Rajasthan LDC Syllabus 2026: राजस्थान एलडीसी का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan LDC Syllabus 2026 PDF Download

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Rajasthan LDC Syllabus 2026: राजस्थान एलडीसी सिलेबस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2026 के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं। राजस्थान एलडीसी भर्ती का सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Rajasthan LDC Syllabus 2026

Rajasthan LDC Syllabus जारी कर दिया है। राजस्थान एलडीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान एलडीसी भर्ती का आयोजन 4197 पदों के लिए किया जा रहा है।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur (RSMSSB)
Post NameClerk Grade-II / Junior Assistant
Total Posts4197
Salary/ Pay ScaleLevel-5
Job LocationRajasthan
Mode of ApplyOnline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan LDC Vacancy 2026 Syllabus : Latest News

Rajasthan LDC Vacancy 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें शासन सचिवालय के 584 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग के 61 पद और राज्य के अधीनस्थ विभाग एवं कार्यालय के 3552 पद रखे गए हैं। राजस्थान एलडीसी एग्जाम 2026 में जिस विद्यार्थी के जितने अधिक नंबर आएंगे, उसे पसंद के अनुसार विभाग मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थी राजस्थान एलडीसी एग्जाम में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं। जिससे कि उन्हें अपना पसंदीदा विभाग मिल सके।

RSMSSB LDC Syllabus & Exam Pattern 2026

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा LDC Exam Pattern and Syllabus 2026 अपडेट कर दिया गया है। उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर LDC Syllabus 2026 के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। 

 Rajasthan LDC Written Exam Pattern 2026

Rajasthan LDC Bharti 2026 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित का होगा। उसके बाद राजस्थान एलडीसी का दूसरा पेपर सामान्य हिंदी और अंग्रेजी का होगा। दोनों पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर 100-100 अंक का होगा। प्रत्येक पेपर के लिए तीन-तीन घंटे का समय मिलेगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।

प्रश्नपत्रसब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
1.सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित1501003 घंटे
2.सामान्य हिंदी और अंग्रेजी1501003 घंटे
  • LDC प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) होगा
  • अंकों की कुल संख्या 100 अंक होगी।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आयेंगे।
  • परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • सभी प्रश्न समान अंक के हैं।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी

Rajasthan LDC Computer Typing Test 2026

राजस्थान एलडीसी लिखित परीक्षा में दोनों पेपर में अलग-अलग न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वालों को ही दूसरे फेज के लिए पात्र माना जाएगा। राजस्थान एलडीसी कंप्यूटर टेस्ट के लिए नियम अनुसार रिक्तियों की संख्या के तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को फेज 2 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 36% अंक लाने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को नियमानुसार पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी।

See also  NIT Warangal Recruitment 2026: Apply Online for Superintendent, Technician and Assistant Posts

Rajasthan LDC Typing Test in Hindi on Computer

Speed Test10 minutes25
Efficiency Test10 minutes25

Rajasthan LDC Typing Test in English on Computer

Speed Test10 minutes25
Efficiency Test10 minutes25

Rajasthan LDC Syllabus in Hindi 2026

Rajasthan LDC Syllabus को समझना एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है जो उम्मीदवारों को तैयारी शुरू करने से पहले करना चाहिए। उम्मीदवारों की आसानी के लिए, हम यहां Rajasthan LDC Syllabus in Hindi सभी विवरण प्रदान कर रहे हैं। परीक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों के लिए विषयवार LDC Syllabus in Hindi नीचे विस्तृत किया गया है:-

LDC Syllabus 2026 Paper 1

LDC Pre Exam Syllabus: पेपर- 1 में सामान्य ज्ञान, रोज़मर्रा के विज्ञान और गणित के विषय शामिल होंगे-

Raj LDC Syllabus: (General Knowledge)

  • सामयिक मामले (सम्बन्ध) :- राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।
  • भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
    • (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी
    • (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ- जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियाँ, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज, वन, जल, पशु। वन्य प्राणी एवं संरक्षण।
  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास:- राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्त उद्योग। विभिन्न आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।
  • राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति
    • (अ) मध्यकालीन इतिहास।
    • (ब) स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना।
    • (स) राजनैतिक पुनःर्गठन ।
    • (द) लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य ।
    • (य) लोक संगीत एवं लोक नृत्य ।
    • (र) सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ एवं सामप्रदायिक सौहार्द ।
    • (ल) मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास –
    • (अ) प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र ।
    • (ब) कच्चे माल की उपलब्धता।
    • (स) खनिज आधारित बड़े, छोटे एवं कुटीर उद्योग।
    • (द) ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा ।

