IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन 26 जुलाई से लेकर 17 अगस्त 2025 तक भरे जाएंगे।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए दसवीं पास महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 को रात्रि 11:59 तक है।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

IB Security Assistant Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationIntelligence Bureau
Post NameSecurity Assistant/ Executive
Advt No.IB Security Assistant/ Executive Exam 2025
Vacancies4987
Salary/ Pay ScaleLevel- 3 (Rs 71700 to Rs 69100)
Job LocationAll India
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form17 August 2025
Official Websitemha.gov.in

IB Security Assistant Recruitment 2025 Important Dates

Notification Release Date25 July 2025
Online Application Start Date26 July 2025
Last Date to Apply Online form17 August 2025
Last date for submission of application fee17 August 2025
Exam DateNotify Later

IB Security Assistant Recruitment 2025 Vacancy Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसमें अभ्यर्थियों को 10वीं पास के साथ संबंधित राज्य की लोकल लैंग्वेज का ज्ञान भी होना चाहिए इस भर्ती में पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है।

See also  Parnharit Courses: A Comprehensive Guide to Upskilling for the Future
SIB LocationLocal LanguageVacancy
AgartalaBangla, Kokborok, Chakma, Kawbru and Halam67
AhmedabadGujarati and Kutchchi307
AizawlMizo, Lai, Mara, Pang, Bru, Burmese, Falam-Chin and Bawm53
AmritsarPunjabi74
BengaluruKannada, Tulu, Beary, Konkani and Nawayathi204
BhopalHindi87
BhubaneswarOdia, Kutia, Dongria and Bhunjia76
ChandigarhHindi and Punjabi86
ChennaiTamil285
DehradunHindi37
DelhiHindi, Punjabi, Urdu1124
GangtokNepali, Bhutia and Lepcha33
GuwahatiAssamese, Sylheti, Bengali, Nepali, Bodo, Mishing, Dimasa, Rabha, Tiwa, Kuki, Hmar, Paite, Garo, Santhall, Koch-Rajbanshi, Manipuri (Meitei) and Khasi124
HyderabadTelugu117
ImphalManipuri (Bengali and Meltei Mayek script), Tangkhul, Mao, Anal, Maring, Thadou, Paite, Zou, Rongmei and Mizo39
ItanagarNyishi, Adi, Galo, Apatani, Idu Mishmi, Monpa, Nocte, Tangsa, Sherdukpen and Memba180
JaipurHindi, Marwari, Dhatti / Thari and Wagdi130
JammuDogri, Kashmiri, Urdu, Gojri and Hindi75
KalimpongTibetan and Nepall14
KohimaAngami, Ao, Sema, Lotha, Chakesang. Rengma, Chang, Sangtam; Yimchunger, Phom, Konyak, Pochury, Zeliang, Kuki, Kachari, Khlamnumgan, Tikhir and Nagamese56
KolkataBengali, Sylheti, Nepali, Bhutanese, Urdu, Santhali and Rohingya280
LehLadakhi / Bhoti, Purgi, Balti, Shena / Brokskat, Changskat, Zangskan and Tibetan37
LucknowHindi229
MeerutHindi41
MumbaiMarathi, Konkani and Ahirani266
NagpurMarathi, Punjabi, Urdu, Gondi and Madiya32
PanajiKonkani and Marathi42
PatnaHindi164
RaipurGondi, Halbi and Telugu28
RanchiHindi, Bengali, Oriya, Senthali, Ho / Mundari, Oraon / Kurukh, Kharia and Kurmali33
ShillongGaro, Jaintia-Pnar, War-Jaintia and Hajong33
ShimlaHindi40
SiliguriBengali, Nepali, Rajbanshi and Santali39
SrinagarKashmiri and Pahari58
TrivandrumMalayalam334
VaranasiHindi48
VijayawadaTelugu115
Total Post4987 Posts

IB Security Assistant Recruitment 2025 Application Fee

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 650 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

See also  Rajasthan CHO Admit Card 2025 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

IB Security Assistant Recruitment 2025 Age Limit

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 17 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी इसमें ओबीसी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट जबकि एससी एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है डिपार्टमेंटल अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा अन्य आरक्षित वर्गों को भी सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

IB Security Assistant Recruitment 2025 Educational Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है वहां की लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए और वही का मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

IB Security Assistant Recruitment 2025 Selection Process

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन ऑब्जेक्टिव एग्जाम टियर 1, डिस्क्रिप्टिव एग्जाम टियर 2, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आपको बता दे कि इसमें डिस्क्रिप्टिव एग्जाम टियर 2 केवल क्वालीफाई नेचर का होगा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ऑब्जेक्टिव एग्जाम टियर वन और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

  • Written Exam 100 Marks
  • Descriptive Test 50 Marks
  • Interview Test 50 Marks
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

IB Security Assistant Recruitment 2025 Exam Pattern

Written Exam 100 Marks – Tier 1

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए शुरूआत में टियर वन एग्जाम देना होगा इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ऑब्जेक्टिव होंगे इसके लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय मिलेगा इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा जबकि नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है यह पेपर 100 अंकों का होगा।

See also  NSP Scholarship Online Apply 2025 : मिलेगा सबको 75 हजार रूपए जाने आवेदन प्रक्रिया
SubjectQuestionsMarks
General Awareness2020
Quantitative Aptitude2020
Reasoning2020
General English2020
General Studies2020
Total100100

Descriptive Test 50 Marks – Tier 2

टियर वन को क्वालीफाई करने वाले 10 गुना अभ्यर्थियों को टियर 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा यह टियर टू एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा यानी इसमें लोकल लैंग्वेज को इंग्लिश में और इंग्लिश भाषा के पैराग्राफ को लोकल लैंग्वेज में चेंज करना होगा यह 50 अंकों का होगा लेकिन यह केवल क्वालीफाई नेचर का होगा इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ेंगे।

Tier 2 ExamMarksTime
Descriptive Type (Written Exam) Translation of a 500-word passage from local language/dialect to English and vice versa501 Hours

इसके बाद साक्षात्कार के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा पर्सनैलिटी टेस्ट या साक्षात्कार 50 अंकों का होगा आपको बता दे की अंत में मेरिट लिस्ट ईयर वन और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर ही बनेगी साक्षात्कार के बाद मेडिकल एवं दस्तावेज सत्यापन होगा।

How to Apply IB Security Assistant Recruitment 2025

  • सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर IB Security Assistant Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अभ्यर्थियों को आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है।
  • अब अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

IB Security Assistant Recruitment 2025 Important Links

Start IB Security Assistant Recruitment 2025 form26 July 2025
Last Date Online Application form17 August 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitemha.gov.in
Check All Latest Jobsmsw.myserviceworld.com
Latest Updates
Andhra Pradesh Board Results 2025, AP Board Results 2025, AP Board 10th,12th Results 2025 Download Links

Andhra Pradesh Board Results AP SSC Results 2025: Manabadi AP 10th, 12th class Result Date Time at bse.ap.gov.in BSEAP Result Read more

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links Assam  SSC Results 2025,Assam  Inter Results,Assam  Inter 1st Year Result,AP Read more

Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more

Chhattisgarh Board Exam Results 2025, Chhattisgarh Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Chhattisgarh Board Exam Results Chhattisgarh Board Exam Results 2025, CGBSE 10th Result 2025, CGBSE 12th Voc Result 2025, CGBSE 12th Read more