Indian Railways New Charting System Ticket Be Confirmed New Rule : Will Your Ticket Be Confirmed Youll Now Receive Accurate Information Several Hours In Advance
Indian Railways New Charting System Ticket Be Confirmed New Rule
Indian Railways New Rule: इंडियन रेलवे के द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई नए नियम बनाए जाते हैं। यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्टिंग सीमा सख़्ती से लागू किया गया है। टिकट के चार्टिंग सिस्टम को लेकर रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसके बाद कल मंगलवार शाम से नई व्यवस्था लागू हो गई है।
The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)
क्या है रेलवे की नई व्यवस्था : टिकट कंफर्म होगा कि नहीं? अब इतने घंटे पहले मिलेगी सही जानकारी, रेलवे ने नया चार्टिंग सिस्टम किया लागू
रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार अब सुबह 5:00 से दोपहर 2:00 बजे की ट्रेन का फर्स्ट चार्ट एक दिन पहले रात को 8:00 बजे बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं दोपहर 2:00 बजे से रात 12:00 बजे और रात 12:00 से सुबह 5:00 के बीच चलने वाली ट्रेनों की फर्स्ट चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले बनकर तैयार हो जाएगी। आपको बता दे की आपातकालीन कोटा फीडिंग हर हाल में 8 घंटे पहले होगी।
इंडियन रेलवे के द्वारा बनाए गए इस नियम के बाद टिकट में पारदर्शिता बढ़ जाएगी और यात्रियों को सही समय पर कंफर्म टिकट के बारे में जानकारी मिलेगी। टिकट कंफर्म होने की जानकारी सही तरीके से मिलने से यात्रियों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इंडियन रेलवे के द्वारा आपातकालीन और डिफेंस सहित अन्य कोटे में कंफर्म वर्थ के लिए आवेदन करने का समय भी बदल दिया गया है। जयपुर से देर रात 12 से सुबह 5 बजे तक जाने वाली ट्रेनों में एक दिन पहले सुबह 12 बजे तक, सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक जाने वाली ट्रेनों में एक दिन पहले दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2:01 बजे से देर रात 12 बजे तक की ट्रेनों में एक दिन पहले शाम 4 बजे तक ही आपातकालीन (ईक्यू) कोटे के लिए आवेदन किया जा सकेगा।