RSMSSB LDC Syllabus: (Science)

  1. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)।
  2. धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compounds used in daily life).
  3. कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon):- हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons) कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon); क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन (Chloro-Fluoro Carbon or Freons); सी. एन.जी. (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers); साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents).
  4. प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws):- प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light); लेंस के प्रकार (Types of lenses); दृष्टि दोष तथा उसका निवारण (Defects of vision and their corrections).
  5. विद्युत (Electricity) : विद्युत धारा (Electric current); ओम का नियम (Ohm’s law); विद्युत सेल (Electric cell); फैराडे के विद्युत चुम्बकीय-प्रेरण के नियम (Faraday’s laws of electro magnetic induction); विद्युत जनित्र (Electric generator); विद्युत मोटर (Electric Motor); घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था (Electric connection arrangements in houses); घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि, रख-रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ (Working, maintenance and precautions during use of house hold electrical appliances).
  6. अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Space and information technology):- भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology).
  7. आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics):- मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mental’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human).
  8. पर्यावरण अध्ययन (Environmental study):– पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना (Structure of ecosystems); पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem); पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह (Energy flow in ecosystem); जैव भू रसायनिक चक्र (Biogeochemical cycles); जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology – General information); जैव-पेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किस्मों का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव (Transgenic organisms).
  9. जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals):- पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of plants).
  10. रक्त समूह (Blood groups):- रक्ताधान (Blood transfusion); आर.एच. कारक (Rh factor)। रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health)। मानव रोग : कारण एवं निवारण (Human disease: Causes and cures).
See also  West Central Railway Recruitment 2026: पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan LDC Vacancy Syllabus: (Mathematics)

  1. वैदिक पद्धति से वर्ग का वर्ग, वर्गमूल, आयतन, घन मूल (6 अंकों तक की संख्या)
  2. गुणनखंड, गुणन कारक, समीकरण, दो चर वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक
  3. अनुपात-अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, साझा, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, छूट
  4. एक बिंदु पर बने कोण और रेखाएं, सरल रैखिक आकार, त्रिभुजों की संगतता, समान त्रिभुज, कार्टेशियन निर्देशांक, दो बिंदुओं के बीच की दूरी, दो बिंदुओं के बीच की दूरी के आंतरिक और बाहरी विभाजन
  5. क्षैतिज समतल आकार क्षेत्र, वृत्त परिधि और क्षेत्र, पृष्ठीय क्षेत्र और घन, घनाभ, गोले, शंकु और बेलन का आयतन
  6. कोण और उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएं
  7. आंकड़े प्रतिनिधित्व के आंकड़े, केंद्रीय प्रवृत्ति का मापन, औसत विचलन, जन्म मृत्यु आंकड़े और सूचकांक

Rajasthan LDC Exam Syllabus 2026: Paper 2

LDC Mains Syllabus: पेपर- 2 में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न होंगे।

Rajasthan LDC Bharti Syllabus: (English Language)

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa.
  • Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Confusable words.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

Rajasthan LDC Recruitment 2026 Syllabus: (Hindi Language)

  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
  • उपसर्ग ।
  • प्रत्यय ।
  • पर्यायवाची शब्द ।
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
  • अनेकार्थक शब्द ।
  • शब्द – युग्म ।
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना ।
  • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग ।
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ ।
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण ।
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।
See also  Lic Jeevan Anand Scheme एलआईसी की इस स्कीम मे 45 के निवेश से पाए 25 लाख कमाल की स्कीम

Rajasthan LDC Syllabus 2026 PDF

Rajasthan LDC Syllabus 2026 डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। RSMSSB LDC Syllabus 2026 चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  • सबसे पहले आरएसएमएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Recruitment Of Clerk Grade-II/Junior Assistant Exam-2026 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे राजस्थान एलडीसी का सिलेबस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आप इसे चेक कर सकते हैं या फिर प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।
Rajasthan LDC Syllabus Important Links
Syllabus
RSMSSB

Q.1: राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2026 कब जारी होगा?

Ans: राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2026 आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया है।

Q.2: राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2026 कैसे डाउनलोड करें?

Ans: राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2026 डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है।

Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

Originally posted 2025-04-29 15:15:31.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment