IRCTC SwaRail App आ गया IRCTC का नया SwaRail App, मिलेंगी ये सब सुविधाएं

IRCTC SwaRail App इंडियन रेलवे कैटरिंग एंट टूरिज्म कॉर्पोरेशन(IRCTC ) की ओर से नया ऐप SwaRail App लांच किया गया है। अब एक ही ऐप पर आपको टिकट बुकिंग से लेकर खाना व टूर पैकेज तक की सुविधाएं मिल सकेंगी। इस लेख में हम रेलवे के इस नए ऐप व इसके फीचर्स के बारे में जानेंगे। 

भारतीय रेलवे द्वारा अपने यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंट टूरिज्म कॉर्पोरेशन(IRCTC ) की ओर से नया एप SwaRail App लांच किया गया है।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

इसकी मदद से अब यात्रियों की यात्रा और भी डिजिटल होने जा रही है। यात्री अब एक ही ऐप पर टिकट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर व लाइव ट्रैकिंग से लेकर टूर पैकेज तक बुक कर सकते हैं। इस लेख में हम रेलवे के इस नए ऐप के बारे में जानेंगे। 

SuperApp के तौर पर मिली है पहचान 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंट टूरिज्म कॉर्पोरेशन(IRCTC ) की ओर से बनाए गए इस ऐप का नाम SwaRail App है। चूंकि, यह एक ऑल-इन-वन ऐप है, जिसमें रेलवे की सभी सुविधाएं दी गई हैं, इस वजह से इस ऐप को सुपरऐप भी कहा जा रहा है। 

क्यों खास है IRCTC SwaRail App 

नए ऐप में सिंगल इंटरफेस बनाया गया है, जिसमें टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, मील ऑर्डर, स्टेशन संबंधी जानकारी और टूर एंड पैकेज जानकारी मिलेगी। खास बात यह है कि यह सिंगल-साइन-इन पर आधारित है। यदि आपने IRCTC Rail Connect से लॉग इन किया हुआ है, तो आपको दोबार लॉग इन नहीं करना है। यदि नहीं किया है, तो नया अकाउंट बना सकते हैं। 

See also  MHA IB Security Assistant MT Exam City / Admit Card 2025

SwaRail App से क्या मिलेंगी सुविधाएं 

नए ऐप के माध्यम से यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेंगी

-रिजर्व व अनरिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं / General Ticket

-प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं

-पार्सल और फ्रेट सर्विस की सुविधा

-PNR स्टेट्स चेक करने के साथ लाइव ट्रेन स्टेटस चेक कर सकते हैं

-खाना ऑर्डर कर सकते हैं

-रेलवे से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और इसका स्टेट्स चेक कर सकते हैं

-टूर एंड पैकेज बुक कर सकते हैं। इंश्योरेंस और साइटसींग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। 

बार-बार पूछने की नहीं है जरूरत

इस ऐप की मदद से अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बारे में बार-बार पूछने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि, कई बार ट्रेन लेट होने या फिर प्लेटफॉर्म बदलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब यात्रियों की यह परेशानी खत्म हो जाएगी। 

कैसे डाउनलोड करें SwaRail App 

-सबसे पहले Google PlayStore पर जाएं।

-यहां SwaRail App सर्च करें।

SwaRail App इंस्टॉल करने के बाद पुराने अकाउंट से लॉग इन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं।

SwaRail App पर टिकट बुकिंग से लेकर अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। 

Latest Updates
Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links Assam  SSC Results 2025,Assam  Inter Results,Assam  Inter 1st Year Result,AP Read more

Chhattisgarh Board Exam Results 2025, Chhattisgarh Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Chhattisgarh Board Exam Results Chhattisgarh Board Exam Results 2025, CGBSE 10th Result 2025, CGBSE 12th Voc Result 2025, CGBSE 12th Read more

Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Leave a Comment