Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026: 12वीं पास करें आवेदन

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026: इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए 12वीं पास अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसमें अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर इंटेक 02/2026 का विस्तृत नोटिफिकेशन अग्निपथ स्कीम के तहत जारी किया है इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2026 तक भरे जाएंगे।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Overview

Recruitment OrganizationIndian Air Force (IAF)
Post NameAgniveervayu
Advt No.Agniveervayu Intake 02/2026
Vacancies2500 (Approximately)
Salary/ Pay ScaleRs. 30000 to 40000 per month
Job LocationAll Over India
CategoryIndian Air Force Agniveer Vayu Intake 02/2026
Who Can Apply?Unmarried Male & Female Candidates from across India
Mode of ApplyOnline
Last Date Form31 July 2026
Official Websitehttp://agnipathvayu.cdac.in/

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Latest News

भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु इनटेक 02/2026 का विज्ञापन जारी कर दिया है इसमें भारतीय विवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं इसके तहत भारतीय वायु सेना में लगभग 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2026 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2026 को रात्रि 11:00 बजे तक रखी गई है इसके बाद परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 25 सितंबर 2026 से किया जाएगा।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Important Dates

Online Application Start Date11 July 2026
Last Date to Apply Online form31 July 2026 (till 11:00 p.m.)
Exam DateFrom 25 September 2026

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Application Fee

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2026 में सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

See also  NTA ICAR AIEEA PG / Phd 2026 Admit Card / Exam City Details
CategoryFee (INR)
All Candidates₹550/- + GST (Online)

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Age Limit

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2026 के लिए न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष रखी गई है यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के मध्य होना चाहिए इसमें यह दोनों तिथियां भी शामिल की गई है।

  • Minimum Age = 17.5 Years
  • Maximum Age = 21 Years
  • Candidates born between 2 July 2005 and 2 January 2009 (including both dates).

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2026 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

Science Subject Eligibility Details1. 10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English. OR
2. 3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course. OR
3. 2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recognized Board with 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English.
Other Then Science Subject Eligibility10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English. OR 2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Selection Process

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2026 के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एक्जाम, फिजिकल परीक्षा, मनोवैज्ञानिक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • Online Written Test (Science/Non-Science subjects)
  • Physical Fitness Test, Adaptability Test I & II
  • Document Verification, Medical Examination
  • Merit List
See also  UPSC Civil Services IAS IFS Recruitment Result 2026

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Exam Pattern

StreamDurationSubjects Covered
Science Subjects60 minsEnglish, Physics, Mathematics (10+2 CBSE)
Other Than Science45 minsEnglish, Reasoning, General Awareness
Both (Science & Other)85 minsEnglish, Physics, Mathematics, Reasoning, General Awareness
  • ऑनलाइन परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की रखी गई है।

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Salary & Benefits

YearCustomized Package (Monthly)Contribution (GoI + Candidate)
1st YearRs. 30,000 /- Per Month (In Hand Rs. 21,000 /-₹9,000 + ₹9,000
2nd Year Rs. 33,000 /- Per Month (In Hand Rs. 23,100 /-₹9,900 + ₹9,900
3rd Year Rs. 36,500 /– Per Month (In Hand Rs. 25,580 /-₹10,950 + ₹10,950
4rd YearRs. 40,000 /- Per Month (In Hand Rs. 28,000 /-₹12,000 + ₹12,000

4 साल के बाद सेवा निधि पैकेज के रूप में लगभग 10.04 लाख रुपए मिलेंगे इसमें 48 लाख का लाइफ इंश्योरेंस बीमा, मेडिकल, यूनिफॉर्म, CSD कैंटीन सुविधा आदि लाभ मिलेंगे।

Air Force Agniveer Recruitment 2026 Physical Fitness Test (PFT)

Running Test

GenderDistanceHeightTime Limit
Male1.6 Km152 CMSWithin 7 minutes
Female1.6 Km152 CMSWithin 8 minutes

Strength and Endurance Exercises (Male Candidates)

ExerciseCountTime Limit
Push-ups101 minute
Sit-ups101 minute
Squats201 minute

Strength and Endurance Exercises (Female Candidates)

