UP Police SI Confidential ASI Clerk Accounts Recruitment 2026 Apply Online Last Date | Vacancy, Notification PDF

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने up police si confidential asi clerk accounts recruitment 2026 apply online last date 19 जनवरी 2026 रखते हुए up police si confidential asi clerk accounts notification 2026 pdf download उपलब्ध करा दिया है। दोस्तो आज फिर से हम एक नई भर्ती की जानकारी लेकर आए है जो ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से जारी कर दिया गया है इसलिए आप इस नौकरी का फॉर्म जरूर भरे।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

तो दोस्तो यूपी पुलिस दरोगा भर्ती से जुड़ी कुल अनुदेश हम आपको इस लेख में बताने वाले है तो आप इस लेख को नीचे तक पढ़ना होगा।
up police si confidential asi clerk accounts eligibility criteria 2026 और up police si confidential asi clerk accounts vacancy details 2026 category wise जैसी डिटेल्स को ध्यान से देखें।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती से संबंधित कुल जानकारी हमने इस लेख में बताई हैं कि इस नौकरी में आवेदन का तरीका क्या होगा, और इस नौकरी में किस विधि से फॉर्म का आवेदन करना होगा और इस भर्ती में कितने रिक्त पद के लिए भर्ती को जारी किया है तथा इस भर्ती में किस वर्ग के छात्र छात्राएं फॉर्म भर सकते है।

और साथ में इस भर्ती में कुल उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है, तो दोस्त इस पोस्ट में हमने कुल जानकारी बताई है इसलिए आपको इस भर्ती के विज्ञप्ति को पूरा पढ़ना होगा, तभी आप इस भर्ती में बिना कोई गलती किए आवेदन कर सकते है।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 आवेदन तिथि

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से प्रारंभ कर दी गई है, और इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 तक भरे जायेंगे।

सभी छात्र छात्रा को अंतिम तिथि से पहले ही up police si confidential asi clerk accounts recruitment 2026 apply online last date का ध्यान रखते हुए यूपी पुलिस दरोगा भर्ती का फॉर्म भरना होगा।

अगर कोई भी आवेदन कर्ता साथी अंतिम तिथि के बाद फॉर्म को भरेगा, तो उसके फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा। फॉर्म करेक्शन विंडो भी जनवरी के लास्ट वीक में खुल सकती है, इसलिए अपडेट्स चेक करते रहें।

See also  How to Change Photo in Voter ID Card Online 2026 | ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 आयु सीमा

up police si confidential asi clerk accounts eligibility criteria 2026 के अनुसार यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखा गया है:-

यूपी पुलिस दरोगा पदों पर युवा अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है (1 जुलाई 2026 को आधार मानकर)।

आरक्षित वर्गों को आयु में छूट:

  • OBC: 3 वर्ष
  • SC/ST: 5 वर्ष
  • Ex-Servicemen: सेवा अवधि + 3 वर्ष
  • अन्य छूट ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 शैक्षणिक योग्यता

भौगोलिक संदर्भ

up police si confidential asi clerk accounts eligibility criteria 2026 के अनुसार यूपी पुलिस दरोगा पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है।

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास।
  • ASI Clerk के लिए हिंदी टाइपिंग 25 WPM और इंग्लिश 30 WPM।
  • ASI Accounts के लिए अकाउंटिंग/कॉमर्स बैकग्राउंड प्रेफर्ड।
  • SI Confidential के लिए कंप्यूटर नॉलेज और शॉर्टहैंड जरूरी।

अतिरिक्त योग्यता जैसे CCC, O-Level या टाइपिंग सर्टिफिकेट होने पर फायदा मिलेगा।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 कुल पद

up police si confidential asi clerk accounts vacancy details 2026 category wise के अनुसार यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के विज्ञप्ति को जारी किया गया है जिसमें यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए कुल 537 पदों पर भर्ती को जारी किया गया है।

पदों का ब्रेकडाउन (संभावित):

  • SI Confidential: 150+ पद
  • ASI Clerk: 250+ पद
  • ASI Accounts: 137 पद

कैटेगरी वाइज डिटेल्स ऑफिशियल PDF में चेक करें।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 आवेदन शुल्क

up police si confidential asi clerk accounts application fee 2026 इस प्रकार रखा गया है:-

