Husband Wife Quotes in Hindi: पति-पत्नी का बॉन्ड होगा और भी गहरा, ये रोमांटिक शायरी भेजकर ऐसे करें हाल-ए-दिल बयां

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Husband Wife Quotes : Husband Wife Status in Hindi: यह लेख पति-पत्नी के रिश्ते के लिए समर्पित है, जिसमें हम खूबसूरत और दिल छू लेने वाली हिंदी शायरियां और कोट्स लाए हैं, जो आपके बॉन्ड को और भी खास बना देंगे। चाहे आप नए-नवेले कपल हों या सालों से साथ चल रहे हमसफर, आप इन रोमांटिक लाइनों के जरिए अपने पार्टनर को एक मीठा-सा सरप्राइज दे सकते हैं।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Husband Wife Shayari in Hindi: रिश्ते को जीवित और मजबूत बनाए रखने के लिए, केवल भौतिक उपस्थिति ही पर्याप्त नहीं होती है; भावनाओं और प्यार को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना भी अत्यंत आवश्यक है। जब आपका जीवनसाथी हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देता है और हर कदम पर आपका सहयोग करता है, तो उन्हें यह महसूस कराना जरूरी हो जाता है कि उनका यह साथ आपके लिए कितना अमूल्य और खास है।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

तो फिर, इस बार अपने गहरे जज्बातों को क्यों न किसी खूबसूरत शायरी के जरिए बयां किया जाए? ऐसी शायरी जो आपके रिश्ते में प्रेम की मिठास घोल दे, आपके दिल की बातें सीधे उनके दिल तक पहुंचा दे, और आपको उस अनकहे प्यार को भी कहने का मौका दे जो अक्सर खामोशी में दब जाता है। यह पहल आपके बंधन को और भी गहरा और मधुर बना देगी।

हस्बैंड वाइफ स्टेटस की इन हिंदी (Husband Wife Status in Hindi)  

1. सब कहते हैं की बीवी  केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है !
I Love My Wife ! 

See also  Girlfriend Boyfriend Shayari: कपल्स के बीच का प्यार हीर-रांझे से भी होगा अधिक, ये रोमांटिक शायरी एक-दूसरे को भेजें

2. जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
I Love You My Husband !

3. तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !
I Love My Dear Wife !

हस्बैंड वाइफ कोट्स की इन हिंदी (Husband Wife Quotes in Hindi)

4. तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !
I Love You My Husband !

5. ना तू कहता है, ना मैं कहती हूं,
फिर भी हर बात दिल से होती है।
शब्दों से नहीं, आंखों से बात होती है,
पति-पत्नी की मोहब्बत यूं ही खास होती है।

6. ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !
I Love You My Dear Wife ! (वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश)

7. मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
ब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे!
I Love You My Husband !

8. कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलो हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !
I Love You My Dear Wife !

हस्बैंड वाइफ शायरी की इन हिंदी (Husband Wife Shayari in Hindi)

9. सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !
I Love You My Husband !

See also  Happy New Year 2026 - Happy New Year Wishes Status 2026

10. मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !
I Love You My Dear Wife ! 

11. परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादें आपकी हमारी सांसों में है
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों में है !
I Love You My Husband !

12. आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
I Love You My Dear Wife !

13. मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !
I Love You My Husband !

14. तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है !
I Love You My Dear Wife ! 

15. हमसफर क्या होता है, तुमसे सीखा है,
हर लम्हा तुम्हारे साथ जीना सीखा है।
ना शिकवा, ना कोई गिला रहा,
तुम मिले तो हर दर्द में भी सुकून मिला।
I Love You My Dear Wife !

16. जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
I Love You My Dear Wife !

17. ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
I Love You My Dear Husband!

18. उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!
I Love You My Dear Wife !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

See also  REET 3rd Grade Upper Primary School Teacher Exam Date जारी 2026 यहाँ से Download करे अपना Admit Card 2026
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now