KVS LDE LDCE Recruitment 2026: केंद्रीय विद्यालय में 2499 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

KVS LDE LDCE Recruitment 2026: केंद्रीय विद्यालय में 2499 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है केंद्रीय विद्यालय एलडीई एलडीसीई भर्ती का आयोजन शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के लिए किया जा रहा है केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सीमित विभागीय परीक्षा और सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर 2026 तक भरे जाएंगे।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationKendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
Post NamePrincipal, Vice-Principal, PGTs, TGTs, Head Master, Assistant Section Officer, Senior Secretariat Assistant, Junior Secretariat Assistant
Advt No.Limited Departmental Examination (LDE) and LDE-Cum Examination 2026
Vacancies2499 Posts
CategoryKVS LDE/LDCE Teaching and Non Teaching Recruitment 2026
Mode of ApplyOnline
Application form filling date12 December to 26 December 2026
Official Websitekvsangathan.nic.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
LDCE/LDE के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि11 December 2026
LDCE/LDE के लिए ऑनलाइन लिंक का सक्रियण12 December 2026
कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा आवेदन लिंक बनाने और सभी कर्मचारियों को प्रसारित करने की अंतिम तिथि19 December 2026
आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि26 December 2026
कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा सत्यापन और अंतिम सबमिशन की अंतिम तिथि2 January 2026
LDCE/LDE परीक्षा की तिथि15 February 2026

KVS LDE LDCE Recruitment Vacancy Details (पदों का विवरण)

केंद्रीय विद्यालय द्वारा टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 2499 पदों पर भर्ती की जाएगी इसमें सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, हेडमास्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा जबकि सीमित विभागीय प्रतियोगिकी परीक्षा के माध्यम से फाइनेंस ऑफिसर और सेक्शन ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा केवीएस भर्ती के लिए वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

See also  Syllabus All Exam Syllabus
क्र.सं.पद का नामपदों की संख्या
1प्रिंसिपल157
2वाइस-प्रिंसिपल125
3पीजीटी (हिन्दी)67
4पीजीटी (अंग्रेजी)94
5पीजीटी (भौतिकी)138
6पीजीटी (रसायन विज्ञान)128
7पीजीटी (गणित)49
8पीजीटी (जीव विज्ञान)74
9पीजीटी (इतिहास)39
10पीजीटी (अर्थशास्त्र)80
11पीजीटी (भूगोल)38
12टीजीटी (अंग्रेजी)258
13टीजीटी (हिन्दी)79
14टीजीटी (विज्ञान)143
15टीजीटी (गणित)307
16टीजीटी (सामाजिक अध्ययन)253
17हेड मास्टर124
18फाइनेंस ऑफिसर05
19सेक्शन ऑफिसर06
20असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर107
21सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट179
22जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट49
कुलयोग2499

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Application Fee

केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा इसके लिए अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Age Limit

केंद्रीय विद्यालय भर्ती में पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है इसलिए अभ्यर्थी पदों के अनुसार आयु सीमा के विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Educational Qualification

केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती में शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 12वीं पास से लेकर डिग्री/ B.Ed एवं सीटेट तक रखी गई है इसके अलावा अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन में कर्मचारी भी होना चाहिए अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Selection Process

केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार या कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवा दी है।

See also  Birth Certificate Online : अब घर बैठे बनाएं अपना जन्म प्रमाण पत्र, जानिए ऑनलाइन आवेदन की आसान प्रक्रिया

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Exam Pattern

  • इसमें सब्जेक्ट नॉलेज से संबंधित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 10 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न होंगे।
  • इसमें प्रत्येक ऑब्जेक्टिव प्रश्न एक अंक का रहेगा और डिस्क्रिप्टिव प्रश्न चार अंक का रहेगा।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2:30 घंटे का समय मिलेगा।
  • जबकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे।

How to Apply KVS LDE LDCE Recruitment 2026

  • सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना है।
  • फिर अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन एवं रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर जाना है और LDE LDCE रिक्रूटमेंट 2026-26 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भर देनी है।
  • इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे चेक कर लेना है और फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

KVS LDE LDCE Recruitment 2026 Important Links

Start KVS LDE LDCE Recruitment 2026 form12 December 2026
Last Date Online Application form26 December 2026
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitekvsangathan.nic.in
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी
See also  Make Money From Google Pay : गूगल पे ऐप से घर बैठे 500 से 1000 रुपए तक रोजाना कमाने के आसान तरीके @pay.google.com

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now