Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के 167 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कांस्टेबल के 167 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए राजस्थान के महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसमें 12वीं पास स्पोर्ट्स पर्सन से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 12 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Police
Post NameConstable (Sports Quota)
Advt No.2025/4457
Vacancies167 Posts
Salary/ Pay ScaleStarting salary of ₹14,600 and pay matrix level 5
Job LocationRajasthan
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form1 October 2025
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in

Vacancy Details (पदों का विवरण)

क्रमांकजिला / यूनिट का नामNTSPTSPTotal2% for Sport person
1JAIPUR Commissionrate674067413
2JODHPUR Commissionrate21302134
3TONK620621
4BHILWARA10601062
5BIKANER10101012
6CHURU10801082
7BHARATPUR740741
8SAWAIMADHOPUR810811
9BHIWARI900901
10SIKAR11401142
11JAISALMER19401943
12PALI16201623
13JALORE12301232
14SIROHI580581
15KOTA CITY28702875
16KOTA Rural520521
17BARAN660661
18BUNDI530531
19JHALAWAR10001002
20UDAIPUR38903897
21CHITTORGARH18901893
22RAJSAMAND17401743
23GRP, AJMER11301132
242nd Bn. RAC, Kota550551
255th Bn. RAC690691
266th Bn. RAC, Dholpur680681
278th Bn. RAC, Delhi510511
289th Bn. RAC, Tonk510511
2911th Bn. RAC, Delhi620621
3012th Bn. RAC, Delhi790791
3113th Bn. Jaipur840841
3214th Bn. Deeg840841
33CID (IB) JAIPUR790791
34PADMINI DEVI BN. SIKAR501050110
35KALI BAI BN. ALWAR501050110
36AMRTA DEVI BN. BARMER501050110
37FALODI17301733
38DEEDWANA KUCHAMAN16801683
39KOTPUTLI25602565
40KHERTHAL TEEJARA610611
41BYAWAR40904098
42DEEG570571
43BALOTRA18201823
44Police Telecommunication13780137827
Total NTSP 845208452154
45PRATAPGARH01701703
46DUNGARPUR TSP01031032
47BANSWARA TSP01461462
48UDAIPUR TSP089891
49SALUMBAR TSP01121122
50MBC, Kherwara TSP098981
51MBC, Banswara TSP01011012
Total TSP 081981913
GRAND TOTAL 84528199271167

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Application Fee

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है जबकि राजस्थान राज्य के ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी, एससी-एसटी और टीएसपी के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now
See also  Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परीक्षा Paper और Answer Key देखें @rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Age Limit

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 24 वर्ष तक रखी गई है इसमें प्रत्येक कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी इसमें सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

वर्ग (Category)न्यूनतम जन्म तिथि (पुरुष/महिला)अधिकतम जन्म तिथि (पुरुष)अधिकतम जन्म तिथि (महिला)
सामान्य01.01.200802.01.200202.01.1997
ई.डब्ल्यू.एस / एस.सी / एस.टी / बी.सी / एम.बी.सी01.01.200802.01.199702.01.1992
राज्य सरकार के कर्मचारी एवं मृत पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के आश्रित01.01.200802.01.199902.01.1994
भूतपूर्व सैनिक01.01.200802.01.198302.01.1983

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Educational Qualification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और अभ्यर्थी के पास निर्धारित स्पोर्ट्स योग्यता भी होनी चाहिए अभ्यर्थी स्पोर्ट्स योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

जिला / यूनिटन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस / इंटेलिजेंस / आरएसी / एमबीसीमान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचारमान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Selection Process

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स ट्रायल एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसमें खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक होंगे और ट्रायल के 30 अंक होंगे इस तरह चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों के आधार पर की जाएगी।

See also  West Central Railway Recruitment 2025: पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Physical Standard

मापदण्डपुरुषमहिला
न्यूनतम ऊँचाई168 से.मी.152 से.मी.
न्यूनतम सीना (केवल पुरुषों के लिए)बिना फुलाए – 81 से.मी.फुलाने पर – 86 से.मी.(सीने का फुलाव कम से कम 5 से.मी.)लागू नहीं
न्यूनतम वजन (केवल महिलाओं के लिए)लागू नहीं47.5 कि.ग्रा.

How to Apply Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको ‘भर्तियां और परिणाम’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती विज्ञप्ति 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई संपूर्ण जानकारी को देख लेना है एवं अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है।
  • फिर अभ्यर्थियों को स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसमें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2025 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • एसएसओ यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सहायता से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंटआउट संभाल कर रखें।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Important Links

Start Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 form12 September 2025
Last Date Online Application form1 October 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in
Check All Latest JobsCLICK HERE