ExerciseCountTime Limit
Sit-ups101.5 minutes
Squats151 minute

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Mandatory Medical Standards

ऊंचाईपुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
उत्तर पूर्व एवं उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर रखी गई है।
लक्ष्यद्वीप की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होगी।
वजनभारतीय वायु सेवा के लिए लागू ऊंचाई और आयु के अनुपात में वजन होना चाहिए।
छातीपुरुष अभ्यर्थियों के लिए सी 77 सेंटीमीटर होना चाहिए और न्यूनतम विस्तार 5 सेंटीमीटर तक होना चाहिए छाती का विकास संतुलित और अच्छा होना चाहिए।
महिलाओं के सीने में भी न्यूनतम 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना आवश्यक है।
श्रवण शक्तिअभ्यर्थी की सुनने की शक्ति सामान्य होनी चाहिए अर्थात वह प्रत्येक कन से 6 मीटर की दूरी पर आने वाली फुसफुसाते शब्दों को सुन सके।
दंत स्वास्थ्यअभ्यर्थी के स्वास्थ्य मसूड़े, अच्छे एवं मजबूत दांत होने चाहिए और न्यूनतम 14 डेंटल पॉइंट्स अनिवार्य हैं।
सामान्य अवस्थाअभ्यर्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए उसे कोई विकृति, अंग का अभाव या विकलांगता या बीमारी नहीं होनी चाहिए अभ्यर्थी दुनिया के किसी भी हिस्से में और किसी भी मौसम में ड्यूटी करने में सक्षम होना चाहिए।
महिला उम्मीदवारों के लिए स्त्री रोग जांचThe examination covers external genitalia, hernia orifices and the perineum, any evidence of stress urinary incontinence or genital prolapse outside introitus.
लिंग परीक्षणयदि किसी उम्मीदवार में विपरीत लिंग के शारीरिक लक्षण पाए जाते हैं या उसने लैंगिक पुन: निर्धारण सर्जरी करवाई है तो उसे अनफिट घोषित किया जाएगा।
महिलाओं के लिए गर्भावस्थायदि कोई महिला गर्भवती पाई जाती है तो उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा।
दृष्टि मानकअभ्यर्थी की प्रत्येक आंख 6/12 और चश्मे के साथ 6/6 होनी चाहिए।
Maximum limits of Refractive error
Hypermetropia: +2.0D
Myopia: -1D
Including ± 0.50 D Astigmatism
Colour vision: CP-II

Air Force Agniveer Required Documents For Phase ll Exam

इंडियन Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 के फेज-1 के ऑनलाइन टेस्ट परिणाम घोषित होने के बाद फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा अभ्यर्थियों को इंडियन Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 के फेज-2 का एडमिट कार्ड उनके ईमेल पर भेजा जाएगा एवं अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे चयनित अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित ASC केंद्र पर निम्न दस्तावेजों को लेकर पहुंचना अनिवार्य होगा।

  • फेज 2 एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटाउट
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्व-सत्यापित रंगीन फोटो प्रति।
  • HB पेंसिल, रबड़, शार्पनर, ग्लू स्टिक, स्टेपलर और काला या नीला बॉल पेन।
  • 8 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (अप्रमाणित, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल की गई थी)
  • 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र की मूल प्रति और अंक तालिका एवं 4 स्वप्रमाणित प्रतियां
  • 3 साल का डिप्लोमा या 2 साल का वोकेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थी के लिए 10वीं कक्षा की मूल अंक तालिका एवं 4 स्व-प्रमाणित प्रतियां
  • इंटरमीडिएट (12वीं) की पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट ओरिजिनल और 4 फोटो प्रति, 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के सभी सेमेस्टर की मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र, 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स की सभी मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट एवं 4 सत्यापित प्रतियां।
  • अभ्यर्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र और 4 सत्यापित फोटो प्रति।
  • अभ्यर्थी यदि एयर फोर्स कर्मी का बच्चा है तो COAFP सर्टिफिकेट एवं 4 फोटो प्रति।
  • फेज-1 का एडमिट कार्ड।
  • यदि एनसीसी सर्टिफिकेट A, B, C है तो ओरिजिनल और चार फोटो प्रति।
  • अभ्यर्थी के पास सर्विस अग्निवीर NC – यूनिट/ स्टेशन से प्राप्त परमिशन लेटर आदि होना चाहिए।
See also  IBPS Hindi Officer Recruitment 2026

How to Apply Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन में Air Force Agniveer Recruitment Intake 02/2026 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • इससे आपके सामने एयरफोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2026 का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फिर अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2026 Important Links

Start Air Force Agniveer Recruitment 2026 form11 July 2026
Last Date Online Application form31 July 2026
Apply OnlineApply from here
Official NotificationDownload from here
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
Check All Latest Jobsmyserviceworld.com
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now