Instant Personal Loan: Quick Cash Solutions | True Balance

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Instant Personal Loan: Quick Cash Solutions | True Balance, Mobile Recharge, Bill Payments,  ट्रू बैलेंस लोन ऐप ( True Balance Loan App) से इंस्टेंट लोन लेने के बहुत सारे आर्टिकल गूगल पर आपको मिल जाएंगे जहां आपको लोन अप्लाई करने का तरीका व इसकी कुछ सामान्य जानकारी दी गई है। किसी भी लोन ऐप के केवल पॉजिटिव पक्ष को ध्यान में रखकर उस ऐप से लोन अप्लाई करने का तरीका बिल्कुल सही नहीं है। यहां इस आर्टिकल में हम आपको ट्रू बैलेंस लोन ऐप रिव्यू देने जा रहे हैं, जिसमें इसकी बेसिक जानकारी के साथ-साथ इसके सभी सकारात्मक वह नकारात्मक बातों को भी शामिल किया गया है।

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

True Balance Loan App क्या है?

ट्रू बैलेंस लोन ऐप फाइनेंश की फैसिलिटी प्रोवाइड कराने वाला एक लोन ऐप है। इस लोन से ऐप अपने जरूरत को पूरा करने के लिए छोटे अमाउंट 5000 रुपये से लेकर के बड़े अमाउंट 125000 रुपये तक लोन ले सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की हेल्प से मोबाइल का रिचार्ज, गैस की बुकिंग,वाटर बिल  भरने की फैसिलिटी के साथ-साथ ईएमआई भरने की फैसिलिटी भी अवेलेबल है।

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

एप्लिकेशन का नाम ट्रू बैलेंसTrue Balance Loan App ट्रू बैलेंस
कंपनी का नाम बैलेंसहीरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
कैटिगरीपर्सनल लोन
उपलब्धताप्ले स्टोर
कुल डाउनलोड5 करोड़ से अधिक
रेटिंग4.4 (प्ले स्टोर)
कब लांच हुआ?2017  
डाउनलोड साइज23 एमबी
किस देश में सेवाएं देता है?भारत

ट्रू बैलन्स लोन ऐप की सामान्य जानकारी

True Balance Loan App से लोन कैसे लें?

True Balance Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी है की आप सबसे पहले ये जान लें की ट्रू बैलेंस ऐप से लोन क्यों ले? इंडिया में सकड़ों बैंक होते हुए भी लोग इन्स्टेन्ट लोन ऐप से लोन इसलिए लेते हैं क्योंकि यहाँ उन्हें बहुत काम डॉक्युमेंट्स देने पड़ते हैं और की बार तो केवल केवाईसी पर ही लोन मिल जाता है। और ये लोन बस कुछ मिनट के अंदर ही मिल जाता है। जबकि बैंक से लोन लेने के लिए कई सारे डॉक्युमेंट्स तो देने ही पड़ते है साथ ही लोन अप्रूव होने में भी कई दिनों का समय लग जाता है।

भारत में अपनी फाइनेंशियल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 67% लोग लोन लेते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले 60% लोग अपने जीवन मे कभी न कभी जरूर लोन लिया है। लोन अपने पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिया जाता है।

भारत मे 10 परसेंट लोग लोन नही ले पाते है, कारण है उनके पास कुछ प्रॉपर्टी बैंक में गिरवी रखने के लिए उपलब्ध नही है, और 4 परसेंट लोग ऐसे है जो बैंक में मांगे डॉक्यूमेंट को देने से घबराते हैं। 2 परसेंट लोग पर्सनल आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए छोटे अमाउंट लोन के तौर पर नही ले पाते है, कारण है उनको यह भय रहता है कि बैंक उनको लोन देगा कि नही।

ऐसे लोगो के लिए ट्रू बैलेंस के द्वारा दिया जाने वाला इन्स्टेन्ट लोन सबसे अच्छा विकल्प है। न बैंक जाने की आवश्यकता और न ही ज्यादा इंटरेस्ट रेट, और लोन लेने का सारा प्रोसेस पेपरलेस है।

