Farmer ID Card : सभी किसान भाई अपना ऐसे डाउनलोड करें!फार्मर रजिस्ट्री कार्ड डाउनलोड होना शुरू

2025 में पूरे भारत में किसान कार्ड (Farmer ID Card) Download और बनवाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। सरकार ने सभी किसान भाईयों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया आसान कर दी है, जिससे वे घर बैठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से किसान कार्ड बना और डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका भी किसान कार्ड बना हुआ है तो आप लोग यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और इस आर्टिकल में सभी जानकारी बतलाई गई है कैसे डाउनलोड करना है तो आप लोग नीचे तक सभी जानकारी को पड़े बारीकी से पढ़े और जान।

Farmer ID Card किसान कार्ड क्या है?

किसान कार्ड या फार्मर आईडी कार्ड सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी किया गया एक डिजिटल कार्ड है। इसमें किसान की व्यक्तिगत जानकारी, जमीन की डिटेल, बैंक खाता, फसल आदि का डाटा ऑनलाइन स्टोर रहता है। इसके माध्यम से किसान को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ, सब्सिडी, फसल बीमा आदि मिलना आसान हो जाता है।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

Farmer ID Card किसान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

सबसे पहले संबंधित वेबसाइट जैसे upfr.agristack.gov.in (उत्तर प्रदेश के लिए) या अपनी राज्य सरकार के पोर्टल (जैसे बिहार, एमपी, आदि) पर जाएं।

“किसान रजिस्ट्रेशन” या “Farmer Registry” के विकल्प पर क्लिक करें।

मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जिला, बैंक अकाउंट नंबर, भूमि संबंधी जानकारी भरें।

फॉर्म भरने के बाद, दस्तावेज़ अपलोड करें – जैसे आधार कार्ड, भूमि रसीद, बैंक पासबुक आदि।

सही जानकारी भरकर सबमिट करें।

सबमिट करते ही आपको आवेदन संख्या (Acknowledgement Number) मिल जाएगी।

रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद उसी वेबसाइट पर “किसान सर्च” या “डाउनलोड कार्ड” पर जाएं।

See also  Sainik School Result 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 6th और 9th क्लास का रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड जारी

आवेदन संख्या या मोबाइल नंबर डालकर अपना किसान कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

Farmer ID Card मोबाइल ऐप से कार्ड डाउनलोड:

कई राज्यों ने मोबाइल ऐप भी शुरू किये हैं, जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर किसान सुविधा का लाभ लिया जा सकता है ऐप में मोबाइल नंबर और समग्र आईडी से लॉगिन करके कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

Farmer ID Card जरूरी दस्तावेज:

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

जमीन से जुड़े कागजात (खसरा, खतौनी)

बैंक पासबुक

मोबाइल नंबर

Farmer ID Card महत्वपूर्ण बातें:

बिना फार्मर आईडी कार्ड के अब पीएम किसान सम्मान निधि समेत ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

अगर कोई गलती रह जाती है, तो कृषि सहायता केंद्र पर जाकर सुधार करवा सकते हैं।

प्रिंटेड फार्मर आईडी कार्ड सभी सरकारी कृषि कार्यालयों में मान्य होगा।

Farmer ID Card लेटेस्ट अपडेट:

किसान कार्ड डाउनलोड शुल्क कुछ राज्यों में 50 रुपये तक हो सकता है।

सहायता या शिकायत के लिए राज्य कृषि कार्यालय या संबंधित हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है।

कुल मिलाकर, सभी किसान भाई जितनी जल्दी हो सके, ऑनलाइन अथवा मोबाइल ऐप से फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन कर अपने डिजिटल किसान कार्ड को डाउनलोड करें और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठाएं

Latest Updates
Andhra Pradesh Board Results 2025, AP Board Results 2025, AP Board 10th,12th Results 2025 Download Links

Andhra Pradesh Board Results AP SSC Results 2025: Manabadi AP 10th, 12th class Result Date Time at bse.ap.gov.in BSEAP Result Read more

Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more

Chhattisgarh Board Exam Results 2025, Chhattisgarh Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Chhattisgarh Board Exam Results Chhattisgarh Board Exam Results 2025, CGBSE 10th Result 2025, CGBSE 12th Voc Result 2025, CGBSE 12th Read more