  • जनरल (UR), ओबीसी, EWS के लिए ₹500 रखा गया है।
  • SC, ST एवं पीएच और महिला वर्गो के लिए आवेदन ₹400 रखा गया है।
See also  Ultimate Guide to Income Tax Return Filing for 2026: Everything You Need to Know

पेमेंट ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से करना होगा।

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर Click करके up police si confidential asi clerk accounts notification 2026 pdf download करे।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 वेतन

up police si confidential asi clerk accounts salary 2026 में उम्मीदवार को वेतन दिया जायेगा जो इस प्रकार है:-

यूपी पुलिस दरोगा पदों पर वेतनमान लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 हर महीना तक तय किया गया है।

इन-हैंड सैलरी शुरुआत में ₹45,000 से ₹55,000 तक (DA, HRA, अन्य भत्ते सहित) होगी। 7th Pay Commission के अनुसार अन्य बेनिफिट्स जैसे मेडिकल, पेंशन आदि मिलेंगे।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 चयन प्रक्रिया

up police si confidential asi clerk accounts selection process 2026 के अनुसार यूपी पुलिस दरोगा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन निम्न स्टेजेस में होगा:

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) – 400 मार्क्स
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (क्लर्क के लिए)
  4. शॉर्टहैंड टेस्ट (कॉन्फिडेंशियल के लिए)
  5. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  6. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) – यदि लागू
  7. मेडिकल एग्जामिनेशन

फाइनल मेरिट लिखित + स्किल टेस्ट पर बनेगी।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

up police si confidential asi clerk accounts syllabus 2026 pdf download में मुख्य टॉपिक्स:

  • जनरल हिंदी
  • जनरल नॉलेज
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी
  • रीजनिंग
  • बेसिक लॉ & कॉन्स्टिट्यूशन
  • कंप्यूटर नॉलेज (क्लर्क/अकाउंट्स के लिए ज्यादा वेटेज)

एग्जाम पैटर्न: 400 मार्क्स, 2 घंटे, नेगेटिव मार्किंग 0.5।

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 आवेदन प्रक्रिया

up police si confidential asi clerk accounts selection process 2026 के साथ यूपी पुलिस दरोगा भर्ती में आवेदन के लिए निम्न नियमों का पालन करना होगा :-

  • यूपी पुलिस दरोगा भर्ती का आवेदन ONLINE माध्यम से करना होगा।
  • सर्वप्रथम आपको uppbpb.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट के पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई के ऑप्शन पर चयन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी विकल्पों में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद कुल दस्तावेज (10th, ग्रेजुएशन मार्कशीट, फोटो, सिग्नेचर) अपलोड करना है फिर फीस पेमेंट करें और सबमिट करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास रखना होगा।
See also  UGC NET Result Answer Key 2026 : UGC NET Exam 2026 का Result जारी तुरंत यहां से चेक करें

Apply Link

Join Group Click Here
Apply Link Click Here 
Official Notification Click Here 
Official WebsiteClick Here

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 About FAQs

Q.1 up police si confidential asi clerk accounts exam date 2026 कब होगी?
Ans. यूपी पुलिस दरोगा पद पर भर्ती का आवेदन 20 दिसंबर 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है। एग्जाम मार्च-अप्रैल 2026 में संभावित।

Q.2 up police si confidential asi clerk accounts recruitment 2026 apply online last date क्या है?
Ans. यूपी पुलिस दरोगा भर्ती में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम दिनांक 19 जनवरी 2026 तक रखी गई है।

Q.3 up police si confidential asi clerk accounts salary 2026 कितनी मिलती है।
Ans. यूपी पुलिस दरोगा भर्ती में वेतन ₹35,400 से ₹1,12,400 रुपए हर महीने तक रखी गई है।

Q.4 up police si confidential asi clerk accounts syllabus 2026 pdf download कहाँ से करें?
Ans. यूपी पुलिस दरोगा भर्ती से संबंधित सभी जानकारी उपर बताई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सिलेबस उपलब्ध है।

Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now