True Balance

True Balance Loan App रिव्यू (True Balance Loan App Review in Hindi)

लोन की राशिरु 5000 – 125000रु
लोन का प्रकारकैश लोन , लेवल अप लोन
रीपेमेंट का समय3 महीने से लेकर 1 साल तक
ब्याज दर2.4 प्रतिशत प्रति माह से प्रारंभ APR : 28.8%-42%
प्रोसेसिंग फीसन्यूमतन 0%अधिकतम 15%
लोन डिसबर्समेंट का समय5 मिनट
 आय न्यूनतम 15000 रुपये
आरबीआई रजिस्टर्ड?हाँ(एनबीएफसी के रूप में)
लोन पार्टनर्सTrue Credits Private Limited   Grow Money Capital Private Limited   InCred Financial Services Limited   ●       Muthoot Finance Limited   Vivriti Capital Limited   Northern ARC    
आवेदन प्रक्रियापूरी तरह से ऑनलाइन

Quick Review Of True Balance Loan App in Hindi

See also  Rajasthan Pension Verification SSP RAJSSP Mobile APP Download Here

True Balance Loan App की पब्लिक रेटिंग और रिव्यूज

True Balance Loan App एक ऑथेंटिक ऐप है। इसमें कोई दो राय नही है।ऐसा मैं नही ऐसा इस ऐप को मिले पब्लिक रेटिंग और रिव्यू के बेस्ड पर कह रहा हूँ।  ट्रू बैलेंस लोन ऐप की रेटिंग  गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग है। इस लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर से 50 मिलयन लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 17 लाख रिव्यू मिले है। जिनमे से 70 परसेंट लोगों ने 5 स्टार की रेटिंग दी है।10 परसेंट लोगो ने 4 स्टार की रेटिंग दी है। 7 परसेंट लोगो ने 3 स्टार की रेटिंग दी है। 4 परसेंट लोगो ने 2 स्टार की रेटिंग दी है। 9 परसेंट लोगो ने 1 स्टार की रेटिंग दी है।

True Balance Loan App पर्सनल लोन की कुछ नेगेटिव बातें

  • ट्रू बैलेंस लोन ऐप का इंटरेस्ट रेट ईयरली 28.8 परसेंट है। मंथली इंटरेस्ट रेट 2.4 परसेंट है।मुथु कुमार नाम के एक कस्टमर ने ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लिया है। उनका ट्रू बैलेंस लोन ऐप आईडी 57410626 है। वह गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के रिव्यू के बारे में लिखते है कि यह ऐप सालाना 48% इंटरेस्ट रेट लेता है। यह लोन ऐप बेकार है।
  • ट्रू बैलेंस लोन ऐप का प्रोसेसिंग फीस 0 परसेंट से लेकर के 15% के बीच मे है। यह प्रोसेसिंग फीस आपके लोन अमाउंट पर डिसाइड की जाएगी कि प्रोसेसिंग शुल्क कितना परसेंट लगेगा। किशोर नायडू जिन्होंने 42000 रुपये का लोन अप्रूव हुआ। लेकिन उनके बैंक एकाउंट में 38000 रुपये ही ट्रांसफर हुए कारण यह है कि उनसे 14.3 परसेंट के प्रोसेसिंग शुल्क के आधार पर 6000 रुपये कुल लोन अमाउंट से काट लिया गया।

