइलों को स्थानांतरित किया जा सकता है और इसके साथ ही इस फीचर में आपको पुरे फोल्डर को एक साथ ट्रांसफर करने की अनुमति मिलती है | 

2. चैट की सुविधा (Chat Facility) –

  • रिमोट एक्सेस टेक्नोलॉजी की यह एक महत्वपूर्ण फीचर है चैट सुविधा | 
  • ऐसे कई सारे Remote Access Software हैं जो चैट की सुविधा देते हैं | 
  • इससे आप अपने यूजर के साथ आसानी से चैट कर सकते हैं और समस्याओं का समाधान कर सकते हैं | 
  • यह सुविधा ईमेल चैट और कॉल से भी अधिक तेज तरीके से यूजर के साथ इंटरैक्ट करने में मदद करती है इस सॉफ्टवेयर में ही आपको उस यूजर या फिर उपयोगकर्ता के साथ बात करने की सुविधा देता है जिससे आप डिवाइस को कनेक्ट किये हुए हैं | 
  • यह केवल टेक्स्ट चैट ही नहीं बल्कि वीडियो चैट और कॉल चैट सुविधा भी प्रदान करता है | 

3. आसान सहयोग ( Easy Collaboration) –

  • रिमोट एक्सेस में केवल दो कंप्यूटर डिवाइस को कनेक्ट ही नहीं बल्कि यह आसान सहयोग को भी बढ़ावा देता है | 
  • इससे व्यवसायी अपने टीमों के साथ बेहतर सहयोग कर सकते हैं और काम को एक साथ मिलकर कर सकते हैं | 
  • कई ऐसे Remote Access Software हैं जो आसान सहयोग की सुविधा भी प्रदान करते हैं जिससे एक दूसरे के साथ बात करना, फाइलों को साझा करना, जानकारियों का आदान – प्रदान करना और व्हाइटबोर्ड जैसी कई सुविधाएं हैं जो इस फीचर में मिलते हैं | 
See also  Uttar Pradesh UP GNM Entrance Test UPGET Download Admit Card Admissions 2026

4. रिमोट ऑडियो (Remote Audio) –

  • जैसा कि इस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है रिमोट ऑडियो यानी की ऑडियो का उपयोग करना | 
  • यह फीचर बहुत ही उपयोगी है इसकी मदद से आप अपनी बातों को अन्य उपयोगकर्ता जिसके साथ आपका डिवाइस कनेक्ट है उन्हें समझा सकते हैं | 
  • इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको दोनों डिवाइस में रिमोट ऑडियो को कॉन्फ़िगर करना पड़ेगा | 
  • इससे कई फायदे हैं सबसे पहली तो की आप मीटिंग कर सकते हैं अपनी टीमों के साथ, तकनीकी समस्या होने पर समस्याओं को ठीक करने के लिए के लिए ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं इत्यादि | 

5. क्रॉस प्लेटफॉर्म समर्थन (Cross Platform Support) –

  • क्रॉस प्लेटफॉर्म समर्थन का मतलब होता है कि आप किसी भी डिवाइस को किसी भी डिवाइस प्लेटफॉर्म से कनेक्ट कर सकते हैं | 
  • उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके पास एक Windows का लैपटॉप है तो आप Mac के लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं | 
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग अलग-अलग डिवाइस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो ऐसे में यह फीचर के उपयोग से किसी भी डिवाइस को किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट करना आसान हो जाता है | 

6. मल्टीपल मॉनिटर समर्थन (Multiple Monitor Support) –

  • Remote Access Software में आपको कई सारे मॉनिटर को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देता है | 
  • इसक मतलब है आप अपने स्थानीय कंप्यूटर से दूरस्थ कंप्यूटर के सभी मॉनिटर को कनेक्ट कर सकते हैं | 
  • जैसे की मान लीजिए आपको अपने किसी दोस्त के लैपटॉप के साथ उनके सभी मॉनिटर को कनेक्ट करना चाहते हैं तो ये फीचर उसी में काम आता है इसकी मदद से दोस्त के सभी मॉनिटर डिवाइसों को दूर से नियंत्रित करना आसान हो जाता है | 
  • किन्तु यहां एक बात और ध्यान देने वाली यह है की यह फीचर सभी Remote Access Software में उपलब्ध नहीं है |  

