Google Hindi Input Tool Free Download Offline Installer 2025 (हिंदी Typing के लिए)

अगर आप Google Hindi Input Tool Free Download करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पेज पर आए हैं। इस पोस्ट में मैं आप को Google Hindi Input Tool Download Link Provide करने वाला हूँ।

अगर आप भी हिंदी में ब्लॉग्गिंग करते हैं या फिर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी Typing करना चाहते हैं तो उसके लिए Google Hindi Input Tool एक बहुत ही अच्छा Application है। वैसे तो आप Google Hindi Input Tool को मोबाइल में या फिर Chrome Extension की मदत से अपने Browser में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन तब यह Offline काम नहीं करेगा।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप वैसे हिंदी में Typing करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हिंदी Typing सीखना पड़ेगा, तभी आप हिंदी में अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Typing कर पाएंगे। लेकिन हिंदी टाइपिंग सीखने में आपका काफी टाइम चला जायेगा। Google Hindi Input Tool में आप Hinglish में टाइपिंग कर सकते हैं जो हिंदी Font में दिखेगा।

काफी सारे हिन्दीभाषी लोगों को तो Google Hindi Input Tool के बारे में पता ही होगा, वैसे आप Google Hindi Input Tool से भारत के दूसरी भाषाओँ में भी टाइपिंग कर सकते हैं। हिंदी ब्लॉगर या फिर जो लोग India के दूसरी भाषाओँ में ब्लॉग्गिंग करते हैं उनके लिए Google Hindi Input Tool एक बहुत ही अच्छा Application है।

Google Hindi Input Tool Free Download For Windows

चलिए हम आपको बताते हैं की Google Hindi Input Tool को आप अपने Windows कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं और कैसे आप बिना इंटरनेट के यानि की Offline भी Google Hindi Input Tool के माध्यम से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओं में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं।

See also  Best Free Web Hosting Services In Hindi 2025 (सबसे अच्छी फ्री वर्डप्रेस वेब होस्टिंग)

Google ने अपनी वेबसाइट से बहुत पहले ही Google Input Tool को Remove कर दिया है लेकिन मेरे पास इसका Download पड़ा हुवा था, जो अभी तक बिलकुल सही काम कर रहा है, तो मैंने सोचा की इसको आपके साथ भी शेयर करता हूँ ताकि आप अपने कंप्यूटर में भी आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकें।

File NameHindi Google Input Tool
Size10 MB
For DevicesWindows Computer/Laptop
Download LinkDownload Here

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Google Hindi Input Tool Free Download कर सकते हैं और फिर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Offline हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। Google Hindi Input Tool Free Download Link पर क्लिक करने के बाद, Google Hindi Input Tool को इनस्टॉल करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Download Link पर क्लिक करने के बाद Google Drive खुल जायेगा, वहां से ZIP File डाउनलोड कर लें।
  • ZIP File को एक्सट्रेक्ट करने पर आपको 2 Software देखने को मिलेंगे।
  • पहले आप 1st वाले सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करें।
  • फिर आप 2nd वाला सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल कर लें।

दोनों ही सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद, आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को restart कर लें। अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी Offline Hinglish से Hindi Typing कर पाएंगे।

Google Hindi Input Tool को Chrome Browser में कैसे Use करें?

अगर आप Chrome Browser में Google Hindi Input Tool का उपयोग करना चाहते हैं तो उसे आप Online, Chrome Extension को इनस्टॉल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Hindi Input Tool Chrome Extension इनस्टॉल करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें और फिर वहीँ से इसे Chrome Browser में इनस्टॉल कर लें।

See also  AU Bank Credit Card Open AU Small Bank Credit Card Offers

और अगर आप अपने मोबाइल में Google Hindi Input Tool का उपयोग करना चाहते हैं तो “Play Store” से “Google Hindi Input Tool” को अपने Andriod Phone में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion – Google Hindi Input Tool Free Download

हमें उम्मीद है की आपको Google Hindi Input Tool डाउनलोड करने को मिल गया होगा। इस Tool की मदत से आप अपने Windows कंप्यूटर या लैपटॉप से अब Offline भी हिंदी में बड़ी ही आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। Hindi Bloggers के लिए तो यह Tool बहुत ही उपयोगी है, इससे आपकी हिंदी टाइपिंग काफी आसान हो जाती है।

अब आप बताएं की आप हिंदी टाइपिंग के लिए कौन सा Tool इस्तेमाल करते हैं और अगर आपको Google Hindi Input Tool Free Download और इनस्टॉल करने में कोई परेशानी आए तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, हम आपकी जल्द से जल्द मदत करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Latest Updates
Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

Assam Board Exam Results 2025, Assam Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links Assam  SSC Results 2025,Assam  Inter Results,Assam  Inter 1st Year Result,AP Read more

Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Bihar Board Exam Results 2025, Bihar Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Linksबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025,Bihar Board 10th Result Read more

Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links

 Goa Board Exam Results 2025, Goa Board Exam 10th,12th Results 2025 Download Links