Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online 2025 में सिर्फ यही एक तरीका

Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare ? अपने आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नम्बर लिंक कराने का बस यही तरीका है , जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode ? यह एक ऐसा सवाल है , जो अक्सर ज्यादातर पूछे जाते हैं । तो आज के इस जानकारी में हम आपको Aadhaar Card Me Mobile Number Link कराने के दो तरीका बताने वाले हैं । पहले तरीके में आप Ghar Baithe Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare ? यानी कि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करा सकते हैं और दूसरा तरीका जिसमें आपको अपना वेरिफिकेशन करवाने के लिये एक बार आधार सेवा केन्द्र जाना होगा । यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि , aadhaar card me mobile number update कराने के सिर्फ यही दो तरीके है , तो आपको इन्हीं दो तरीकों में से कोई एक तरीका यूज करना होगा , अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिये ।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करवाने की पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

स्टेप 1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कोई से भी एक ब्राऊजर को ओपन करें ।

स्टेप 2. उसके बाद आप गूगल में IPPBONLINE को सर्च कीजिये ।

स्टेप 3. गूगल सर्च रिजल्ट पर आप पहले वाले लिंक पर क्लिक करें ।

स्टेप 4. इसके बाद आपके सामने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगी ।

स्टेप 5. यहाँ मेनू के ऑप्शन में आपको Service Request के ड्राप डाउन मेनू पर आपको IPPB Customer का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।

स्टेप 6. इसके बाद आपके सामने एक सर्विस रिकवेस्ट फॉर्म फील करना होगा , जहाँ पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स फील करनी होगी , और डिटेल्स किस तरीके से भरनी है उसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है –

 1. यहाँ पर AADHAAR – MOBILE UPDATE को सिलेक्ट करें ।

 2. यहाँ पर अपना टाइटल को चुनें ।

 3. यहाँ अपना नाम टाइप करें ।

See also  Disclaimer

 4. यहाँ पर अपना सर नेम टाइप करें ।

 5. यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें ।

 6. यहाँ पर अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।

 7. यहाँ पर अपना एड्रेस टाइप करें , जहाँ से आप आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना चाहते हैं ।

 8. यहाँ अपने सिटी का नाम टाइप करें ।

 9. यहाँ पर अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड टाइप करें

 10. यहाँ पर अपने नजदीक की पोस्ट ऑफिस को सिलेक्ट करें ।

 11. यहाँ पर “I want to update mobile number in my aadhaar” टाइप करें ।

 12. यहाँ टर्म्स को सिलेक्ट करके एक्सेप्ट करें ।

 13. यहाँ पर ऊपर दी गई कैप्चा को नीचे दी गई बॉक्स में टाइप करें ।

 14. अब आप यहाँ सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करें ।

इसके बाद यहाँ आपका एप्पलीकेशन सबमिट हो जायेगी और आपके बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिये , इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से आपके एड्रेस पर एक एजेंट आयेगा और आपके आधार कार्ड में नया मोबाइल नम्बर अपडेट कर देगा । 

          यह काफी अच्छी सर्विस है , इससे घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करा सकते हैं । लेकिन इस प्रक्रिया में प्रॉब्लम यह है कि सर्विस अभी सभी लोकेशन पर उपलब्ध नहीं है । अगर आप किसी गाँव में रहते हैं , तो यह सर्विस आपको मिलना काफी मुश्किल होगा , तो ऐसे में आप दूसरा तरीका ट्राय कर सकते हैं उसके लिये आपको एक बार आधार सेन्टर जाना होगा और यह दूसरा तरीका सब के लिये काम करेगा ।

Aadhaar Card Me Mobile Number Link कराने के लिये अपॉइंटमेंट बुक करें

आधार सेवा केन्द्र के लिये आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक कराने हेतु अपॉइंटमेंट बुक करने की जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

स्टेप 1. अपॉइंटमेंट बुक करने के लिये आप ब्राऊजर में uidai.gov.in को ओपन करें ।

स्टेप 2. उसके बाद आपके सामने आधार सर्विसेज की वेबसाइट ओपन हो जायेगी , तो आप यहाँ पर अपनी भाषा को सिलेक्ट करें ।