True Balance Loan App की पॉजिटिव बातें

  • ट्रू बैलेंस लोन ऐप का कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है। कस्टमर सपोर्ट 24×7 अवेलेबल रहता है। आपके लिए कोई भी क्वेरी हो लोन लेने से संबंधित या लोन को क्लोज करने के लिए तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से अपनी क्वेरी को रिजॉल्व कर सकते हैं।
  • ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने का एक बड़ा फायदा यह मिलता है कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है। जिससे आप इस ऐप की हेल्प से लंबा अमाउंट पा सकते हैं। मोहम्मद अब्दुल मजीद नाम का एक कस्टमर  ट्रू बैलेंस लोन एप के क्रेडिट स्कोर पर फाइव स्टार की रेटिंग देते हुए लिखता हैं कि मेरा क्रेडिट स्कोर बहुत ही कम था लेकिन तब भी मेरा लोन का अमाउंट अप्रूव हो गया।
  • ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए आपको अपने प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट को फुलफिल करना रहता है। उसके बाद लोन का अमाउंट सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • ट्रू बैलेंस से अप्रूव हुई लोन का अमाउंट का रीपेमेंट करने के लिए आपको न्यूनतम 3 महीने से लेकर के अधिकतम 12 महीने तक मिलते हैं। इस 12 महीने के समय में आप आराम से ब्याज सहित लोन का अमाउंट रिटर्न कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको कस्टमर केयर की तरफ से परेशान नहीं किया जाएगा बार-बार फोन या मैसेज करके।
See also  DSSSB Security Attendant Recruitment 2026: डीएसएसएसबी ने अटेंडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

True Balance Loan App Real है या Fake?

ट्रू बैलेंस लोन ऐप एक रियल ऐप है। रियल ऐप इसलिए है क्योंकि गूगल की प्ले स्टोर से इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक कस्टमर ने डाउनलोड किया है। और इस ऐप को पांच में से 4.4 की रेटिंग मिली है। इस ऐप को 17 लाख रिव्यू मिले हैं। इन 17 लाख रिव्यू में से अधिकतर रिव्यू ट्रू बैलेंस लोन एप रियल है या फेक के बारे में है तो लगभग 98 परसेंट लोन लेने वाले कस्टमर इस ऐप के बारे में लिखते हैं यह एप सबसे अच्छा विकल्प है जो व्यक्ति घर बैठे लोन लेना चाहते हैं वह भी बिना किसी कागजी कार्रवाई के।

True Balance Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता व शर्तें

  • True Balance Loan App से इस व्यक्ति को लोन मिलता है जो इंडियन सिविलियन है।
  • उसी व्यक्ति की लोन का अमाउंट अप्रूव होगा। जिसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होगी। यदि उम्र 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से ज्यादा है। तब आपका लोन आवेदन फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इसके अलावा मंथली इनकम न्यूनतम 15000 रुपए होनी चाहिए यदि आपकी मंथली इनकम इससे कम है तब आपको लोन नहीं मिलेगा।
  •  ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने के लिए वही व्यक्ति एलिजिबल है। जिसका बैंक का सिबिल स्कोर 700+ है।
उम्र 18- 45 वर्ष
रोजगार के प्रकार:गवर्नमेंट एम्प्लॉई या प्राइवेट एम्प्लॉई
आवश्यक सिबिल/क्रेडिट स्कोर  Minimun CIBIL: 600Minimum Experian : 700
आय15000 रुपये प्रति माह

True Balance लोन ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी 12 अंकों वाला आधार कार्ड
  • भारतीय आयकर द्वारा जारी पैन कार्ड
  • प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक में से जिस भी बैंक में आपका बैंक अकाउंट हो। उस बैंक अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंट
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

True Balance इंस्टेंट पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट व अन्य चार्ज

ट्रू बैलेंस लोन एप का इंटरेस्ट रेट सालाना 28.8% है। और मंथली इंटरेस्ट रेट 2.4% है। ध्यान देने वाली बात यह है की मंथली इंटरेस्ट रेट आरबीआई के रेपो रेट को बढ़ाने पर बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा आपसे 0% से लेकर के 15% तक का प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है। यह प्रोसेसिंग फीस आपके लोन अमाउंट पर डिपेंड करता है। जितना बड़ा आपका लोन अमाउंट होगा उतना ही ज्यादा प्रोसेसिंग फीस लगेगा। जैसे की आपका लोन का अमाउंट ₹20000 तक अप्रूव हुआ है तो उस पर 10 परसेंट तक का प्रोसेसिंग फीस लिया जाएगा।

See also  NPCIL Apprentice Recruitment 2026: Apply Online Form 2026

True Balance पर्सनल लोन कैसे अप्लाइ करें?

  • ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करना है।
  • जब एप्लिकेशन इंस्टाल हो जाये तब अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी जैसे नाम और जन्मतिथि आदि को भरना है।
  • पर्सनल जानकारी फिलअप करने के बाद सेंड ओटीपी के विकल्प क्लिक करना है।
  • अब आपके स्मार्टफोन में जो ओटीपी का मैसेज आया है उसे ओटीपी बॉक्स में फिलअप करके वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • वेरिफाई होने के बाद  ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन ऐप के डायरेक्ट होमपेज पर आ जाओगे।
  • होम पेज पर आने के बाद अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपना पर्सनल डिटेल,एजुकेशन डिटेल्स,एड्रेस डिटेल्स और बैंक डिटेल को फिलअप करना है।
  • उसके बाद मांगे आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
  • फिर अमाउंट को चूज करना है।
  • उसके बाद भरे गए एप्लिकेशन का रिव्यू करना है।
  • रिव्यू करने के बाद एप्लिकेशन को सब्मिट कर देना है।
  • सब्मिट किये गए डॉक्यूमेंट में सारी जानकारी सही रहती है तो एक घण्टे के अंदर लोन का अमाउंट प्रोसेसिंग फीस को काट करके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ट्रू बैलेंस लोन ऐप कस्टमर केयर नंबर व संपर्क संबंधित अन्य जानकारी

कस्टमर केयर नंबरईमेल: cs@balancehero.comसंपर्क नंबर: 0120-4001028
सोशल मीडिया उपस्थितिLinkedIn, Instagram, X (Twitter), Youtube, Facebook
पंजीकृत पता (भारत)हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन 5वीं मंजिल, सेक्टर – 29 गुड़गांव, हरियाणा, भारत-122002।
ऐप/कंपनी का मालिकCheolwon Lee

True Balance customer care Details

ट्रू बैलेंस लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें?

इस ऐप को आप सीधे गूगल प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download True Balance Loan App

ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेना चाहिए या नहीं?

ऊपर आपने ‘ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन कैसे लें’ और इसकी रिव्यू को विस्तार से जाना। मेरे नजर जब तक आपको बहुत वास्तव में पैसे की जरूरत न हो, आप यहाँ से लोन लेने से बचने का प्रयास करें क्योंकि यहाँ interest rate और processing fees के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के charges भी अनावश्यक रूप से लगाए जाते हैं। अगर आपको इसे रेटिंग देना हो या इस ऐप से कोई शिकायत हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने के लिए एज लिमिट क्या है?

ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने के लिए एज लिमिट न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर के अधिकतम 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

क्या ट्रू बैलेंस लोन ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड है?

 ट्रू बैलेंस लोन एप एक गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी के रूप में आरबीआई के पास रजिस्टर है।

 ट्रू बैलेंस से अधिकतम कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

ट्रू बैलेंस से अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपये तक पर्सनल लोन मिलता है।

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन ऐप से कौन लोन ले सकता है?

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन के लिए वही व्यक्ति एलिजिबल है जो भारत का नागरिक हो।

लोन प्रोसेसिंग टाइम क्या है?

ट्रू बैलेंस लोन का प्रोसेसिंग टाइम 5 मिनट है और रिचार्ज लोन प्रोसेसिंग टाइम 24 घण्टा है।

क्या ट्रू बैलेंस से लोन लेना सेफ है?

ट्रू बैलेंस लोन लेना सेफ है क्योंकि इसका कस्टमर रिव्यू पॉजिटिव होने के साथ आरबीआई के पास रजिस्टर है और 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now