Emotional Shayari In Hindi: दर्द-ए-दिल का हाल बयां करने के लिए नहीं मिलेंगी इससे बेहतर शायरी, इन्हें भेजकर जाहिर करें अपना हाल

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Emotional Shayari, Emotional Status In Hindi: क्या आप ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही हैं? क्या किसी को बेहद मिस कर रही हैं? उसे अपने दिल का हाल बताना हो, तो इन शायरी का सहारा ले सकती हैं।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Emotional Shayari In Hindi: दर्द-ए-दिल का हाल बयां करने के लिए नहीं मिलेंगी इससे बेहतर शायरी

Emotional Messages In Hindi: हर इंसान के जीवन में ऐसे पल आते हैं जब दिल गम से भर जाता है और उन अहसासों को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है। कभी इश्क में मिला धोखा, कभी दोस्ती में टूटे वादे या फिर जिन्दगी की बेरुखी… ये सारे दर्द अंदर ही अंदर हमें खोखला करते रहते हैं। ऐसे में, शायरी ही वो जरिया बनती है जो हमारे अनकहे जज्बातों को आवाज देती है। जब अल्फाज साथ छोड़ दें, तब शायरी के मिसरे ही दिल का बोझ हल्का करते हैं।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

अगर आप भी अपने दिल का हाल बयां करने के लिए सही शब्दों की तलाश में हैं, तो यह कलेक्शन आपके लिए ही है। यहां आपको मिलेंगी कुछ ऐसी इमोशनल शायरियां जो आपके हर दर्द, हर उदासी और हर अनकही बात को खूबसूरती से जाहिर करेंगी।

इमोशनल शायरी इन हिंदी (Emotional Shayari In Hindi)

1. किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ !

2. किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ्जों को जोड़ने से पहले !

3. कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है,
जैसे मेरे साथ हुआ !

See also  LPG GAS Subsidy Status Check: एलपीजी गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिल रही ऐसे चेक करें पैसे आये या नहीं

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी (Emotional Status In Hindi)

4. सांसे किसी का इंतजार नहीं करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है,
इसलिए मैं किसी का इंतजार नहीं करता !

5. मैं मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में !

6. जिंदगी के हर मोड़ पर तूने आजमाया है,
हर बार एक नया दर्द हमने पाया है।
अब तो आदत-सी हो गई है इन जख्मों की,
क्या पता खुदा ने मेरे लिए यही नसीब बनाया है।

7. जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी
तो मेरा पहला काम तुम्हें
पहचानने से इंकार होगा !

8. अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला !

इमोशनल मैसेज इन हिंदी (Emotional Messages In Hindi)

8. रूह खिंच लो ए-मालिक
गमो का बोझ अब भारी हो चला है !

9. जब सब कुछ अकेले बरदाश
करने की आदत हो जाए
तब फर्क नहीं पड़ता 
कौन साथ है और कौन नहीं ! (इन मैसेज से करें प्यार का इजहार)

10. जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर
मैं जिस भी हाल में ठीक हूं,
अब तू मेरी फिक्र मत कर !

11. न कोई शिकवा और शिकायत रही अब
शायद न पहले जैसी चाहत रही अब !

12. रात भर जागते हैं तेरी यादों के सहारे,
नींद भी अब रूठ गई है हमसे।
क्या करें इस दिल का जो तुझे भूलता नहीं,
बस धड़कता रहता है तेरे इंतजार में।

इमोशनल कोट्स इन हिंदी (Emotional Quotes In Hindi)

13. ये मोहब्बत का गणित है दोस्तों,
यहां, दो में से एक गया तो
कुछ भी नहीं बचता दोस्त !

See also  Northern Railway Recruitment 2026: उत्तर रेलवे में 10वीं पास 4116 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

14. बड़े शौक से उतरे थे
हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया कि
अब तक किनारा ना मिला !

15. यूं तो तमाम मसले
हल किए मैंने
पर अपने हृदय को
न्याय दिलाने में असमर्थ रहा !

16. टूटे दिल की आवाज कोई सुनता नहीं,
आंखों का बहता दरिया कोई चुनता नहीं।
अल्फ़ाज़ तो हैं बहुत मेरे पास कहने को,
पर अब सुनने को कोई यहां रुकता नहीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

See also  Railway Technician Recruitment 2026 Apply Online Form RRB
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now