Rajasthan BSTC College Allotment List 2026: जारी, जानें आपको कौन सा कॉलेज मिला

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Rajasthan BSTC College Allotment List 2026: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 26 जून 2026 को जारी कर दी है राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2026 को जारी कर दिया था इसके बाद काउंसलिंग 15 जून से 23 जून 2026 तक करवाई गई है जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया है उनके लिए कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है अभ्यर्थी राजस्थान प्री डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और जन्मतिथि की सहायता से चेक कर सकते हैं कि उनको कौन सा कॉलेज अलॉट किया गया है।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Rajasthan BSTC College Allotment List 2026 Overview

Conducting AuthorityVardhman Mahaveer Open University, Kota
Exam NamePre D.El.Ed Exam 2026 (BSTC)
No. of seats for BSTC Course26970 seats in 377 colleges
Pre D.El.Ed Exam Result Date14 June 2026
BSTC College Counseling date15 June to 23 June 2026
BSTC 1st Counselling Result Date26 June 2026
Official Websitepredeledraj2026.in

Rajasthan BSTC College Allotment List 2026 Important Dates

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम रिजल्ट जारी होने की तिथि14 जून 2026
काउंसलिंग पंजीयन एवं शुल्क 3000 रुपए ऑनलाइन (ई-मित्र/ नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई द्वारा) भुगतान तिथि जमा करवा कर शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प भरने की तिथि15 जून से लेकर 23 जून 2026 तक
प्रथम चरण Rajasthan BSTC College Allotment सूची26 जून 2026
प्रथम चरण की अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क 13555 रुपए का ऑनलाइन (ईमित्र/ नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई द्वारा) भुगतान की तिथि26 जून से लेकर 2 जुलाई 2026 तक
अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करने की तिथि27 जून से लेकर 3 जुलाई 2026 तक
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करने की तिथि27 जून से लेकर 4 जुलाई 2026 तक
संस्थाओं द्वारा कक्षाएं आरंभ करने की तिथि3 जुलाई 2026
अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने की तिथि4 जुलाई से लेकर 5 जुलाई 2026 तक
अपवर्ड मूवमेंट के बाद रिजल्ट की घोषणा7 जुलाई 2026
द्वितीय चरण की अलॉटमेंट सूची जारी होने की तिथि17 जुलाई 2026

Rajasthan BSTC College Allotment List 2026 Out

राजस्थान बीएसटीसी के लिए काउंसलिंग का आयोजन 15 जून से लेकर 23 जून 2026 तक किया गया था जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा कॉलेज अलॉटमेंट के लिए आवेदन मांगे गए थे राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग एलॉटमेंट लिस्ट 26 जून 2026 को जारी कर दी है सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर एवं जन्मतिथि की सहायता से लॉगिन करके एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसमें अभ्यर्थी देख सकते हैं कि उन्हें काउंसलिंग में कौन सी कॉलेज अलॉट की गई है।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

See also  IGNOU Exam Admit Card Download Hall Ticket @ignou.ac.in

जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट में कॉलेज मिल गई है उन्हें अब शेष काउंसलिंग शुल्क 13555 रुपए का ऑनलाइन भुगतान 26 जून से लेकर 2 जुलाई 2026 तक करना होगा इसके बाद अभ्यर्थियों को आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर 26 जून से लेकर 2 जुलाई 2026 तक रिपोर्टिंग करनी होगी ध्यान रहे यदि अभ्यर्थी दिए गए समय में आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं करता है तो उसका कॉलेज आवंटन रद्द हो जाएगा।

संस्था द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों को स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल स्लिप 27 जून से लेकर 4 जुलाई 2026 तक प्राप्त करनी होगी इसके बाद कक्षाओं का प्रारंभ 3 जुलाई 2026 से शुरू हो जाएगा अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2026.in से चेक कर सकते हैं लेकिन जिन्हें कॉलेज नहीं मिली है उन्हें दूसरी और तीसरी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार करना होगा।

Rajasthan BSTC Upward Movement Application form

यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश कॉलेज अलॉटमेंट में मिली कॉलेज पसंद नहीं आई है तो वह अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए 4 जुलाई से लेकर 5 जुलाई 2026 तक आवेदन कर सकता है इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 7 जुलाई 2026 को जारी किया जाएगा फिर अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग 7 जुलाई से 9 जुलाई 2026 तक करनी होगी।

Rajasthan BSTC College Allotment List 2026 Reporting Guidelines

अभ्यर्थियों को प्री डीएलएड परीक्षा 2026 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग पोर्टल पर क्लिक करना है और काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर, माता एवं पिता का नाम, जन्मतिथि और पूछी गई जानकारी भरकर लॉगिन करना है इससे अभ्यर्थी के सामने अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग के लिए प्रोविजनल लेटर खुल जाएगा अभ्यर्थी वांछित दस्तावेज अपलोड करें वांछित सूचना भरकर प्रवेश की शेष राशि 13555 रुपए का ऑनलाइन भुगतान अंतिम तिथि से पहले करना है दस्तावेजों की सूची जिसे अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन में अपलोड करना है।

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मूल अंक तालिका की सॉफ्टकॉपी।
  • हस्तलिखित स्व-घोषणा जिसका प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • अभ्यर्थी की नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
  • अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र।
  • अभ्यर्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र।
See also  UPSC Combined Defence Services UPSC CDS II Examination 2026 Apply Online Form

How to Check Rajasthan BSTC College Allotment List 2026

अभ्यर्थियों को Rajasthan BSTC College Allotment List 2026 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक करनी होगी इसे चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां पर दी गई है।

  • सबसे पहले राजस्थान प्री डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2026.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर प्री डीएलएड एग्जामिनेशन 2026 सेक्शन में Allotment List के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और डेट ऑफ बर्थ भरकर प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • इससे अभ्यर्थी का कॉलेज अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आप इसमें चेक कर सकते हैं की आपको कौन सी कॉलेज अलॉट की गई है।
  • इसमें दी गई सभी जानकारी को चेक कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan BSTC College Allotment List 2026 Important Links

Counselling Result Release Date26 June 2026
Rajasthan BSTC College Allotment List 2026Check from here
Reporting Guiedlines for StudentsView from here
Rajasthan BSTC Counselling Program NoticeView from here
Official Websitepredeledraj2026.in
Check All News Updatesmsw.myserviceworld.com
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू
See also  RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2026 Admit Card : राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, देखिए परीक्षा किस शहर में और कब होगी

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now