Rajasthan Govt College Admission Form 2026-2026 राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज एडमिशन आवेदन शुरू, संपूर्ण जानकारी देखें

रोजगार शिक्षा और सरकारी योजनाओ की जानकारी की UPDATE सबसे पहले पाने के लिए Google पर Search करे Job Education Alert या Job Education News

Rajasthan Govt College Admission Form 2026 राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज एडमिशन आवेदन शुरू, संपूर्ण जानकारी देखें राजस्थान राज्य के सभी सरकारी कॉलेज में प्रवेश हेतु आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है शैक्षणिक क्षेत्र 2026-26 स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कब शुरू होंगे उनके लिए यह खबर है राजस्थान राज्य के सभी सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया 04 जून 2026 से शुरू कर दी गई है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून 2026 रखी गई है गवर्नमेंट कॉलेज मेरीट लिस्ट 20 जून 2026 को जारी होगी

Rajasthan Govt College Admission Form 2026-2026

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

जिन विद्यार्थियों ने इस बार 12वीं पास की है या परीक्षा दी है और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज ऐडमिशन आवेदन फॉर्म 04 जून 2026 से 16 जून 2026 तक भरे जायेंगे, जिसमे स्नातक पार्ट प्रथम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी महत्वपूर्ण तिथि से संबंधित और विस्तृत जानकारी नीचे देखें

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

सरकारी नौकरी

प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ होने की तिथि04 जून 2026
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि16 जून 2026
महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि19 जून 2026
अंतिम वरीयता सूची में प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन20 जून 2026
अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावे सत्यापन एवं ईमित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि24 जून 2022
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन26 जून 2026
प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन27 जून 2022
महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) शिक्षण कार्य प्रारंभ01 जुलाई 2026

Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • वास्तविक प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • बीपीएल राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
See also  Indian Coast Guard ICG Yantrik / Navik GD CGEPT Apply Online Form

Qualification And Eligibility (योग्यता और पात्रता)

विधार्थी कम से कम 12वी कक्षा/ समकक्ष उतीर्ण होना आवश्यक है तभी आप राजस्थान की सरकारी कॉलेज में बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं

सरकारी नौकरी

निवासीआवश्यक प्रतिशत (कम से कम)
राजस्थान के मूल निवासीArt – 45%
Commerce – 45%
Science -48%
राजस्थान से बाहरी विधार्थी60%

How To Apply Govt College Admission (आवेदन प्रक्रिया)

  • सर्वप्रथम आपको गूगल पर जाकर एसएसओ आईडी प्लेटफॉर्म खोलना है
  • यहां पर आपको एसएसओ लॉगइन और आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है
  • एसएसओ ID And Citizen एप पर क्लिक करें
  • फिर आपको DCE App पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप महाविद्यालय में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह जिले का नाम चुने इसके बाद महाविद्यालय का नाम चुने
  • फिर आपको जन आधार नंबर डालना है और उसका OTP से वेरिफिकेशन करना होगा
  • सामान्य जानकारी 10वीं और 12वीं के अंक वह मार्कशीट के नंबर दर्ज करने हैं सात के अंतर रोल नंबर माता का नाम पिता का नाम अन्य जानकारी भरनी होगी
  • एड्रेस और अपने विषयों का चुनाव करना है
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आखिर आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है और कॉलेज में अंतिम तिथि से पहले जमा करवाना है

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

सरकारी महाविद्यालय में स्नातक हेतु प्रथम वर्ष में प्रवेश की आवेदन ऑनलाइन होते हैं आवेदनों को श्रेणी अनुसार विभाजित किया जाता है , महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों के अनुसार सभी श्रेणियां में विभाजित करने के पश्चात सबसे अधिक अंक वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है चयन प्रक्रिया की ओर अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें

See also  NTA NEET PG EXAM Admit Card,  Admissions Test Exam Date 2026

सरकारी नौकरी

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Online Admission Form LinkApply Now
Official Notification Link Notification
Rajasthan Govt College List 2026College List
Admission And Merit List UpdateLive Update
Official Website dceapp.rajasthan.gov.in
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more