स्टेप 3. यहाँ Get Aadhaar के ऑप्शन पर आपको Book an Appointment का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।

See also  Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2025 एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस जारी

स्टेप 4. अब यहाँ अपने स्टेट का सिटी सिलेक्ट करें और नीचे Proceed to Book Appointment के ऊपर क्लिक करें ।

स्टेप 5. अब यहाँ Update Aadhaar को सिलेक्ट करें ।

स्टेप 6. नीचे दी गई मोबाइल नम्बर के ऑप्शन पर अपना नम्बर दर्ज करें जिसे आप अपने आधार कार्ड के साथ पंजीकरण करवाना चाहते हैं ।

स्टेप 7. यहाँ पर दी गई कैप्चा को नीचे बॉक्स में टाइप करके नीचे Generate OTP के ऊपर क्लिक करें ।

स्टेप 8. इसके बाद आपके नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा , तो आप उस ओटीपी नम्बर को फील करके नीचे Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 9. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा , जहाँ पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होगी –

1. यहाँ पर अपना आधार नम्बर टाइप करें ।

2. यहाँ पर अपना नाम टाइप करें ।

3. यहाँ पर अपना जन्मतिथि टाइप करें ।

4. यहाँ पर Document को सिलेक्ट करें ।

5. यहाँ पर अपना स्टेट सिलेक्ट करें ।

6. यहाँ पर अपना सिटी को चुनें ।

7. यहाँ आधार सेवा केन्द्र को चुनें , जिस आधार सेवा केन्द्र पर आप अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं ।

8. अगले पेज पर जाने के लिये नीचे NEXT के बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 10. आप अपने आधार कार्ड में जो भी सर्विस को अपडेट करवाना चाहते उसे यहाँ सिलेक्ट करें और नीचे NEXT के बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 11. उसके बाद आपके सामने अपॉइंटमेंट बुक करने का स्लॉट ओपन होगा , तो आप यहाँ पर जिस डेट में आधार सेवा केन्द्र जाना चाहते हैं , उस डेट और टाइम को चुनें और नीचे Next के बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 12. इसके बाद यहाँ पर अपने सभी डिटेल्स को एक बार मिला लेना है , जो भी आपने फील किया है , यदि आपको यहाँ कोई डिटेल्स गलत लगता है तो आप PREVIOUS पर क्लिक करके उस डिटेल्स को सही कर सकते हैं , उसके बाद आप नीचे Next बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 13. अब एप्पलीकेशन को आगे बढ़ाने के लिये पॉपअप विंडो पर दी गई ऑप्शन ok पर क्लिक करें ।

See also  Domain Name For Website : सबसे अच्छा और फ्री में कैसे खरीदे

स्टेप 14. अब आपको यहाँ पेमेंट करने के लिये कहा जायेगा , तो आप यहाँ Online या PayU के ऑप्शन पर क्लिक करके PhonePe , Paytm , Google Pay , Debit Card या नेट बैंकिंग से यहाँ पेमेंट कम्पलीट कीजिये ।

उसके बाद आपको यहाँ एक रसीद दी जायेगी , जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है , और उस रसीद को किसी भी ऑनलाइन शॉप पर जाकर प्रिंट करवा लेना है , और जिस डेटा को आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है , उस डेट पर जाकर आपको अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवा लेना है  । 

          इसके बाद आपके आधार कार्ड में 72 घण्टों में मोबाइल अपडेट कर दिया जायेगा ।

तो फ्रेंड्स यह थे वो सही तरीका अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करवाने का  , इसके अलावा आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करवाने और कोई दूसरा तरीका नहीं है । अगर आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी समझ में आ गई हो , तो आप इस पोस्ट को अपने जरूरतमन्द लोगों तक जरूर शेयर करें और अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो, तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी वेबसाइट हिन्दी सहायता कम्युनिटी पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।

Latest Updates
Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links Assam  SSC Results 2025,Assam  Inter Results,Assam  Inter 1st Year Result,AP Read more

Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more

Chhattisgarh Board Exam Results 2025, Chhattisgarh Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Chhattisgarh Board Exam Results Chhattisgarh Board Exam Results 2025, CGBSE 10th Result 2025, CGBSE 12th Voc Result 2025, CGBSE 12th Read more

Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links