Rajasthan Vanpal Syllabus 2026: राजस्थान वनपाल भर्ती का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2026 जारी

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Rajasthan Vanpal Syllabus 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा हाल ही में वनपाल भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके साथ ही राजस्थान वनपाल सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। इस बार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में बदलाव किया गया है ऐसे में तैयारी कर रहे हो उम्मीदवारों को नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी होगी।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Rajasthan Vanpal Syllabus 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा हाल ही में वनपाल भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके साथ ही राजस्थान वनपाल सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। इस बार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में बदलाव किया गया है ऐसे में तैयारी कर रहे हो उम्मीदवारों को नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी होगी।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान वनपाल भर्ती 2026 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही अंत में दिए गए लिंक से Rajasthan Vanpal Syllabus पीडीएफ को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Vanpal Syllabus 2026- Highlight

EventHighlight
BoardRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
RecrutmentRSMSSB Vanpal Recrutment 2026
Name of the exam Rajasthan Vanpal Exam 2026
Number of posts 259
Rajasthan Vanpal Syllabus StatusNew Release
Exam MediumHindi & English
Exam ModeOffline
Negative MarkingYes – 1/3 Marks
Number of Questions100
Post CategorySyllabus
official website rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Vanpal Bharti Syllabus – Selection Process

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 5 जनवरी 2026 को राजस्थान वनपाल भर्ती का नया सिलेबस जारी किया है। तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को Rajasthan Vanpal Syllabus जानने से पहले प्रवेश की प्रक्रिया जान लेनी चाहिए। बता दें कि वनपाल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता (PET) एवं मानक परीक्षा (PST) के माध्यम से किया जाएगा। दोनों प्रक्रिया होने के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा और मेरिट लिस्ट जारी कर चयनित तो उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण और पुलिस वेरिफिकेशन कर नियुक्ति दे दी जाएगी।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा (PET & PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
See also  Shekhawati University Of Rajasthan Board Exam Results 2026

Rajasthan Vanpal 2026 Exam Pattern

राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर करने पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

विषयप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन (General Knowledge & Social Studies )5050
दैनिक विज्ञान (Everyday Science)2020
गणित (Mathematics)1515
समसामयिक मामले (Current Affairs)1515
कुल100100

Rajasthan Vanpal Syllabus in Hindi

राजस्थान वनपाल भर्ती Rajasthan Vanpal Syllabus में सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन, दैनिक विज्ञान, गणित, और करंट अफेयर विशेष शामिल किए गए हैं। परीक्षा में इन्हीं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सब्जेक्ट में अलग-अलग टॉपिक दिए गए हैं। उम्मीदवार नीचे वनपाल भर्ती का सिलेबस टॉपिक वाइज देख सकते हैं जो निम्न प्रकार से-

(1) सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन (General Knowledge & Social Studies )

(क) राजस्थान का इतिहास

  • प्रमुख राजवंश, शासक एवं उनकी उपलब्धियाँ
  • प्राचीन सभ्यताएँ एवं प्रमुख पुरातात्विक स्थल
  • 1857 की क्रांति
  • प्रजामंडल आंदोलन एवं राजस्थान का एकीकरण
  • किसान आंदोलन, जनजातीय आंदोलन
  • प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्तित्व

(ख) राजस्थान की कला एवं संस्कृति

  • कला एवं संस्कृति से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व
  • लोक संगीत, वाद्य यंत्र, नृत्य, नाट्य
  • प्रमुख धार्मिक संप्रदाय एवं लोक देव-देवियाँ
  • स्थापत्य कला एवं चित्रकला
  • भाषा, बोलियाँ एवं साहित्य
  • सामाजिक जीवन: वेशभूषा, आभूषण, मेले, त्यौहार, रीति-रिवाज

(ग) भारतीय राजनीतिक व्यवस्था (राजस्थान विशेष)

  • भारतीय संविधान: प्रकृति एवं प्रस्तावना
  • स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज
  • राजस्थान की राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्था:
    • राज्यपाल, मुख्यमंत्री
    • विधानसभा, उच्च न्यायालय
    • RPSC, राज्य निर्वाचन आयोग
    • राज्य सूचना आयोग, मानव अधिकार आयोग
  • मौलिक अधिकार, नीति-निर्देशक तत्व, मौलिक कर्तव्य
See also  Rajasthan Conductor Syllabus 2026 राजस्थान रोडवेज परिचालक Syllabus और Exam Pattern जारी, यहां से डाउनलोड करें

(घ) राजस्थान का भूगोल

  • जलवायु, मृदा, अपवाह तंत्र, झीलें, प्रमुख फसलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ।
  • वन्यजीव अभयारण्य, वन एवं वन्यजीव संरक्षण।
  • पर्यटन स्थल एवं स्मारक ।
  • जनसंख्या आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात, एवं साक्षरता ।
  • खनिज संसाधन, ऊर्जा संसाधन ।
  • आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन।
  • स्थान, विस्तार, प्रशासनिक एवं भौतिक संरचना, वन संसाधन ।

(ड.) राजस्थान की अर्थव्यवस्था :-

  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था विशेषताएं और समस्याएं।
  • राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका।
  • राज्य की आय एवं बजट की अवधारणा ।
  • हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें एवं अधिनियम, विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

(2) दैनिक विज्ञान (20 अंक)

  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक।
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली।
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ।
  • प्रकाश के नियम ।
  • पोषण एवं संतुलित आहार।
  • पारिस्तिथिकी तंत्र एवं जैव विविधता।
  • मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र।
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान।
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन ।

(3) गणित – (15 अंक)

  • समय, चाल, दूरी, कार्य एवं समय।
  • लघुतम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य, औसत,
  • लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात-समानुपात ।
  • आंकडों का चित्रों द्वारा निरुपण (आलेख, स्तंभ चित्र, वृत्त चित्र, रेखा आलेख, आदि)।
  • क्षेत्रफल एवं आयतन।

(4) राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य के समसामयिक मामले – (15 अंक)

  • कार्यक्रम एवं नीति।
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व।
  • राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रौद्योगिकी, भौगोलिक, पारिस्थितिकी, खेल-कूद, आदि क्षेत्रों की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख समसामयिक घटनाएं।

Rajasthan Vanpal Syllabus PDF Download

EevntLink
Vanpal Syllabus PDF 2026Syllabus Download
Get All Syllabussarkariresult.myserviceworld.com
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

See also  Rajasthan Voter List: राजस्थान की वोटर लिस्ट जारी, सभी राज्यों की वोटर लिस्ट पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें
Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now