Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2026: राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना में 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थियों को मिलेंगे 51000 रुपये आवेदन शुरू

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2026: राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2024 की परीक्षा में राज्य स्तर और जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो अपने परिवार की एकमात्र संतान है या परिवार में दो संताने हैं और दोनों ही पुत्रीयां हैं या तीन पुत्रीयां हैं जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वां पुत्रियां हैं पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2026 रखी गई है।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पात्रता परीक्षा 2024 की प्रतिभाशाली एकल/ द्विपुत्री पुरस्कार योजना के लिए आवेदन मांगे हैं राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2026 रखी गई है Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2026 के लिए 10वीं और 12वीं पास प्रतिभाशाली बालिकाएं आवेदन फॉर्म भर सकती हैं अभ्यर्थी राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2026 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2026 के लिए पात्रता

राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय या जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ मार्क्स या अधिक अंक प्राप्त एकल पुत्री यदि पुत्री परिवार की केवल बालिका आवेदन कर सकती हैं।

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2026 के लिए कट ऑफ अंक

राजस्थान माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए कट ऑफ अंक 584 रखे गए हैं इसमें राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 31 हजार रुपए और जिला स्तर पर पुरस्कार राशि 11000 रुपए रखी गई है।

See also  CM Scholarship Rajasthan : Uttar Matric Scholarship Rajasthan 2026

माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा 2024 के लिए कट ऑफ अंक 585 रखा गया है इसमें राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 31 हजार रुपए और जिला स्तर पर 11000 रुपए रखी गई है।

प्रवेशिका परीक्षा 2024 के लिए कट ऑफ अंक 545 रखे गए हैं इसमें भी राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 31 हजार रुपए और जिला स्तर पर पुरस्कार राशि 11000 रुपए है।

उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान विषय के लिए कट ऑफ 491 अंक, वाणिज्य के लिए 484 और कला के लिए 487 अंक रखी गई है इसमें राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 51 हजार रुपए और जिला स्तर पर ₹11000 रखी गई है।

उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा 2024 में विज्ञान विषय के लिए कट ऑफ अंक 479, वाणिज्य के लिए 472, कला के लिए 484 अंक है इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2024 के लिए कट ऑफ 472 अंक है इनमें भी राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 51 हजार रुपए और जिला स्तर पर 11000 रुपए रखी गई है अभ्यर्थी जिला स्तर पर कट ऑफ अंक जिलेवार कट आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन पत्र का प्रारूप, शपथ पत्र का प्रारूप एवं आवश्यक निर्देश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकते हैं पुरस्कार राशि का भुगतान छात्रों के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।

  • आवेदन पत्र मूल।
  • ₹50 के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता-पिता का संतान संबंधी मूल शपथ पत्र।
  • संस्था प्रधान का अनुशंसा पत्र/ स्वयंपाठी छात्रा हेतु राजपत्रित अधिकारी की अनुशंसा पत्र।
  • परिवार राशन कार्ड/ जन आधार कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक संबंधी सभी विवरण स्पष्ट पठनीय हो, जो बैंक मैनेजर द्वारा सत्यापित हो।
  • आधार कार्ड/ मतदाता पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति।
  • आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति।
See also  Rajasthan Board Syllabus 2026 (कक्षा 9वी से 12वी): राजस्थान बोर्ड सिलेबस जारी

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2026 आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रारूप, शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश डाउनलोड कर ए-4 आकर के कागज पर प्रिंट कर लेना है इसके बाद आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म के साथ लगाये छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके संस्था प्रधान से अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी जरुर चेक करें।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2026 Important Links

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2026 Last Date30 May 2026
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें
See also  IBPS RRB Recruitment 2026: आईबीपीएस ने ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment