Rajasthan ANM Admission Form 2026

अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करें, If you can't find the information you're looking for, please use the search box provided.

Rajasthan ANM Admission Form 2026 राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एडमिशन फॉर्म जारी, संपूर्ण जानकारी देखें राजस्थान एएनएम प्रवेश पाठ्यक्रम 2026 के लिए आवेदन करने की आधिकारिक अधिसूचना राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार राजस्थान ANM महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नर्सिंग कोर्स एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं राजस्थान एएनएम प्रवेश पाठ्यक्रम 2026 हेतु अभ्यर्थी 15 जुलाई से 30 जुलाई 2026 को शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं राजस्थान एएनएम प्रवेश संबंधी जानकारी जैसे – आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी नीचे दी गई है  

All University & Board Exam Results 2026 Available Here

Rajasthan ANM Admission 2026 Overview 

Department Department Of Medical, Health And Family Welfare 
Course Rajasthan ANM 2026
Session Time2026-26
Course Duration 2 Year (+6 Month Internship)
Apply Mode TypeOnline
CategoryANM Admission Form
Official Websiterajswasthya.rajasthan.gov.in
More Update Checkmyserviceworld.com

Rajasthan ANM Admission Form 2026 2026 लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan ANM Admission फॉर्म 2026 आधिकारिक अधिसूचना जारी, राजस्थान एएनएम प्रवेश फॉर्म अभी शुरू, राजस्थान एएनएम प्रवेश 2026-26, राजस्थान एएनएम प्रवेश योग्यता, फॉर्म शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें, आवेदन पत्र लिंक, पात्रता, मेरिट सूची सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट @rajswasthya.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, एएनएम ऐडमिशन नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक नीचे उपलब्ध है, आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थी एएनएम ऐडमिशन फॉर्म हेतु आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में संपूर्ण जानकारी अवश्य चेक करें उसके बाद ही आवेदन करें

The gift of today's dreams(आज के सपनों का उपहार)

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान जयपुर के राजस्थान एएनएम फॉर्म 2026 शुरू कर दिए गए हैं। जो भी विद्यार्थी राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान ANM एडमिशन फॉर्म की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2026 तक रखी गई है, अभ्यर्थी 30 जुलाई 2026 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

See also  RSMSSB VDO Result 2026 लेटेस्ट अपडेट : राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट – इस दिन होगा जारी ! इतनी रहेगी कट ऑफ?

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

Notification Release Date09 July 2026
Rajasthan ANM Admission Online Form Start15 July 2026
Form Last Date30 July 2026
Rajasthan ANM Merit Lists 2026Update Soon.

Age Limit Details (आयु सीमा)

Rajasthan ANM Admission एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 34 वर्ष रखी गई है जिसमें अभ्यार्थियों की आयु की गणना 31 दिसंबर 2026 को आधार मानकर होगी इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी की उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी

Minimum Age = 17 Years
Maximum Age = 34 Years
Age Calculation = 31 December 2026

Application Form Fee (आवेदन शुल्क)

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कैटेगरी के आधार पर एप्लीकेशन फॉर ऑफिस निर्धारित की गई है जो कुछ इस प्रकार है आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्टल आर्डर के माध्यम से ऑफलाइन करना होगा अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें सीधा लिंक नीचे उपलब्ध है

  • General/OBC/ EWS = 20/-
  • SC/ ST = 0/-
  • Payment Mode = Offline

Rajasthan ANM Admission Govt and Private College Fess

सामान्यतः राजस्थान एएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस ₹10,000 से ₹30,000 प्रति वर्ष तक होती है, जो की काफी सस्ती है। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान एएनएम प्राइवेट कॉलेजों में ANM कोर्स की फीस ₹30,000 से ₹80,000 प्रति वर्ष तक या इससे अधिक हो सकती है

Rajasthan ANM Admission Education Qualification For ANM Admission 2026

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता 10+2 होनी चाहिए
  • राजस्थान एएनएम कोर्स की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि आईएनसी के नए सिलेबस (छठा संस्करण 2012) के अनुसार 2 वर्ष (18 महीने + 6 महीने) इंटर्नशिप होगी प्रशिक्षण सत्र आरंभ होने की संभावित महीना जनवरी 2026 है
See also  Rajasthan Govt College Admission Merit List 2026 जारी, यहां से देखें

Rajasthan ANM Admission Required Documents For ANM Admission

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय और दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी के पास यह मूल दस्तावेज होना अनिवार्य है

  1. 12वीं की अंकतालिका
  2. पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर
  3. मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि 12वीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
  4. आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड की प्रति

Rajasthan ANM Admission Rajasthan 2026 Seats Details

Name Of CollegeDistrict NameTotal Seats
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीअजमेर60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीभीलवाड़ा45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीटोंक45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीनागौर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीबीकानेर60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीचूरू45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीगंगानगर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीहनुमानगढ़45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीभरतपुर60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीधौलपुर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीकरौली45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीसवाई माधोपुर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीजयपुर60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीअलवर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीदौसा45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीसीकर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीझुंझुनू45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीकोटा60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीबूंदी45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीबारां45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीझालावाड़45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीउदयपुर60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीबांसवाड़ा45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीचित्तौड़गढ़45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीराजसमंद45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडूंगरपुर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीजोधपुर60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीबाड़मेर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीजैसलमेर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीसिरोही45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीजालौर45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीपाली45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीप्रतापगढ़45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीकेकड़ी60
Total1650 सीट

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Rajasthan ANM Admission फॉर्म 2026 हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों क्या चाहिए राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है चयन जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग द्वारा होगा राजस्थान एएनएम कोर्स 2026 प्रशिक्षण कोर्स संभव होता है जनवरी 2026 में आरंभ होगा विस्तृत जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट को विकसित करते रहे जिसका सीधा लिंक नीचे उपलब्ध है 

See also  Services Sarkari Yojana Information in Hindi | PM Modi Yojana | Yojana Portal | PM Yojana Adda | सरकारी योजना | Govt. Scheme

Rajasthan ANM Admission फॉर्म आवेदन प्रक्रिया ?

  • उम्मीदवार को Department Of Medical, Health and Family Welfare की ऑफिशल वेबसाइट rajswasthya.rajasthan.gov.in ओपन करना होगा
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट क्षेत्र में जाकर Rajasthan ANM Application Form Download करना होगा
  • सभी जानकारियां अध्ययन करने के बाद आवेदक को अधिसूचना में उपलब्ध आवेदन पत्र को A-4 साइज के उच्च गुणवत्ता के कागज पर प्रिंट करना है
  • आवेदन पत्र में पूछे गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है
  • उसके बाद आवेदन पत्र मे निर्देशित जगह पर हस्ताक्षर करे एवं फोटो चिपकाए
  • आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करें फिर आपको आवेदन पत्र को लिफाफे में डालकर चिपकाए
  • आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिश: से भिजवाई जा सकती है निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा तथा वे स्वतः ही अस्वीकार माने जाएगी
  • ध्यान रहे आवेदन पत्र निर्धारित तिथि से पूर्व कार्यालय पहुंच जाना चाहिए
  • ऑफलाइन आवेदन पत्र 30.07.2026 से अंतिम तिथि 30.07.2026 (शाम 6.00 बजे) तक भरे जा सकते हैं

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

GNM Notification And Application Form LinkClick Here
कोर्स से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहलेLive Update
Join WhatsApp Group Join Now
Official Website ANM
Latest Updates
Rajasthan CHO Exam Date 2026: सीएचओ नई एग्जाम डेट नोटिस जारी

Rajasthan CHO Exam Date: राजस्थान में साल 2026 में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए परीक्षा 2 जून से 13 Read more

Rajasthan CHO Admit Card 2026 राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan CHO Admit Card 2026: राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2026 को जारी किया गया है।राजस्थान सीएचओ भर्ती के Read more

Gargi Puraskar Yojana 2026: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार 10वीं पास को ₹3000 और 12वीं पास को ₹5000 देगी, आवेदन शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2026: राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक Read more

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल जानें

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Instagram Group Join Now