Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Download

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें नाविक जनरल ड्यूटी, नाविक घरेलू शाखा और यांत्रिक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स) के पदों पर भर्ती की जाएगी भारतीय तटरक्षक भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती के लिए आवेदन 11 जून से लेकर 29 जून 2025 तक भरे जाएंगे जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई 2025 को रात्रि 11:30 बजे तक कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Overview

Recruitment OrganizationIndian Coast Guard
Post NameNavik (GD), Navik (DB), Yantrik (Mechanical, Electrical, Electronics)
Advt No.CGEPT-01/2026 & CGEPT-02/2026
Vacancies630
CategoryIndian Coast Guard Navik Yantrik Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Last Date Form29 June 2025
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Latest News

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक एवं यांत्रिक के 630 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एवं यांत्रिक भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 11 जून 2025 को सुबह 11:00 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून 2025 को रात्रि 11:30 बजे तक रखी गई है तटरक्षक बल कार्मिक परीक्षा सीजीईपीटी 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए आयोजित की जाएगी इस भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा सितंबर 2025 के मध्य या अंत में आयोजित की जाएगी।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now
See also  Education Entrance Exam Notifications, Results

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Important Dates

Online Application Start Date11 June 2025 (from 11:00 am)
Last Date to Apply Online form29 June 2025 (till 11:30 p.m.)
edit your application form4 July to 6 July 2025 (till 11:30 p.m.)
Exam DateMid/End September 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती में पदों की कुल संख्या 630 रखी गई है इसमें नाविक सामान्य ड्यूटी के 520 पद, नाविक घरेलू शाखा के 50 पद और यांत्रिक के 60 पद रखे गए हैं।

CGEPT 01/2026
PostUREWSOBCSCSTTotal
Navik (GD)9925654625260
Yantrik (Mech.)110409060030
Yantrik (Elect.)040102020211
Yantrik (Elec.)090103050119
CGEPT 02/2026
Navik (GD)10426714019260
Navik (Domestic)200516080150

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Application Fee

भारतीय तटरक्षक भर्ती में सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹300 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWS₹300/-
SC/ STNil
Payment ModeOnline (Debit Card / Credit Card / UPI/ Net Banking)

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Age Limit

नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक घरेलू शाखा पद के लिए अभ्यर्थियों का जन्म 1 अगस्त 2004 से 1 अगस्त 2008 के मध्य होना जरूरी है जबकि यांत्रिक पद के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक मार्च 2004 से 1 मार्च 2008 के मध्य होना चाहिए इसमें सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Navik (GD) & Navik (DB): Born between 01 Aug 2004 to 01 Aug 2008.
  • Yantrik: Born between 01 Mar 2004 to 01 Mar 2008.
  • Age relaxation: 5 years for SC/ST and 3 years for OBC (Non-Creamy Layer).
See also  Indian Coast Guard ICG Yantrik / Navik GD CGEPT Apply Online Form

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

नाविक जनरल ड्यूटी पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा गणित एवं भौतिक विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए जबकि नाविक घरेलू शाखा पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसी तरह यांत्रिक पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

PostQualification
Navik (GD)12th with Math & Physics
Yantrik (Mech.)10th + Diploma in Mech. Engg.
Yantrik (Elect.)10th + Diploma in Elect. Engg.
Yantrik (Elec.)10th + Diploma in Electronics
Navik (Domestic)10th Pass

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Selection Process

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एवं यांत्रिक भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, दस्तावेज सत्यापन, फिजिकल परीक्षा एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  1. Computer-Based Written Exam
  2. Document Verification, Physical Fitness Test, Medical
  3. Final Verification & Pre-enrollment Medical at INS Chilka
  4. Final Document Verification by respective Boards/Institutions

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

Post NameSubjectsQuestionsMarksTime
Navik (DB)Section I – Maths (20), Science (10), English (15), Reasoning (10), GK (5)606045 min
Navik (GD)Section I – Same as above
Section II – Maths (25), Physics (25)
11011075 min
Yantrik (Electrical)Section I – Same as above
Section III – Electrical Engineering (50)
11011075 min
Yantrik (Electronics)Section I – Same as above
Section IV – Electronics Engineering (50)
11011075 min
Yantrik (Mechanical)Section I – Same as above
Section V – Mechanical Engineering (50)
11011075 min

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Salary

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक घरेलू शाखा पद के लिए वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दिए जाएंगे जबकि यांत्रिक पद के लिए वेतन लेवल 5 के तहत 29200 रुपए मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

See also  Rajasthan Police SI Syllabus 2025: राजस्थान पुलिस एसआई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

How to Apply Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना है।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन में Indian Coast Guard Navik Yantrik Recruitment 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थियों को पहले अपने नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं पूछी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है और अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 Important Links

Start Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 form11 June 2025
Last Date Online Application form29 June 2025
Apply OnlineApply from here
Indian Coast Guard GD DB Yantrik Correction FormDo it from here
Official NotificationDownload from here
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in
Check All Latest Jobsmyserviceworld.com

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक यांत्रिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जून 2025 को सुबह 11:00 से शुरू हो गए हैं।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक यांत्रिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2025 को रात्रि 11:30 बजे तक रखी गई है।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancy 2025 में कितने पद रखे गए हैं?

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में नाविक सामान्य ड्यूटी के 520 पद, नाविक घरेलू शाखा के 50 पद और यांत्रिक के 60 पद रखे गए हैं।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Recruitment 2025 के आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि क्या है?

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एवं यांत्रिक भर्ती के आवेदन फॉर्म में संशोधन 4 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।