बेस्ट रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर की सूची List of Best Remote Access Software

आज कई सारे Remote Access Software हैं जिसका आप उपयोग कर सकते हैं किन्तु मैं यहां आपको कुछ मुख्य सॉफ्टवेयर के बारे बताऊंगा जिसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकता है और इन सॉफ्टवेयर का उपयोग भी अधिक किया जाता है तो आइये सभी सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं –

1. AnyDesk

AnyDesk एक Remote Access Software या एक Remote Desktop Software है जो बहुत ही प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर है आज इसका उपयोग बहुत ही व्यापक रूप से किया जाता है | इसकी शुरुआत सबसे पहली 2014 में जर्मनी में हुई थी और इसका मुख्यालय स्टटगार्ट, जर्मनी में स्थित है | इसकी जो टीम है वह पुरे देश में फैली हुयी है जैसे – हांगकांग, चीन, अमेरिका इत्यादि | AnyDesk का उपयोग दूरस्थ स्थानों से कम्प्यूटरों को कनेक्ट करने और नियंत्रित करने के लिए किया जाता है |

AnyDesk की विशेषताएं

AnyDesk की मुख्य विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है –

1. स्क्रीन शेयरिंग (Screen Sharing) – इस फीचर में आपको दूरस्थ कंप्यूटर के साथ अपनी स्क्रीन को साझा करने की अनुमति मिलती है जिससे की तकनीकी समस्याओं या फिर किसी चीज को समझने एवं समझाने में सरल हो जाता है |

See also  IDBI Bank JAM Grade O Admit Card Interview Letter 2026

2. चैट सुविधा (Chat Facility) – इस सॉफ्टवेयर में डेस्कटॉप स्क्रीन पर ही आपको टेक्स्ट चैट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो चैट की सुविधा उपलब्ध है |

3. सत्र रिकॉर्डिंग (Session Recording) – इस फीचर का मतलब है कि जब आप दो डिवाइस को कनेक्ट करते हैं तो कनेक्ट के दौरान क्या – क्या चीजें हुई या जो स्क्रीन पर बातचीत हुई उन सभी की रिकॉर्डिंग होती है जिससे आप बाद में उसे देख और सुन सकते हैं |

4. रिमोट प्रिंट (Remote Print) – इस फीचर का मतलब होता है कि आप दूसरे कंप्यूटर की डॉक्यूमेंट को बिना साझा किया उसे प्रिंट कर सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके किसी दोस्त के पास वह डॉक्यूमेंट है जिसका प्रिंटआपको करना है तो जब आप उसके डेस्कटॉप को अपने डेस्कटॉप से कनेक्ट करते हैं तो उसके डॉक्यूमेंट को आप प्रिंटर में प्रिंट कर सकते हैं |

5. बेहतर सहयोग (Better Collaboration) – AnyDesk आपको अपने टीमों के डेस्कटॉप के साथ, IT विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ एवं ग्राहकों के साथ बेहतर सहयोग करने में मदद करता है |

6. वेक-ऑन-लैन फीचर (Wake-on-LAN Feature) – यह फीचर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह काफी उपयोगी भी है इसकी मदद से आप डिवाइस के बंद होने पर भी उसे कनेक्ट कर सकते हैं, जैसे की मान लीजिये आपका एक डिवाइस घर पर है और एक डिवाइस आपके पास है और आप अपने घर से दूर हैं और आपके घर में जो डिवाइस है वह बंद है या यूँ कहें की Sleep Mode में है और आपको उस डिवाइस को अपने साथ वाले डिवाइस के साथ कनेक्ट करना कहते हैं तो यह फीचर यहीं काम आता है | किन्तु यहां एक बात और इसके लिए आपको अपने डिवाइस के BIOS (Basic Input/Output System) में जाकर Wake-on-LAN फीचर को मैन्युअली सक्षम करना होगा |

7. क्रॉस प्लेटफॉर्म समर्थन (Cross Platform Support) – AnyDesk लगभग सभी प्लेटफॉर्म के साथ संगत है जिसमें शामिल है – Android, iOS, macOS, Linux, FreeBSD, Raspberry Pi, Chrome OS, Windows, Apple TV इत्यादि |

Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now