Emotional Shayari In Hindi: दर्द-ए-दिल का हाल बयां करने के लिए नहीं मिलेंगी इससे बेहतर शायरी, इन्हें भेजकर जाहिर करें अपना हाल

Emotional Shayari, Emotional Status In Hindi: क्या आप ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही हैं? क्या किसी को बेहद मिस कर रही हैं? उसे अपने दिल का हाल बताना हो, तो इन शायरी का सहारा ले सकती हैं।

Emotional Shayari In Hindi: दर्द-ए-दिल का हाल बयां करने के लिए नहीं मिलेंगी इससे बेहतर शायरी

Emotional Messages In Hindi: हर इंसान के जीवन में ऐसे पल आते हैं जब दिल गम से भर जाता है और उन अहसासों को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है। कभी इश्क में मिला धोखा, कभी दोस्ती में टूटे वादे या फिर जिन्दगी की बेरुखी… ये सारे दर्द अंदर ही अंदर हमें खोखला करते रहते हैं। ऐसे में, शायरी ही वो जरिया बनती है जो हमारे अनकहे जज्बातों को आवाज देती है। जब अल्फाज साथ छोड़ दें, तब शायरी के मिसरे ही दिल का बोझ हल्का करते हैं।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप भी अपने दिल का हाल बयां करने के लिए सही शब्दों की तलाश में हैं, तो यह कलेक्शन आपके लिए ही है। यहां आपको मिलेंगी कुछ ऐसी इमोशनल शायरियां जो आपके हर दर्द, हर उदासी और हर अनकही बात को खूबसूरती से जाहिर करेंगी।

इमोशनल शायरी इन हिंदी (Emotional Shayari In Hindi)

1. किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ !

2. किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ्जों को जोड़ने से पहले !

3. कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है,
जैसे मेरे साथ हुआ !

See also  AIIMS Assistant Professor Recruitment 2025 : 109 पदों की वैकेंसी, यहाँ से करें आवेदन

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी (Emotional Status In Hindi)

4. सांसे किसी का इंतजार नहीं करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है,
इसलिए मैं किसी का इंतजार नहीं करता !

5. मैं मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में !

6. जिंदगी के हर मोड़ पर तूने आजमाया है,
हर बार एक नया दर्द हमने पाया है।
अब तो आदत-सी हो गई है इन जख्मों की,
क्या पता खुदा ने मेरे लिए यही नसीब बनाया है।

7. जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी
तो मेरा पहला काम तुम्हें
पहचानने से इंकार होगा !

8. अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला !

इमोशनल मैसेज इन हिंदी (Emotional Messages In Hindi)

8. रूह खिंच लो ए-मालिक
गमो का बोझ अब भारी हो चला है !

9. जब सब कुछ अकेले बरदाश
करने की आदत हो जाए
तब फर्क नहीं पड़ता 
कौन साथ है और कौन नहीं ! (इन मैसेज से करें प्यार का इजहार)

10. जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर
मैं जिस भी हाल में ठीक हूं,
अब तू मेरी फिक्र मत कर !

11. न कोई शिकवा और शिकायत रही अब
शायद न पहले जैसी चाहत रही अब !

12. रात भर जागते हैं तेरी यादों के सहारे,
नींद भी अब रूठ गई है हमसे।
क्या करें इस दिल का जो तुझे भूलता नहीं,
बस धड़कता रहता है तेरे इंतजार में।

इमोशनल कोट्स इन हिंदी (Emotional Quotes In Hindi)

13. ये मोहब्बत का गणित है दोस्तों,
यहां, दो में से एक गया तो
कुछ भी नहीं बचता दोस्त !

See also  Happy New Year 2026 - Happy New Year Wishes Status 2026

14. बड़े शौक से उतरे थे
हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया कि
अब तक किनारा ना मिला !

15. यूं तो तमाम मसले
हल किए मैंने
पर अपने हृदय को
न्याय दिलाने में असमर्थ रहा !

16. टूटे दिल की आवाज कोई सुनता नहीं,
आंखों का बहता दरिया कोई चुनता नहीं।
अल्फ़ाज़ तो हैं बहुत मेरे पास कहने को,
पर अब सुनने को कोई यहां रुकता नहीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Latest Updates
Andhra Pradesh Board Results 2025, AP Board Results 2025, AP Board 10th,12th Results 2025 Download Links

Andhra Pradesh Board Results AP SSC Results 2025: Manabadi AP 10th, 12th class Result Date Time at bse.ap.gov.in BSEAP Result Read more

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links Assam  SSC Results 2025,Assam  Inter Results,Assam  Inter 1st Year Result,AP Read more

Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more