Pashu Kisan Credit Card Yojana 2025 | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सभी किसानों को मिलेंगे 3 लाख रुपये

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2025 :- भारत सरकार द्वारा देश के सभी पशुपालन करने वाले किसानों के लिए ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ की शुरुआत की गयी है , भारत के किसानों के लिए पशुपालन व्यवसाय को बढ़ाने और क़ृषि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर अधिक कमाई हेतू योग्य करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गयी है l

भारत सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Pashu Kisan Credit Card Yojana 2025 को भारत के सभी राज्यों के लिए शुरू किया गया है , इस योजना का लाभ भारत का प्रत्येक किसान ले सकता जो पशुपालन का काम करता है |

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2025 की समस्त विशेषताएं निम्न प्रकार से है –

  1. इस योजना से प्रत्येक पशुपालक किसान को अधिकतम 3 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा
  2. बैंक द्वारा साधारणत किसान को 7.00% की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाता है लेकिन इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालक किसानों को 4.00% की कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
  3. पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के तहत लिए गए ऋण की राशि को ब्याज सहित पाँच साल के भीतर चुकाना होगा
  4. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले लोन को 50-50 हजार की 6 समान किस्तों में किसान को उपलब्ध करवाया जायेगा
  5. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में भारत सरकार द्वारा किसानों को ब्याज में 3.00% की छूट प्रदान की जाती है l

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन ऑफलाइन होता है , ऑफलाइन आवेदन पत्र बैंक शाखा में उपलब्ध रहता है
  • बैंक से लिए हुए आवेदन पत्र को भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर वापिस बैंक में जमा करवाना होगा
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालक किसानों को उनके क्रेडिट स्कोर के अनुसार प्रदान किया जायेगा जिसकी अधिकतम राशि 3 लाख रूपये निर्धारित की गयी है
See also  Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती का जिले वाइज नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं, 12वीं पास

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भरा हुआ आवेदन पत्र
  • क़ृषि भूमि की जमाबंदी
  • पासपोर्ट फोटो
  • पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र)
  • बैंक पासबुक

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2025 के लिए पशुपालक किसान को अलग अलग पशुओं के लिए अलग अलग पात्रता चाहिए जिसका विवरण निम्न प्रकार से है

1. मत्स्य पालन

मछली पालन पर ऋण प्राप्त करने के लिए किसान के पास मछली पालन और पकड़ने का लाइसेंस होना अनिवार्य है तथा मछली पालन हेतू उपयोग में लिया जाने वाला तालाब , टैंक , डिग्गी आदि पर किसान का मालिकाना हक होना चाहिए |

2. समुद्री मत्स्य पालन

समुन्द्री मछली पालन पर ऋण प्राप्त करने के लिए किसान के पास समुन्द्री मछली पालन और पकड़ने का लाइसेंस होना अनिवार्य है तथा मछली पालन हेतू उपयोग में लिया जाने वाले नाव पर किसान का मालिकाना हक होना चाहिए

3. मुर्गी और छोटे जुगाली करने वाले पशु

मुर्गी और छोटे जुगाली करने वाले पशुओं पर ऋण लेने के लिए किसान के पास इन पशुओ को रखने के लिए खेत / घर / शेड पर मालिकाना हक़ होना चाहिए

4. डेयरी

पशुपालन करने वाले किसान को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में डेरी (Dairy) कार्य के लिए भी ऋण प्रदान किया जाता है l इसके लिए किसान के पास डेरी का लाइसेंस तथा उक्त जगह का पट्टा होना चाहिए |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड में किसान को कितनी राशी मिलेगी ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानो को अलग अलग पशुओ पर अलग अलग ऋण प्रदान किया जाता है जिसका विवरण निम्न प्रकार से है :-

See also  PNB Bank Vacancy पंजाब नेशनल बैंक भर्ती बिना परीक्षा चयन जल्द करें आवेदन
पशु का नामऋण राशी / पशु
गाय40,783 रूपये
भैंस60,249 रूपये
भेड़ और बकरी4,063 रूपये
मुर्गी ( अंडा देने वाली )720 रूपये

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भारत का प्रत्येक पशुपालक किसान कर सकता है

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ब्याज दर क्या है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिलने वाले ऋण की ब्याज दर 4.00 % निर्धारित की गयी है |

पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिलने वाली अधिकतम राशी कितनी है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में एक किसान को अधिकतम 3 लाख तक की सहायता प्रदान की जाती है |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ऋण चुकाने की अवधि कितनी है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिलने वाले ऋण को 5 साल की अवधि में वापिस जमा करवाना होता है |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण कितनी किस्तों में मिलता है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण की राशी किसान को 6 किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है |

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट msw.myserviceworld.com पर अवश्य visit करें l

Latest Updates
Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more

Chhattisgarh Board Exam Results 2025, Chhattisgarh Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Chhattisgarh Board Exam Results Chhattisgarh Board Exam Results 2025, CGBSE 10th Result 2025, CGBSE 12th Voc Result 2025, CGBSE 12th Read more

Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links