IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास MTS के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस के 362 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इंटेलिजेंस ब्यूरो में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (जनरल) के लिए दसवीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये है इसके लिए सभी भारतीय महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन 22 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

IB MTS Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationIntelligence Bureau (IB)
Post NameMulti Tasking Staff (MTS)
Advt No.IB MTS Vacancy 2025
Vacancies362 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-1 (Rs 18000 to 56900/-)
Job LocationAll India
CategoryIntelligence Bureau MTS Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date22 November to 14 December 2025
Official Websitemha.gov.in

IB MTS Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date22 November 2025
Application Last Date14 December 2025
Exam DateTo be notified

IB MTS Vacancy Details (पदों का विवरण)

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के कुल 362 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है इसमें सामान्य वर्ग के 160 पद, ईडब्ल्यूएस की 34 पद, ओबीसी के 72 पद, अनुसूचित जाति के 42 पद और अनुसूचित जनजाति के 54 पद रखे गए हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस के पद स्टेट वाइज नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now
Subsidiary IB (SIB)Total Posts
Agartala6
Ahmedabad4
Aizawl11
Amritsar7
Bengaluru4
Bhopal11
Bhubaneswar7
Chandigarh7
Chennai10
Dehradun8
Delhi / IB Hqrs.108
Gangtok8
Guwahati10
Hyderabad6
Imphal0
Itanagar25
Jaipur0
Jammu7
Kalimpong3
Kohima6
Kolkata1
Leh10
Lucknow12
Meerut2
Mumbai22
Nagpur2
Panaji2
Patna6
Raipur4
Ranchi2
Shillong7
Shimla5
Siliguri6
Srinagar14
Trivandrum13
Varanasi3
Vijayawada3
Total362

IB MTS Recruitment 2025 Application Fee

इंटेलिजेंस ब्यूरो एमटीएस भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

See also  MUNGER UNIVERSITY RESULT 2025 LINK 1ST 2ND 3RD 4TH 5TH 6TH SEM MARKSHEET
CategoryApplication Fee
General / OBC / EWSRs. 650
SC / ST / PwBD / WomenRs. 550
Payment ModeOnline

IB MTS Recruitment 2025 Age Limit

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 14 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 25 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 14 December 2025.

IB MTS Recruitment 2025 Educational Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास रखी गई है अभ्यर्थी ने जिस राज्य के लिए आवेदन किया है वहीं का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

IB MTS Recruitment 2025 Selection Process

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन टियर-1 एग्जाम, टियर-2 एग्जाम, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें फाइनल मेरिट लिस्ट ईयर वन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

IB MTS Recruitment 2025 Exam Pattern

Tier-1:

SubjectMarks / MCQTimeNegative marks
General Awareness40/401 Hour¼ Mark
Quantitative Aptitude20/20
Numerical Analytical / Logical Ability & Reasoning20/20
English Language20/20
Total Marks100/100

Tier-II:

ExamTotal MarksMarks in Each PartTime
Descriptive Test on English Language and Comprehension (Basics of English, vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms, correct usage, comprehension & 150-word paragraph writing)50501 Hour
  • टियर-1 एग्जाम में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • टियर 1 एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा और इस टियर वन एग्जाम के अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।
  • सीबीटी प्रथम एग्जाम में सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 अंक, ओबीसी को 28 अंक, एससी एसटी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 25 अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थी टियर 1 परीक्षा के लिए पांच शहरों का चुनाव कर सकता है जिसमें से एक में परीक्षा केंद्र आवंटित होगा।
  • टियर वन एग्जाम के बाद टियर 2 एग्जाम के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई किया जाएगा और टियर-2 एग्जाम केवल क्वालीफाई नेचर का ही होगा।
  • अभ्यर्थियों को टियर 2 एग्जाम में 50 में से 20 अंक लाना अनिवार्य होगा और इस परीक्षा के लिए भी 60 मिनट का समय मिलेगा।
See also  HSSC CET Admit Card 2025 Link, Exam Date, Hall Ticket Download

How to Apply IB MTS Recruitment 2025

  • सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो एमटीएस रिक्रूटमेंट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है एवं प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

IB MTS Recruitment 2025 Important Links

Start IB MTS Recruitment 2025 form22 November 2025
Last Date Online Application form14 December 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitemha.gov.in
Latest Updates
Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links Assam  SSC Results 2025,Assam  Inter Results,Assam  Inter 1st Year Result,AP Read more

Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more

Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links