Delhi Police Head Constable Driver

Delhi Police SSC Constable Head Constable Driver Recruitment Apply Online Exam Forms, Delhi Police SSC Admit Card Results, Delhi Police SSC Exam Date Results

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के 509 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया है इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

ज़्यादा जानें

पुलिस परीक्षा गाइड

टाइपिंग टेस्ट सॉफ्टवेयर खरीदें

दिल्ली पुलिस जानकारी

कांस्टेबल तैयारी किट

सरकारी नौकरी ऑनलाइन फॉर्म

पुलिस भर्ती तैयारी

हेड कांस्टेबल टाइपिंग टेस्ट तैयारी

हेड कांस्टेबल परीक्षा

दिल्ली पुलिस परीक्षा

दिल्ली

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 29 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक है जबकि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करवाने का अवसर 21 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक दिया गया है इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में संशोधन 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक कर सकेंगे।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameHead Constable (Ministerial)
Advt No.HQ-C-3016/1/2025-C-3
Vacancies509
Salary/ Pay ScalePay Level-4 (₹25,500 – ₹81,100), Group ‘C’
Job LocationDelhi
CategoryDelhi Police Head Constable Ministerial Vacancy 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date29 September to 20 October 2025
Official Websitessc.gov.in

Vacancy Details (पदों का विवरण)

एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के 509 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है इसमें पुरुषों के लिए 341 पद एवं महिलाओं के लिए 168 पद रखे गए हैं दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2025 में कैटिगरी वाइज पदों की संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

See also  Paisa Kamane Wale Apps : 2025 में ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट मोबाइल ऐप्स

Delhi Police HCM Vacancy 2025 (Male Candidates):

CategoryOpenEx-SMTotal
UR15117168
EWS31334
OBC671077
SC40949
ST6713
Grand Total29546341

Delhi Police HCM Vacancy 2025 (Female Candidates):

CategoryOpen
UR82
EWS17
OBC38
SC34
ST7
Grand Total168

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Application Fee

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Age Limit

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर होगी अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए इनके अलावा सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Educational Qualification

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही अभ्यर्थी की अंग्रेजी में टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Selection Process

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम, फिजिकल परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल सीबीटी एक्जाम का आयोजन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक किया जाएगा।

See also  EVERYDAY JOB ALERT : Job Portal

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Exam Pattern

PartSubjectNumber of QuestionsMaximum Marks
Part-AGeneral Awareness2020
Part-BQuantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2020
Part-CGeneral Intelligence2525
Part-DEnglish Language (Basic Knowledge)2525
Part-EComputer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW and Web Browsers etc.1010
Total100100
  • यह पेपर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाएगा।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • इस पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे और यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा और इस में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की रखी गई है।
  • यह पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा।
  • इस परीक्षा में सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक जबकि एससी, एसटी, ओबीसी को न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • दिव्यांग एवं एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • इस सीबीटी एक्जाम के बाद फिजिकल परीक्षा के लिए लगभग 20 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई किया जाएगा।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Physical Test

For male candidates: पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 165 सेमी होनी चाहिए और उनका सीन न्यूनतम 78 सेमी और फुलावट के साथ 82 सेमी होना चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों को 5 सेमी तक कि नियमानुसार छूट दी जाएगी।

AgeRace – 1600 MetersLong JumpHigh Jump
Upto 30 years07 minutes12½ feet (12’6”)3½ feet (3’6”)
30 to 40 years08 minutes11½ feet (11’6”)3¼ feet (3’3”)
Above 40 years09 minutes10½ feet (10’6”)3 feet

For female candidates: महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए और आरक्षित वर्गों को 5 सेंटीमीटर तक कि नियम अनुसार छूट मिलेगी।

See also  Lic Jeevan Anand Scheme एलआईसी की इस स्कीम मे 45 के निवेश से पाए 25 लाख कमाल की स्कीम
AgeRace – 800 MetersLong JumpHigh Jump
Upto 30 years05 minutes9 feet3 feet
30 to 40 years06 minutes8 feet2½ feet (2’6”)
Above 40 years07 minutes7 feet2¼ feet (2’3”)

How to Apply Delhi Police Head Constable Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है।
  • फिर होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल रिक्रूटमेंट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी है।
  • इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Important Links

Start Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 form29 September 2025
Last Date Online Application form20 October 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitessc.gov.in