Gmail से Zoho Mail पर होना है शिफ्ट? ये प्रोसेस अपनाकर सारे ईमेल कर सकते हैं ट्रांसफर: How To Migrate From Gmail To Zoho Mail

How To Migrate From Gmail To Zoho Mail: Gmail से Zoho Mail पर होना है शिफ्ट? ये प्रोसेस अपनाकर सारे ईमेल कर सकते हैं ट्रांसफर: How To Migrate From Gmail To Zoho Mail

Gmail to Zoho Mail: स्वदेशी ऐप को बढ़ावा देने के लिए कई लोग जीमेल से जोहो मेल पर शिफ्ट होना चाहते हैं, लेकिन अधिकतर को यह नहीं पता कि उन्हें माइग्रेट कैसे करना है। चलिए यहां पर तरीका जान लेते हैं।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

How To Migrate From Gmail To Zoho Mail

Gmail to Zoho Mail: कई सरकारी विभागों में भारत गूगल मेल की जगह Zoho Mail का इस्तेमाल शुरू हो गया है। कुछ विभागों में तो इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है। बाहरी ऐप्स और तकनीक की बजाय लोग देसी तकनीक को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो Gmail से Zoho पर शिफ्ट होना चाहते हैं, लेकिन वे डर रहे हैं कि कहीं उनके पुराने मेल तो डिलीट नहीं हो जाएंगे? राहत की बात ये है कि आप Zoho Mail पर शिफ्ट कर सकते हैं और अपने Gmail के मेल्स भी इसी पर शिफ्ट कर सकते हैं। चलिए, इसकी पूरी प्रोसेस जान लेते हैं।

बिजनेस या कंपनी मेल ट्रांसफर कैसे करें?

सबसे पहले आप zoho.com/mail पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं।

डोमेन यूज कर रहे हैं (जैसे yourcompany.com), तो उसे ऐड और वेरिफाई करें।

Zoho Mail एडमिन कंसोल (admin.zoho.com) में लॉगिन करें।

– इसके बाद माइग्रेशन टाइप चुने- वन-क्लिक माइग्रेशन।

– फिर Admin Console > Data Migration > Start Migration पर क्लिक करें।

See also  RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 Admit Card : राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, देखिए परीक्षा किस शहर में और कब होगी

– Google Workspace चुनें। Zoho को Google एक्सेस देने के लिए ऑथराइजेशन करें।

– फिर यूजर्स ऐड करें, डेटा टाइप चुनें जैसे- ईमेल, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करने हैं।

– डेट रेंज, फोल्डर्स और एक्सक्लूड ऑप्शंस सेट करें।

– Start पर क्लिक करें। यह बैकग्राउंड में रन होगा।

पर्सनल Gmail अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए ये करें

– Gmail में 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें और ऐप पासवर्ड जेनरेट करें।

– Admin > Data Migration > Add New Server > IMAP चुनें।

– सोर्स: Gmail (imap.gmail.com, पोर्ट 993, SSL) चुनें।

– डेस्टिनेशन: Zoho यूजर ईमेल।

– यूजरनेम/पासवर्ड ऐड करें, फोल्डर्स चुनें।

– Start Migration पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

प्रोग्रेस चेक करते रहें, बड़े अकाउंट्स में लग सकता है टाइम

ऐसा करने पर मेल शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा। बड़े अकाउंट्स में 1-2 दिन लग सकते हैं, इसलिए आप बीच-बीच में प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं। MX रिकॉर्ड्स को Zoho पर पॉइंट करें ताकि नए ईमेल्स Zoho में आएं। पुराने Gmail को फॉरवर्डिंग सेटअप करें। अगर Zoho Mail मेल में स्पेस इश्यू हो, तो Gmail से पुराने ईमेल्स डिलीट करें।