STSE Exam Syllabus 2026 : राजस्थान कक्षा 10वी और 12वी के लिए राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा सिलेबस जारी!

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

STSE Exam Syllabus : राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE ) का आधिकारिक सिलेबस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी कक्षा 10th और 12th के लिए State Level Talent Search Exam Syllabus 2026 को नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

STSE Exam Syllabus 2026

कक्षा 10 एवं कक्षा 12 ( विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) हेतु यह परीक्षा एक ही दिन में निरन्तर तीन सत्रों में ली जायेगी तथा प्रत्येक सत्र पश्चात् 15 मिनट का अन्तराल रहेगा। 

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों (CWSN) जिनमे LV & TB, HI, SI, MR, CP, ASD, MD, SLD, दृष्टिबाधित तथा लिखने में असक्षम परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। STSE Exam Syllabus 2026

योग्यता सूची में चयन तीनों ही प्रश्न-पत्रों (MAT, LCT, SAT) में प्राप्ताकों के योग के आधार पर किया जायेगा। परीक्षा संबंधी विवरण निम्नानुसार है:-

Exam NameState Talent Search Examination (STSE)
Conducting BodyBoard of Secondary Education, Ajmer (Rajasthan)
Session2026-27
Frequency of ConductOnce a year
Language MediumEnglish and Hindi
Mode of ApplicationOnline
Examination ModeOffline (Written Exam)
Official Websitehttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan STSE Exam Pattern 2026

राजस्थान एसटीएसई छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा । परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों को STSE Exam 2026 का परीक्षा पैटर्न अवश्य जांचना चाहिए। Rajasthan STSE Exam Pattern 2026 का विवरण नीचे दिया गया है:-

  • परीक्षा ऑफ़लाइन मोड यानी पेन पेपर-आधारित होगी।
  • प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए एक अंक दिया जाएगा।
  • परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा 
  • प्रश्नों के प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रकार 
  • प्रश्नों की संख्या: 180
  • अधिकतम अंक: 180
  • प्रश्न पत्र की भाषा: हिंदी और अंग्रेजी
See also  National Education LDC 10 Recruitment राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान में नई भर्ती

STSE Exam Pattern 2026: Class 10th : STSE Exam Syllabus

राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा मे 3 सत्रों (पेपर) से कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 180 नंबर के होंगे, राजस्थान कक्षा 10वी एसटीएसई परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

क्र.स.विषयप्रश्न की संख्याअंकों की संख्या
1बौद्धिक योग्यता5050
2भाषा (हिन्दी, अंग्रेज़ी)4040
3भौतिक विज्ञान2525
4रसायन विज्ञान2525
5जीव विज्ञान2020
6गणित2020
Total180180
  • Paper 1 :- इस प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होंगे, जिन्हें 45 मिनट में हल करना होगा।
  • Paper 2 :- परीक्षार्थी को अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा में से किसी एक भाषा का चयन कर उससे संबंधित 40 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। इस प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न होंगे, जिन्हें 45 मिनट में हल करना होगा।
  • Paper 3 :- इस प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा।

STSE Exam Pattern 2026: Class 12th

राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2026 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा मे 3 सत्रों (पेपर) से कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 180 नंबर के होंगे, राजस्थान कक्षा 12वी का एसटीएसई परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

क्र.स.विषयप्रश्न की संख्याअंकों की संख्या
1.बौद्धिक योग्यता5050
2.भाषा (हिन्दी, अंग्रेज़ी)4040
3.भौतिक विज्ञान3030
4.रसायन विज्ञान3030
5.जीव विज्ञान/गणित3030
Total180180
  • Paper 1 :- इस प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होंगे, जिन्हें 45 मिनट में हल करना होगा।
  • Paper 2 :- परीक्षार्थी को अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा में से किसी एक भाषा का चयन कर उससे संबंधित 40 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। इस प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न होंगे, जिन्हें 45 मिनट में हल करना होगा।
  • Paper 3 :- इस प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा।
See also  Railway NTPC 12th Level Exam Admit Card, Exam Date 2026 Download Link

STSE Exam Syllabus 2026: Class 10th & 12th

जो उम्मीदवार STSE Exam 2026 में भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए। यहां हम सलाह दे रहे हैं कि आपकी तैयारी शुरू करने से पहले STSE Syllabus in Hindi को देखे और फिर अध्ययन करना शुरू करे। क्योंकि ज्यादातर प्रश्न परीक्षा सिलेबस और पिछले पेपर से पूछे जाते हैं। राजस्थान STSE Syllabus 2026 in Hindi विस्तार से नीचे कक्षा 10वी और 12वी के लिए दिया गया है। 

STSE Exam Syllabus Class 10 : STSE Exam Syllabus 2026

STSE कक्षा 10 स्तर की परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा कक्षा 09 का गत वर्ष (2026-26) का सिलेबस एवं कक्षा 10 का वर्तमान में सम्पूर्ण सिलेबस (2026-26) का रहेगा।

PAPER 1 :- इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों की तार्किक क्षमता, सोचने की योग्यता, निर्णय योग्यता, मूल्यांकन एवं विभेदीकरण आदि की परीक्षा ली जाएगी।

PAPER 2: भाषा योग्यता (हिन्दी या इंगलिश)

  • हिन्दी भाषा में भाषिक योग्यता एवं अभिव्यक्ति क्षमता, शब्दार्थ, मुहावरें, लोकोक्तियां व व्याकरण संबंधी प्रश्न यथा- प्रत्यय, उपसर्ग, संधि, संधि विच्छेद, युग्म-शब्द, पर्यायवाची शब्द, तत्सम् शब्द एवं तद्भव आदि सम्मिलित होंगे।
  • अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र में Vocabulary, Lexical items, Synonyms, Antonyms, Tenses, Modals, Subjective verbs, Active, Passive voices, Prepositions, Narrative के प्रश्न सम्मिलित होंगे।

PAPER 3 :- इस पेपर के माध्यम से अभ्यर्थियों की भौतिक  विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित आदि की परीक्षा ली जाएगी।

विज्ञान

STSE Exam Syllabus Class 12

STSE कक्षा 12 स्तर की परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा कक्षा 11 का गत वर्ष (2022-23) का सिलेबस एवं कक्षा 12 का वर्तमान में सम्पूर्ण सिलेबस (2023-24) का रहेगा।

See also  DSSSB TGT Teacher Recruitment: DSSSB TGT Teacher Online Form 2026

विस्तृत सिलेबस को जानने के लिए नीचे दिये गए लिंक से पीडीएफ़ को डाउनलोड कर के चेक कर सकते है।

STSE Exam Timing 2026 for Class 10th & 12th

राजस्थान STSE परीक्षा का आयोजन जून 2026 (रविवार) को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक पहुँच जाना होगा। यह परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित कराई जायेगी।

PaperExamTimeTime (PWD Student)
1मानसिक योग्यता परीक्षणसुबह 9 बजे से 9:45 बजे तकसुबह 9 बजे से 10 बजे तक
2भाषा व्यापक परीक्षणसुबह 10:15 से 11 बजे तकसुबह 10:15 बजे से 11:15 बजे तक
3 शैक्षिक योग्यता टेस्टसुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तकसुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

STSE Exam 2026 Syllabus: Imp Link

STSE Exam 2026 Syllabus: Imp Link
Exam Pattern
STSE 10th Syllabus
STSE 12th Syllabus
STSE 10th Model Paper
STSE 12th Model Paper
RBSE
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment