Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026: राजस्थान में महिला पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026: राजस्थान में महिला पर्यवेक्षक के 72 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2024 में योग्य घोषित केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं इसके लिए महिला अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन 7 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2026 तक भरे जाएंगे।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameSupervisor (Woman)
Advt No.02/2026
Vacancies72 Posts
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level 7
Job LocationRajasthan
CategoryRSSB Woman Supervisor Recruitment 2026
Mode of ApplyOnline
Application form filling date7 January to 5 February 2026
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Woman Supervisor Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date7 January 2026
Application Last Date5 February 2026
Exam Date18 June 2026

Rajasthan Woman Supervisor Vacancy Details (पदों का विवरण)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समेकित बाल विकास सेवाएं (महिला एवं बाल विकास विभाग) के लिए महिला पर्यवेक्षक के 72 पदों पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 57 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 15 पद रखे गए हैं।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Application Fee

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क: ₹600
  • राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹400
  • सभी दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क: ₹400
  • अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
  • पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
See also  UP Anganwadi Helper Vacancy

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Age Limit

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2027 को आधार मानकर की जाएगी राजस्थान में 1 वर्ष से महिला पर्यवेक्षक भर्ती नहीं होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 40 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 1 January 2027.

Age Relaxation

  • सामान्य वर्ग की महिलाओं को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • विधवा और विवाह विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं होगी।
  • भूतपूर्व सैनिकों एवं अन्य को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
  • 1 वर्ष से महिला पर्यवेक्षक भर्ती नहीं होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Educational Qualification

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास रखी गई है इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास RSCIT या समकक्ष कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए इसमें आवेदन करने वाली महिला समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2024 में उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Selection Process

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट आधारित 18 जून 2026 को आयोजित की जाएगी।

See also  SSC CPO SI Answer Key 2026: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की जारी, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Exam Pattern

प्रथम खण्ड
क्र.सं.विषयअंक–115
(क) भाषा ज्ञान, तर्क शक्ति एवं सामान्य ज्ञान
1सामान्य हिन्दी25
2सामान्य अंग्रेजी15
3गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति25
4सामान्य ज्ञान30
(ख) प्रवृत्तकीय गुण20
द्वितीय खण्ड
क्र.सं.विषयअंक–85
(क) पोषण व स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं
1पोषण10
2जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में पोषण का महत्व08
3गर्भवती की देखभाल08
4टीकाकरण08
5स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न कार्यक्रम15
6कुपोषण08
7सामान्य बीमारियों की जानकारी08
(ख) शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा
1बाल विकास का परिचय10
2शाला पूर्व शिक्षा परिचय10
कुल अंक200
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव यानी ओएमआर शीट आधारित होंगे और प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि पेपर 200 अंकों का होगा।
  • इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय मिलेगा।

How to Apply Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद कैंडिडेट कॉर्नर ऑप्शन में एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको महिला पर्यवेक्षक 2026 के नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना है और यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाना है और Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 के अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंट आउट संभाल कर रखें।
See also  How to Change Date of Birth in Aadhar Card Online 2026 | ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे चेंज करें

Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 Important Links

Start Rajasthan Woman Supervisor Recruitment 2026 form7 January 2026
Last Date Online Application form5 February 2026
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
RSSB Woman Supervisor SyllabusClick Here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now